youtuber ranveer allahbadia luxury macrame home decor photos
youtuber ranveer allahbadia luxury macrame home decor photos

Overview: समुद्र किनारे आलीशान घर में रहते हैं Ranveer Allahbadia

रणवीर अपने बीयरबाइसेप्स समेत बाकी यूट्यूब चैनल्स के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। रणवीर बहुत ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनका घर भी बहुत ही शानदार है। मुंबई में उनका एक बहुत ही शानदार अपार्टमेंट है। यूट्यूबर अपने लग्जरी हाउस का होम टूर भी अपने चैनल पर डाल चुके हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं, रणवीर अल्लाहबादिया का शानदार घर कैसा दिखता है। 

Ranveer Allahbadia Luxury House: कॉमेडियन समय रैना के विवादित शो इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बनने के बाद के ही पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया ट्रोल हो रहे हैं। शो में अपने वल्गर सवाल के बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर हेट मिल रहा है। इसके अलावा देशभर में उनके खिलाफ कई एफआईआर भी फाइल की जा चुकी हैं। रणवीर ने 22 की उम्र में YouTube पर अपने करियर की शुरुआत की थी।

रणवीर अपने बीयरबाइसेप्स समेत बाकी यूट्यूब चैनल्स के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं। रणवीर बहुत ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं। उनका घर भी बहुत ही शानदार है। मुंबई में उनका एक बहुत ही शानदार अपार्टमेंट है। यूट्यूबर अपने लग्जरी हाउस का होम टूर भी अपने चैनल पर डाल चुके हैं। आइए आज हम आपको दिखाते हैं, रणवीर अल्लाहबादिया का शानदार घर कैसा दिखता है। 

मैक्रेम होम डेकोर 

macrame home decor
macrame home decor

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने ड्रीम हाउस को बहुत ही अच्छे से सजा रखा है। घर की एंट्री पर ही ग्रे पैटर्न में डिजाइन वाइट टाइल्स और ब्लू कलर की दीवार है, जो घुसते ही क्लासी वाइब्स देती हैं। यूट्यूबर ने अपने घर को मैक्रेम होम डेकोर से तैयार किया है। दीवार पर लगी थ्रेड वर्क वॉल हैंगिंग भी कमाल की है। 

समुंद्र जैसी दिखती हैं दीवारें

The walls look like the sea
The walls look like the sea

रणवीर के घर का लिविंग एरिया भी बहुत ही शानदार है। इस एरिया की दीवारें बहुत ही यूनिक हैं। इन्हें देखकर ऐसा लगता है, जैसे समुंद्र को रिप्रेजेंट कर रही हों। रणवीर अपने घर की इस वॉल को घर का हीरो कहते हैं। इससे पूरे घर में एक अलग ही शाइन आती है। इस एरिय में ही वाइट कलर का शोकेस है, जिसमें कैंड्स और फ्लावर पॉट्स रखे हुए हैं। उनका डाइनिंग एरिया भी बहुत क्लासी है। यहां पर खूबसूरत टेबल के साथ ग्रे चेयर्स शान बढ़ाती हैं।

ऑफिस एरिया

office area
office area

रणवीर अल्लाहबादिया ने अपने घर में ही अपना ऑफिस स्टूडियो बनाया हुआ है। उनके ऑफिस का थीम ग्रे कलर पर है। इस हिस्से में मिरर वॉल पर कर्टन लगे हुए हैं। इसके अलावा वुडन फ्लोरिंग बहुत ही रॉयल वाइब्स देती हैं। दीवारों पर उन्होंने ढेर सारी पेटिंग्स लगाई हुई हैं। वहीं, साइड में लगी अलमारियों में उन्होंने छोटे-छोटे शोपीस को सजाया हुआ है। प्लांट्स और यूनिक लाइटनिंग उनके इस स्टूडियो को और भी शानदार बनाते हैं।

बालकनी से दिखता है समुंद्र

Sea view from the balcony
Sea view from the balcony

रणवीर की बालकनी भी बहुत ही खूबसूरत है। उनके घर के इस हिस्से से सनसेट और सन राइज बहुत ही अच्छे से नजर आता है। साथ ही खूबसूरत समुंद्र के नजारे उसे और भी गजब का बनाते हैं। वहीं, उनका वर्शिप हाउस भी बहुत ही सिंपल और सोबर है। घर के इस हिस्से में उन्होंने भगवान की फोटोज लगाई हुई हैं। साथ ही व्हाइट वॉल पर उन्होंने अलग-अलग भगवान की पेटिंग्स भी लगा रखी है।

प्लांट्स से सजा है पूरा घर

The whole house is decorated with plants
The whole house is decorated with plants

इसके अलावा रणवीर का पूरा घर प्लांट्स से सजा हुआ है। उनके घर के हर हिस्से में अलग-अलग वैरायटी के पौधे लगे हुए हैं, जो घर को और भी ज्यादा सुंदर बनाते हैं। बालकनी एरिया में तो उन्होंने व्हाइट सोफा के साथ ग्रीन प्लांट्स का बहुत ही खूबसूरत डेकोरेशन किया हुआ है। 

(इमेज क्रेडिट: @ranveerallahbadia)

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...