Overview: जीशान कादरी का विस्फोटक दावा:
'बिग बॉस 19' से एविक्ट हुए जीशान कादरी ने सलमान खान द्वारा अमाल मलिक को फेवर करने के आरोपों को खारिज किया। जीशान ने कहा कि सलमान ने अमाल को खूब डाँटा था, जो ऑन-एयर नहीं हुआ। साथ ही, उन्होंने कहा कि अमाल मल्लिक ने उन्हें घर के अंदर धोखा दिया और पीठ पीछे उनके बारे में बुरा बोला।
Zeeshan Qadri’s Explosive Claim : ‘बिग बॉस 19‘ के घर से बाहर होने के बाद, अभिनेता और फिल्मकार जीशान कादरी ने होस्ट सलमान खान पर लगे पक्षपात के आरोपों पर अपनी बात रखी है। सोशल मीडिया पर कई दर्शक यह दावा कर रहे थे कि सलमान खान वीकेंड का वार में म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक का पक्ष लेते हैं और उनके गलत व्यवहार के बावजूद उन्हें नहीं डांटते।
पक्षपात के आरोपों पर जीशान कादरी का सीधा जवाब
जीशान कादरी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा कि बाहर जो ‘नैरेटिव’ बन रहा है, वह वास्तविकता से दूर है। जीशान ने दर्शकों को याद दिलाया कि उन्होंने खुद देखा है कि सलमान खान ने अमाल को शो पर खूब डांटा है। उन्होंने कहा, “आप लोगों ने देखा नहीं कि अमाल की क्लास लगती थी? जब सलमान सर आते थे तो वह अमाल को काफी डांटते थे, लेकिन शायद ज्यादा ऑनएयर दिखा नहीं। अमाल के तो आंसू निकल जाते थे। इसके बारे में किसी ने कभी नहीं कहा।”
सलमान खान की निष्पक्षता
जीशान ने कहा कि अगर सलमान खान वाकई पक्षपाती होते, तो वह उन्हें (जीशान को) भी कोई हिंट या गाइडेंस देते। उन्होंने कहा, “मेरे साथ बिग बॉस बायस्ड नहीं हुए, वरना मुझे भी हिंट मिल जाता।”
सटीक वजह के लिए आवाज

जीशान ने यह भी बताया कि सलमान खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा था कि वह सही वजह के लिए आवाज उठाने वाले एकमात्र कंटेस्टेंट हैं, जो यह साबित करता है कि सलमान का ध्यान गेम की सच्चाई पर था, न कि किसी एक कंटेस्टेंट को फेवर करने पर।
अमाल मलिक और घर के अंदर के रिश्ते पर बड़ा खुलासा
सलमान खान पर पक्षपात के आरोपों को खारिज करने के अलावा, जीशान ने घर के अंदर अपने ग्रुप के सदस्य अमाल मलिक और बसीर अली पर धोखा देने का गंभीर आरोप भी लगाया। जीशान ने कहा कि उन्हें घर से बाहर आने के बाद पता चला कि अमाल और बसीर उनके पीछे उनके बारे में बुरी बातें करते थे।
अमाल को बताया ‘दोगला’
उन्होंने अमाल मलिक को “दोगला” (दोहरे चेहरे वाला) बताया, जो उनके सामने अच्छा व्यवहार करते थे लेकिन पीठ पीछे बुराई करते थे। जीशान ने कहा, “मैंने उनके साथ अपने छोटे भाइयों जैसा व्यवहार किया, लेकिन अब मुझे पता चला है कि वे मुझसे डरते थे।” जीशान ने कहा कि वह उस ‘तथाकथित गैंग’ के लीडर थे, जिसने सबको जोड़कर रखा था, लेकिन उनके दोस्तों ने ही उन्हें धोखा दिया।
मेकर्स पर भी लगाया आरोप
जीशान ने बिग बॉस के मेकर्स पर भी ‘अन्याय’ का आरोप लगाया। उनका कहना है कि उन्हें चौथे हफ्ते के बाद कोई गाइडेंस या फीडबैक नहीं दिया गया, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स को हिंट दिए जाते थे या उनके दोस्तों के वीडियो दिखाए जाते थे। उनका मानना है कि उनका एविक्शन अन्यायपूर्ण था क्योंकि वह कुछ अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स से कहीं ज़्यादा मजबूत थे। जीशान कादरी के इन बयानों से ‘बिग बॉस 19’ के घर के बाहर भी काफी चर्चा शुरू हो गई है।
