Overview: Ranveer Allahbadia की मां के क्लीनिक पर हुआ हमला
Ranveer Allahbadia Receiving Death Threats: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मामला ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रणवीर अल्लाहाबादिया को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि वो गायब हैं। हालांकि, इन खबरों के बीच यूट्यूबर ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। रणवीर का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां के क्लीनिक पर भी हमला किया गया है। आइए जानें पूरा मामला...
Ranveer Allahbadia Receiving Death Threats: यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। मामला ठंडा होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रणवीर अल्लाहाबादिया को लेकर ऐसी खबरें आ रही थीं कि वो गायब हैं। हालांकि, इन खबरों के बीच यूट्यूबर ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। रणवीर का दावा है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी मां के क्लीनिक पर भी हमला किया गया है। वहीं, जहां हर कोई उनके खिलाफ खड़ा है, तो दूसरी तरफ उनकी पैरवी बॉम्बे हाई कोर्ट के जाने-माने वकील अभिनव चंद्रचूड़ कर रहे हैं। आइए जानें पूरा मामला…
कौन है वकील अभिनव चंद्रचूड़?
बॉम्बे हाई कोर्ट के जाने-माने एडवोकेट अभिनव चंद्रचूड़ सुप्रीम रणवीर के पक्ष में उनका केस लड़ रहे हैं। उन्होंने अल्लाहबादिया के खिलाफ दर्ज की गई सभी एफआईआर को दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की तत्काल सुनवाई के लिए भी कोर्ट से अनुरोध किया है। अभिनव चंद्रचूड़ एक मशहूर वकील और लेखक हैं। अभिनव बॉम्बे हाई कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे हैं। बता दें कि अभिनव पूर्व मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी.वाई. चंद्रचूड़ के के ही बेटे हैं।
मांग चुके हैं माफी
फेमस यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने 15 फरवरी, 2025 को फिर से माता-पिता पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह डरे हुए हैं क्योंकि उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने एक्स पर एक और माफी का वीडियो जारी किया और कहा कि वह और उनकी टीम पुलिस और अन्य सभी अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।
यूट्यूबर ने शनिवार को उन मौत की धमकियों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है जो उन्हें और उनके परिवार को पिछले कुछ दिनों से मिल रही हैं। अल्लाहबादिया, जिनसे मुंबई पुलिस एक दिन पहले संपर्क नहीं कर पाई थी, ने कहा कि वह और उनकी टीम पुलिस और अधिकारियों के साथ सहयोग कर रही है।
शेयर किया पोस्ट
इंस्टाग्राम पर रणवीर ने पोस्ट करते हुए लिखा, “मैं उचित प्रक्रिया का पालन करूंगा और सभी एजेंसियों के लिए उपलब्ध रहूंगा। माता-पिता के बारे में मेरी टिप्पणी असंवेदनशील और अपमानजनक थी। बेहतर करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है और मैं वास्तव में इसके लिए खेद व्यक्त करता हूं।”
जान से मारने की मिली धमकी
यूट्यूबर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “मैं देख रहा हूं कि लोगों की ओर से मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जो कह रहे हैं कि वे मुझे मारना चाहते हैं और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। लोग मरीज बनकर मेरी मां के क्लिनिक में घुस आए। मुझे डर लग रहा है और मुझे नहीं पता कि क्या करना है, लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं। मुझे पुलिस और भारत की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।” बता दें कि अल्लाहबादिया की मां मुंबई में डॉक्टर हैं।
पुलिस ने कही ये बात
शुक्रवार को, रणवीर अल्लाहबादिया मुंबई पुलिस द्वारा जारी दूसरे समन पर भी हाजिर नहीं हुए। यह समन उसके अश्लील बयानों के सिलसिले में था। मुंबई पुलिस ने कहा कि अल्लाहबादिया का घर बंद था और उसका फोन भी नहीं मिल रहा था।
समय रैना ने डिलीट किए वीडियो
समय रैना का शो भी विवादों के घेरे में हैं। ऐसे में मौके की जरूरत को देखते हुए इंडियाज गॉट लैटेंट के संचालक समय रैना ने शो के 18 एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।
