Summary: संजीव कुमार की भतीजी का खुलासा, बोली: शराब छोड़ने के बाद सबने एक्टर से दूरी बना ली
संजीव कुमार अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते थे, लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कई ऐसे पल आए जो बेहद दर्दनाक थे। हाल ही में उनकी भतीजी जिग्ना शाह ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि सर्जरी के बाद जब संजीव कुमार ने शराब छोड़ दी, तो उनके कई दोस्त उनसे दूरी बनाने लगे।
Jigna Shah on Sanjeev Kumar friends: बॉलीवुड के महान कलाकार संजीव कुमार अपनी सादगीभरी और दिल छू लेने वाली अदाकारी के लिए जाने जाते थे। बड़े पर्दे पर वह अपने किरदारों को इस तरह निभाते थे मानो वह वास्तव में वही व्यक्ति हों। लेकिन सिर्फ 47 साल की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अब उनके निधन के कई सालों बाद उनकी भतीजी जिग्ना शाह ने एक इंटरव्यू में ऐसे खुलासे किए हैं, जिन्हें सुनकर हर किसी का दिल दहल उठे। जिग्ना ने बताया कि कैसे संजीव कुमार के बुरे वक्त में उनके करीबी दोस्तों ने उनसे मुंह मोड़ लिया। यहां तक कि जब एक्टर ने अपनी सेहत के लिए शराब छोड़ने का फैसला किया, तो उनके कई दोस्त उनसे दूरी बनाने लगे। आइए जानते हैं, जिग्ना शाह ने अपने इस इंटरव्यू में क्या-क्या बातें बताईं।
डॉक्टर की सलाह पर छोड़ी थी शराब

जिग्ना शाह के मुताबिक, संजीव कुमार एक पारंपरिक गुजराती परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां नॉन-वेज खाना पसंद नहीं किया जाता था। लेकिन संजीव कुमार को नॉन-वेज और शराब दोनों का शौक था। इसी शौक के चलते उन्होंने पाली हिल में एक अलग बंगला खरीद लिया था ताकि वहां आराम से नॉन-वेज खाना बना सकें और एन्जॉय कर सकें।हालांकि, समय के साथ उनकी सेहत पर शराब का बुरा असर पड़ने लगा और उन्हें दिल की बीमारी ने घेर लिया। हालत बिगड़ने पर उनकी सर्जरी करनी पड़ी। इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें साफ हिदायत दी कि अगर वे अपनी जिंदगी बचाना चाहते हैं, तो शराब हमेशा के लिए छोड़नी होगी। संजीव कुमार ने डॉक्टर की बात मानकर शराब छोड़ने का फैसला किया, लेकिन इसके बाद उनके साथ जो हुआ, वह उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था।
शराब छोड़ते ही दूर हो गए दोस्त
जिग्ना शाह के मुताबिक, सर्जरी के बाद जब संजीव कुमार ने डॉक्टरों की सलाह पर शराब छोड़ने का फैसला किया, तो उनके सभी दोस्त उनसे दूरी बनाने लगे। उन्होंने बताया, “जो लोग हर शाम उनके साथ बैठकर शराब पीते थे, वही लोग सबसे पहले गायब हो गए। कोई भी उनकी खैर-खबर लेने नहीं आया।” इस बदलते व्यवहार ने एक्टर को गहराई से आहत किया, और वे अंदर से पूरी तरह टूट गए।
दोस्तों पर था एक करोड़ का बकाया
सिर्फ इतना ही नहीं, जिग्ना शाह ने यह भी बताया कि संजीव कुमार ने अपने इंडस्ट्री के कई दोस्तों को करीब एक करोड़ रुपये उधार दिए थे, लेकिन उनमें से ज्यादातर ने पैसे कभी लौटाए ही नहीं। उन्होंने कहा, “संजीव कुमार ने कई दोस्तों की मदद के लिए उन्हें पैसे दिए थे, लेकिन किसी ने वापस नहीं किए। यह घटना 1980 के दशक की है, जब इतनी बड़ी रकम एक बड़ी संपत्ति मानी जाती थी।
बोनी कपूर ने निभाई दोस्ती
संजीव कुमार के निधन के बाद बोनी कपूर खुद उनके परिवार से मिलने आए और तीन लाख रुपये लौटाए। जिग्ना शाह ने बताया, “बोनी कपूर ने कहा कि बाकी पैसे भी लौटाऊंगा, लेकिन फिलहाल इतना ही दे सकता हूं। किसी और ने कभी कुछ नहीं लौटाया।” उनका यह कदम इंसानियत और ईमानदारी की मिसाल था, जिसने उन्हें बाकी दोस्तों से अलग साबित किया।
