7 recipes beneficial for diabetes and thyroid
7 recipes beneficial for diabetes and thyroid

Recipes for Diabetes and Thyroid: टिफिन सिर्फ पेट भरने का नहीं, बल्कि शरीर को पोषण देने का जरिया बनना चाहिए। होमशेफ भावना तिवारी आपके लिए लेकर आई हैं 7 आसान, स्वादिष्ट टिफिन रेसिपी जो इन तीनों बीमारियों को ध्यान में रखकर तैयार की गई हैं।

यह रेसिपी प्रोटीन में उच्च, कार्ब्स में कम होती है। डायबिटीज के लिए अच्छी है क्योंकि मूंग दाल लो
ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाली होती है। थायराइड और बीपी के मरीजों के लिए भी सुरक्षित है।
विधि: 1 कप मूंग दाल को 3-4 घंटे भिगो दें। इसे अदरक, हरी मिर्च और थोड़ा-सा सेंधा नमक डालकर पीस लें, ध्यान रहे बहुत पतला नहीं हो। बैटर में बारीक कटा प्याज, हरा धनिया और थोड़ा-सा जीरा मिलाएं। नॉन-स्टिक तवे पर हल्का-सा ऑयल डालकर पतले चीले बनाएं। डिप के लिए हंग कर्ड में पुदीना, भुना जीरा, सेंधा नमक और थोड़ा नींबू मिलाएं।

Besan-Methi Thepla and Low Fat Curd
Besan-Methi Thepla and Low Fat Curd/ Image Credited by Homechef Bhavna Tiwari

मेथी थायराइड के लिए लाभकारी है, बेसन में कम कार्ब और अच्छा प्रोटीन
होता है।
विधि: ½ कप बेसन और ½ कप गेहूं का आटा लें। इसमें बारीक कटी मेथी, हल्दी, अजवाइन, तिल, सेंधा नमक, अदरक डालें। थोड़ा-सा दही और पानी मिलाकर आटा गूंथ लें। नरम लो-ऑयल थेपले बनाएं। टिफिन में लो फैट दही के साथ पैक करें। दही में काला नमक डाल सकते हैं।

Quinoa Veg Pulao
Quinoa Veg Pulao/ Image Credited by Homechef Bhavna Tiwari

क्विनोआ में सारे 9 एसेंशियल अमीनो एसिड होते हैं। ये लो-कार्ब और हाईप्रोटीन है, जिससे शुगर और वजन कंट्रोल होता है।
विधि: ½ कप क्विनोआ को अच्छे से धोकर 1 कप पानी में पकाएं। दूसरी तरफ पैन में 1 चम्मच ऑलिव ऑयल गर्म करें, उसमें राई, करी पत्ता, प्याज, गाजर, बीन्स, शिमला मिर्च डालें। 5 मिनट भूनने के बाद उबला हुआ क्विनोआ मिलाएं। ऊपर से नींबू और धनिया डालकर पैक करें।

Green Chickpeas and Paneer Tikki
Green Chickpeas and Paneer Tikki/ Image Credited by Homechef Bhavna Tiwari

हराभरा प्रोटीन स्नैक थायराइड के लिए पनीर अच्छा है लेकिन मोडरेशन में लें, डायबिटीज और बीपी में यह टिक्की बेक या शैलो फ्राई करके दी जा सकती है।
विधि: ½ कप उबले हरे चने और 50 ग्राम पनीर को मैश करें। उसमें अदरक, धनिया, हरी मिर्च, सेंधा नमक और जीरा पाउडर डालें। छोटे गोल टिक्की बनाकर नॉन-स्टिक तवे पर
सेकें। ग्रीन चटनी के साथ टिफिन में रखें।

Oats Upma
Oats Upma/ Image Credited by Homechef Bhavna Tiwari

ओट्स फाइबर का बेहतरीन स्रोत है जो शुगर स्पाइक्स को रोकता है और बीपी को कंट्रोल में रखता है।
विधि: 1 कप ओट्स को सूखा भून लें और अलग रखें। 1 छोटा चम्मच तेल में राई, करी पत्ता, बारीक कटा प्याज, गाजर, मटर, शिमला मिर्च डालें। सब्जियों को हल्का भूनें और 1 कप पानी डालें। अब
इसमें ओट्स डालें और नमक मिलाएं। धीमी आंच पर 5-6 मिनट पकाएं। ऊपर से नींबू और धनिया डालें।

Lauki-chana dal paratha and chutney
Lauki-chana dal paratha and chutney/ Image Credited by Homechef Bhavna Tiwari

लौकी शरीर को ठंडक देती है और चना दाल में फाइबर व प्रोटीन होता है दोनों शुगर और बीपी के लिए बढ़िया।
विधि: 1 कप लौकी को कद्दूकस करें और निचोड़ लें। उबली हुई द कप चना दाल मिलाएं। गेहूं के आटे में लौकी-चना दाल, हरी मिर्च, धनिया, जीरा पाउडर और नमक डालें। नरम आटा गूंथकर बिना घी या कम तेल में सेकें। ग्रीन चटनी के साथ टिफिन में दें।

Rajma Salad Wrap (in Multigrain Roti)
Rajma Salad Wrap (in Multigrain Roti)/ Image Credited by Homechef Bhavna Tiwari

राजमा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है। रैप फॉर्म में ये चलने-फिरने वालों के लिए
परफेक्ट टिफिन है।
विधि: ½ कप राजमा रातभर भिगोकर उबाल लें। उसमें कटा हुआ खीरा, टमाटर, प्याज, धनिया, भुना जीरा और नींबू का रस मिलाएं। मल्टीग्रेन रोटी को तवे पर हल्का सेकें और इस सलाद को भरकर रैप बना लें। चाहें तो हंग कर्ड से बेस की तरह रोटी पर फैला सकते हैं।