Ex-girlfriend Nikki Sharma Exposed Ranveer Allahbadia
Ex-girlfriend Nikki Sharma Exposed Ranveer Allahbadia

Overview: एक्स-गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने रणवीर अल्लाहबादिया की पोल खोली,

यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के नए रिश्ते के हिंट के बाद, उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने एक चैट स्क्रीनशॉट शेयर किया है। निक्की ने रणवीर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह कुछ महीनों तक दिखावा करते हैं, फिर शादी या कमिटमेंट से बचने के लिए 'सदमे में हूँ' (traumatised) होने का बहाना बनाते हैं।

Ex-girlfriend Nikki Sharma Exposed Ranveer Allahbadia: यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया (BeerBiceps) के नए रिश्ते की खबर सामने आने के बाद उनकी कथित एक्स-गर्लफ्रेंड, टीवी एक्ट्रेस निक्की शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक सनसनीखेज चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। निक्की के इस पोस्ट को रणवीर पर सीधा निशाना माना जा रहा है।

नए रिश्ते का ऐलान और एक्स का रिएक्शन

रणवीर अल्लाहबादिया ने हाल ही में दिवाली के मौके पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने इन्फ्लुएंसर जूही भट्ट के साथ अपने नए रिश्ते का हल्का-सा हिंट दिया था।रणवीर ने अपनी पोस्ट में जूही भट्ट के साथ AI जनरेटेड तस्वीरें (Ghibli-inspired illustrations) साझा की थीं, जिसमें उनका चेहरा साफ नहीं दिख रहा था। हालांकि, जूही भट्ट की अपनी दिवाली पोस्ट और रणवीर के पोस्ट में दिख रही एक जैसी रंगोली के कारण, फैंस ने अनुमान लगाया कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

निक्की शर्मा ने शेयर किया ‘चौंकाने वाला’ चैट

रणवीर के इस ‘नए रिश्ते’ के हिंट के तुरंत बाद, उनकी एक्स-गर्लफ्रेंड निक्की शर्मा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक दोस्त के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस चैट में निक्की ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उन्होंने इशारों में रणवीर पर गंभीर आरोप लगाए। चैट में लिखा था: “मैं हिल गई हूँ। हमेशा इतना दिखावा। वह कुछ महीनों तक अच्छा रहेगा, और फिर कहेगा, ‘ओह, मैं सदमे में हूँ, मैं कभी शादी नहीं कर सकता या बच्चे पैदा नहीं कर सकता।'” चैट में दूसरे व्यक्ति ने इसे “नार्सिसिस्ट” (Narcissist) का व्यवहार बताया, जो पहले बहुत प्यार दिखाता है और फिर अचानक दूरी बना लेता है।

Ex-girlfriend Nikki Sharma Exposed Ranveer Allahbadia
Ex-girlfriend Nikki Sharma Exposed Ranveer Allahbadia

आरोपों का सार: किस बात का लगाया आरोप

निक्की शर्मा के इस क्रिप्टिक (गूढ़) पोस्ट को मुख्य रूप से रणवीर अल्लाहबादिया के भावनात्मक और कमिटमेंट से जुड़े व्यवहार पर हमला माना जा रहा है। निक्की ने संकेत दिया कि रणवीर कुछ समय तक रिश्ते में बहुत अच्छे रहते हैं, लेकिन जब बात गंभीर कमिटमेंट, शादी या बच्चों की आती है, तो वह ‘सदमे में हूँ’ (I am traumatised) का बहाना बनाकर रिश्ते से पीछे हट जाते हैं। उन्होंने रणवीर पर ‘हमेशा दिखावा’ (Always the flaunting) करने का आरोप लगाया, जो बताता है कि उनका सार्वजनिक व्यवहार उनके निजी व्यवहार से अलग है।

नार्सिसिज्म का इशारा

चैट में उनके दोस्त द्वारा ‘नार्सिसिस्ट’ शब्द का इस्तेमाल यह इशारा करता है कि निक्की उन्हें आत्ममुग्ध (Narcissist) मानती हैं, जो लोगों का इस्तेमाल करते हैं और फिर उन्हें अचानक छोड़ देते हैं।

पुराना रिश्ता और विवाद

रणवीर और निक्की शर्मा कथित तौर पर एक लंबे समय तक रिश्ते में थे, हालांकि उन्होंने कभी सार्वजनिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की। रणवीर अक्सर निक्की की तस्वीरें पोस्ट करते थे, लेकिन उनके चेहरे को सूरजमुखी वाले इमोजी से छिपा देते थे। दोनों के ब्रेकअप की अफवाहें तब शुरू हुई थीं, जब दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था। उस समय निक्की ने एक और क्रिप्टिक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने महिलाओं को अपने बॉयफ्रेंड की ‘फीमेल बेस्ट फ्रेंड्स’ से सावधान रहने की सलाह दी थी, जिससे धोखेबाजी का संकेत मिला था। रणवीर अल्लाहबादिया या जूही भट्ट की तरफ से निक्की शर्मा के इन हालिया आरोपों पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...