Farah Khan increases his salary

Summary: दिलीप की सैलरी बढ़ी, फराह खान के साथ कुकिंग व्लॉग्स से मिली नई सफलता

फराह खान के कुक दिलीप ने अपनी सैलरी बढ़ने का बड़ा खुलासा किया है। फराह खान के लोकप्रिय कुकिंग व्लॉग्स में दिलीप की खास मौजूदगी ने उन्हें सोशल मीडिया पर स्टार बना दिया है। व्लॉग्स के जरिए दिलीप की पहचान बढ़ी है, और अब उन्हें अच्छा खासा पैसा भी मिलने लगा है। फराह खान ने दिलीप की मेहनत की कद्र करते हुए दिवाली से पहले उनकी सैलरी बढ़ा दी है ताकि वह अपने परिवार के साथ त्योहार खुशी-खुशी मना सकें।

Dilip Salary Increase: इन दिनों फिल्म निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान लोकप्रिय कुकिंग वीडियो ब्लॉग को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। फराह खान अपने रसोइये दिलीप के साथ मिलकर कुकिंग वीडियो ब्लॉग बनाती हैं, जो लोगों को काफी पसंद आते हैं। दिलीप भी अब सोशल मीडिया पर एक चर्चित चेहरा बन चुके हैं। ऐसे में दिलीप ने अपनी सैलरी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अब अच्छा खासा पैसा मिल रहा है, जिससे वह बहुत खुश है।

YouTube video

दरअसल, हाल ही में फराह खान ने एक नया व्लॉग शेयर किया है, जिसमें एक्टर राघव जुयाल उनके घर लंच पर आए थे। व्लॉग की शुरुआत करते हुए दिलीप ने कहा, ‘हैलो दोस्तों, हमारे चैनल में आपका स्वागत है। हमारा शो बहुत अच्छा चल रहा है। मैम ने हमारा पगार भी बढ़ाया है, लेकिन आप लोग मैडम को बताना नहीं, क्योंकि मैं बहुत खुश हूँ। मैं और भी रोएगा तो और भी पगार बढ़ेगा।” जैसे ही फराह किचन में आती है, वह उदास चेहरा बनाता है। “दिलीप, तुम्हें क्या हुआ? तुम क्यों रो रहे हो?” दिलीप अपनी परेशानी का कारण बताते हुए जवाब देता है, “मैम, मेरी सैलरी बढ़ा दो।” फराह खान, परेशान होकर तुरंत जवाब देती हैं, “ओह, मैंने अभी तुम्हारी सैलरी बढ़ा दी! छोड़ो भी। इस आदमी की सैलरी कभी नहीं बढ़ती; यह आदमी कभी खुश नहीं रहता।”

दिलीप ने मुस्कुराते हुए कहा कि अब वह सिर्फ कुक नहीं, बल्कि एक स्टार कुक बन चुका है। दिलीप ने बताया कि पहले लोग उसे सिर्फ एक रसोइया के तौर पर जानते थे, लेकिन अब लोग उसे पहचानते हैं, सेल्फी मांगते हैं और सोशल मीडिया पर उसके वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं। फराह खान के व्लॉग्स में दिलीप की लगातार मौजूदगी ने उन्हें खास पहचान दिलाई है। दिलीप की सादगी, मज़ेदार बातों का अंदाज़ और साफ दिल से की गई बातचीत ने लोगों का दिल जीत लिया है।

फराह खान ने भी कहा कि दिलीप उनकी टीम का बहुत जरूरी हिस्सा है और वह उसकी मेहनत की कद्र करती हैं। इसलिए दिवाली से पहले उन्होंने दिलीप की सैलरी बढ़ा दी, ताकि वह अपने परिवार के साथ खुशी से त्योहार मना सके। व्लॉग में दिलीप काफी कॉन्फिडेंट नजर आया और मज़ाक में यह भी कह गया कि अब उसे भी “हीरो” जैसा ट्रीटमेंट मिल रहा है।

एक्टर राघव जुयाल एक मशहूर भारतीय डांसर, कोरियोग्राफर, अभिनेता और टेलीविजन होस्ट हैं। उन्हें लोग प्यार से “किंग ऑफ स्लो मोशन” भी कहते हैं, क्योंकि उन्होंने डांस की दुनिया में स्लो मोशन स्टाइल को बेहद खास अंदाज़ में पेश किया। उन्होंने कई रियलिटी शोज़ होस्ट किए और बॉलीवुड फिल्मों में भी अभिनय किया। राघव ने ‘एबीसीडी 2’, ‘नवाबज़ादे’, ‘बहुत हुआ सम्मान’ जैसी फिल्मों में काम किया है। अब राघव जुयाल फराह खान के घर लंच पर पहुंचे हैं।

फराह खान एक फिल्ममेकर, कोरियोग्राफर और टेलीविजन पर्सनैलिटी हैं जो अपने डांस नंबर्स और मैं हूँ ना और ओम शांति ओम जैसी हिट फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। फराह और दिलीप के कुकिंग व्लॉग्स पिछले कुछ साल में बहुत लोकप्रिय हुए हैं। इन व्लॉग्स में फराह और दिलीप मशहूर हस्तियों के घर जाकर लजीज खाना बनाते हैं और मजेदार बातचीत करते हैं। इसके अलावा हाल ही में फराह ने अपने कुक दिलीप के साथ एक ट्रैवल शो शुरू किया है, जो वह अपने यूट्यब चैनल पर शेयर करती हैं।फराह खान के चैनल पर 2.5 मिलियन सब्सक्राइबर हो गए हैं। व्लॉग्स ने दिलीप को रातों-रात सेंसेशन भी बना दिया है।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...