Overview: राघव जुयाल ने क्यों मारा था साक्षी मलिक को थप्पड़?
राघव जुयाल और साक्षी मलिक, दोनों ही सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। इस वीडियो में दोनों को एक-दूसरे के साथ हाथापाई और बहस करते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी ड्रामा मचा।
Why did Raghav Juyal slap Sakshi Malik: मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर राघव जुयाल और ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ गाने से लाइमलाइट में आईं साक्षी मलिक, दोनों ही सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो की वजह से चर्चा में हैं। इस वीडियो में दोनों को एक-दूसरे के साथ हाथापाई और बहस करते हुए दिखाया गया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर काफी ड्रामा मचा। वायरल वीडियो में राघव एक्ट्रेस साक्षी को थप्पड़ मारते हुए भी दिख रहे थे। वीडियो वायरल होते ही फैंस राघव को बुरी तरह ट्रोल करने लगे, लेकिन अब साक्षी ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच्चाई सबके सामने रखी है।
वीडियो में क्या था?
दरअसल, रेडिट पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें राघव जुयाल और साक्षी मलिक किसी बात को लेकर बहस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके साथ कुछ और लोग भी थे। बहस इतनी बढ़ गई कि वह हाथापाई में बदल गई। दोनों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी और इस बीच राघव ने साक्षी को एक थप्पड़ मार दिया। वीडियो यहीं खत्म हो जाता है। वीडियो के वायरल होने के बाद, लोगों ने राघव जुयाल को बहुत ज़्यादा ट्रोल किया। सभी लोग राघव की इस हरकत से नाराज थे।
साक्षी ने किया वीडियो का खुलासा
जब राघव को लगातार ट्रोल किया जा रहा था, तब साक्षी मलिक ने सामने आकर सच्चाई बताई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि यह वीडियो सही है, लेकिन ये कोई असली लड़ाई नहीं थी, बल्कि एक एक्टिंग रिहर्सल का पार्ट था। साक्षी ने लिखा, “दोस्तों, यह हमारे एक ड्रामा की स्क्रिप्ट की प्रैकेटिस थी। प्लीज आप लोग इसे सच मत समझना। हम बस अच्छे एक्टर बनने की प्रैक्टिस कर रहे थे।” साक्षी की सफाई के बाद, लोगों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने इस बात को समझा कि यह सिर्फ एक्टिंग का एक सीन था।
कौन हैं साक्षी और राघव?

साक्षी मलिक ने फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के मशहूर गाने ‘बॉम डिग्गी डिग्गी’ से काफी शोहरत हासिल की थी। इसके बाद, वह अरमान मलिक के गाने ‘वहं’, विशाल मिश्रा और श्रेया घोषाल के फेमस सॉन्ग ‘मुलाकात’ जैसे कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। 2023 में, उन्होंने फिल्म ‘ड्राई डे’ में भी काम किया था। फिल्म में उन्होंने ‘चुन्नी बाई’ का किरदार निभाया था। बता दें कि साक्षी के इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
इन फिल्मों में काम कर चुकी हैं साक्षी मलिक
वहीं, राघव जुयाल ने एक डांसर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। धीरे-धीरे वह एक सफल एक्टर बन गए। हाल ही में, उन्होंने फिल्म ‘किल’ में अपने खूंखार विलेन के किरदार से बहुत तारीफें बटोरीं। इस फिल्म में उनकी दमदार एक्टिंग ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक अच्छे डांसर नहीं, बल्कि एक उम्दा कलाकार भी हैं। वह सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में भी एक छोटे, लेकिन यादगार किरदार में नज़र आए थे।
