Ranveer Allahbadia Controversy
Ranveer Allahbadia Controversy

Overview: रणवीर अल्लाहबादिया की अश्लील बात पर मचा बवाल,FIR दर्ज

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रणवीर यूट्यूबर समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने एक लड़की से पैरेंट्स को लेकर एक ऐसा भद्दा सवाल पूछा, जिसने सोशल मीडिया पर उनकी परवरिश और सोच पर बवाल मचा दिया। अब पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने मौके को देखते हुए माफी भी मांगी, लेकिन लोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कॉमेडियन सुनील पाल का भी गुस्सा उन पर फूटा। इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियां उनके खिलाफ खड़ी नजर आई। 

Ranveer Allahbadia Controversy: यूट्यूबर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर रणवीर अल्लाहबादिया विवादों के घेरे में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में रणवीर यूट्यूबर समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ का हिस्सा बने थे। इस दौरान उन्होंने एक लड़की से पैरेंट्स को लेकर एक ऐसा भद्दा सवाल पूछा, जिसने सोशल मीडिया पर उनकी परवरिश और सोच पर बवाल मचा दिया। अब पूरे देश में उनकी आलोचना हो रही है। हालांकि, इस मामले को लेकर रणवीर अल्लाहबादिया ने मौके को देखते हुए माफी भी मांगी, लेकिन लोग उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कॉमेडियन सुनील पाल का भी गुस्सा उन पर फूटा। इसके अलावा भी कई बड़ी हस्तियां उनके खिलाफ खड़ी नजर आई। वहीं, अब राखी सावंत रणवीर के सोपर्ट में उतर आई हैं। जानें, अब तक इस मामले में क्या-क्या हो चुका है।

राखी ने लगाई रणवीर अल्लाहबादिया के लिए गुहार

इस पूरे बवाल के बीच राखी ने रणवीर अल्लाहबादिया के लिए गुहार लगाई है। राखी इससे पहले रणवीर अल्लाहबादिया के शो पर भी आ चुकी हैं। ऐसे में रणवीर अल्लाहबादिया ने जब माफी का वीडियो पोस्ट किया, तो राखी ने कमेंट करते हुए लिखा, “उसे माफ कर दो। उससे ऐसा हो गया, तो अब माफ करो। मुझे पता है कि गलती हुई उससे, पर माफ कर दो।”

सुनील पाल ने कहा, आंतकी हरकत

Sunil Pal said, terrorist act
Sunil Pal said, terrorist act

सुनील पाल ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रणवीर की इस हरकत पर बात करते हुए कहा, “इसे स्टैंड-अप कॉमेडियन ना कहें। इससे स्टैंड-अप कॉमेडी का अपमान होगा। वह एक अशिक्षित व्यक्ति है। इनके साथ आतंकवादियों जैसा बर्ताव किया जाना चाहिए।”

इन लोगों पर फाइल हुआ केस

मामले ने जोर पकड़ा, तो रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा और ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ मुंबई में शिकायत दर्ज करवाई गई। वहीं, अब असम पुलिस ने भी इनके खिलाफ FIR दर्ज की है। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है। 

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने किया ट्वीट

सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर लिखा, “गुवाहाटी पुलिस ने आज यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और बाकि लोगों के खिलाफ इंडियाज गॉट लेटेंट शो में अश्लील बातें करने और अश्लीलता फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।”

बी प्राक ने शो में जाने से किया इनकार

मामले के जोर पकड़ने पर बी प्राक ने एक वीडियो जारी किया है। सिंगर ने कहा, “मैं ना एक पॉडकास्ट में जाने वाला था। बीयरबाइसेप्स के शो पर, लेकिन हमेने कैंसिल कर दिया। आपको पता ही है उनकी सोच कितनी घटिया है। समय रैना के शो में उन्होंने कैसे शब्द इस्तेमाल किए हैं पेरेंट्स के लिए। ये इंडियन कल्चर तो बिल्कुल नहीं है। आप शो में पेरेंट्स को लेकर कैसे स्टोरी बता रहे हो। ये कोई कॉमेडी तो नहीं है।” 

रणवीर अल्लाहबादिया की सोच है घटिया

बी प्राक ने अपने वीडियो में आगे कहा, “रणवीर अल्लाहबादिया आप अपने चैनल पर सनातन को प्रमोट करते हो। इतने बड़े-बड़े लोगों को बुलाते हो। संतों को बुलाते हो और आपकी ऐसी घटिया सोच है। अगर हम आज ये सब नहीं रोक पाए, तो हमारे बच्चों का भविष्य बहुत खराब हो सकता है।”

रणवीर अल्लाहबादिया ने समय के शो पर क्या कहा था?

What did Ranveer Allahabadia say on the show Samay?
What did Ranveer Allahabadia say on the show Samay?

रणवीर ने शो पर शामिल होकर स्टेज पर खड़ी लड़की से कुछ सवाल किए। अल्लाहबादिया ने पूछा, “क्या आप अपने माता-पिता को जीवन भर हर दिन सेक्स करते देखना पसंद करेंगे या फिर एक बार इसमें शामिल होकर इसे हमेशा के लिए बंद कर देंगे?” 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...