Overview: रणवीर ने अपना बॉयकॉट करने वाली एक्ट्रेसेस को दिया करारा जवाब
'द बीयर बाइसेप्स' के नाम से मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में अपने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो से जुड़े बड़े विवाद पर चर्चा की।
Ranveer Allahbadia Gave a Befitting Reply to Actresses Who Boycotted Him: ‘द बीयर बाइसेप्स’ के नाम से मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में अपने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो से जुड़े बड़े विवाद पर चर्चा की। इस साल की शुरुआत में हुई इस घटना ने उन्हें काफी मुश्किलों में डाल दिया था। अब, उन्होंने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए उन बॉलीवुड सितारों के दावों को झूठा बताया है, जिन्होंने कहा था कि उन्होंने रणवीर के शो में आने के इनवाइट को ठुकरा दिया है।
सेलेब्स के दावों को रणवीर ने बताया झूठा
हाल ही में एक इंटरव्यू में, रणवीर ने बताया कि कैसे इस पूरे विवाद ने उन्हें मेंटली परेशान किया। उन्होंने प्रफुल्ल गर्ग से हुई बातचीत में कहा, “यह एक बुरा वक्त था। कुछ मशहूर हस्तियों ने दावा किया कि उन्होंने शो का इनवाइट ठुकरा दिया था, जबकि सच तो यह है कि हमने उन्हें कभी बुलाया ही नहीं था।” उन्होंने आगे कहा कि उस वक्त उन्हें आम लोगों पर भी बहुत गुस्सा आता था, लेकिन बाद में उन्हें समझ आया कि यह सब उनके कर्मों का नतीजा है।
हमेशा आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं रणवीर
इस घटना के बाद रणवीर को एक अनचाहा ब्रेक लेना पड़ा। उन्होंने कहा, “मैं अतीत को तो नहीं बदल सकता, लेकिन भविष्य को जरूर बदल सकता हूं।” उन्होंने स्वीकार किया कि छह साल तक लगातार पॉडकास्ट करने के बाद, यह ब्रेक उनके लिए एक सबक की तरह था। रणवीर ने आगे कहा, “मैं बस आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। मैंने बहुत से लोगों को और यहां तक कि खुद को भी माफ करने की कोशिश की है और कुछ हद तक, मैं इसमें कामयाब भी रहा हूं।”
क्या था ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवाद?
यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब रणवीर ने ‘इंडियाज गॉट लैटेंट‘ के एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट से बेहद आपत्तिजनक और अश्लील सवाल पूछ लिया था। उन्होंने पूछा था, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या इसे हमेशा के लिए बंद करने के लिए एक बार इसमें शामिल हो जाएंगे?” इस टिप्पणी ने ऑनलाइन एक बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया। हालांकि, शो के अन्य पैनलिस्टों ने इसे मजाक में उड़ा दिया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसकी जमकर आलोचना हुई और रणवीर के खिलाफ कई FIR भी दर्ज की गईं।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था अश्लील
विवाद तब और गहरा गया जब राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने इस मामले में दखल दिया और रणवीर को लिखित माफी मांगनी पड़ी। बाद में, सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से तो अंतरिम राहत दे दी, लेकिन उनकी टिप्पणी को “अश्लील” और “गंदे दिमाग” वाला बताया, जिससे समाज को शर्मिंदगी उठानी पड़ी।
एक बार फिर की रणवीर ने नई शुरुआत
इन सब मुश्किलों के बावजूद, रणवीर अल्लाहबादिया ने हार नहीं मानी। उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट को फिर से शुरू किया है और उनके शो में बोमन ईरानी, श्रुति हासन और तारा सुतारिया जैसे लोकप्रिय सितारे मेहमान के रूप में आ चुके हैं। यह दिखाता है कि विवादों के बाद भी, उनकी वापसी की राह खुल चुकी है।
