Overview:बिना केमिकल्स, बिना पार्लर — सिर्फ किचन की चीज़ों से भाग्यश्री ने पाया खूबसूरत बालों का राज
भाग्यश्री की यह 5-स्टेप हेयर केयर रूटीन आसान, नेचुरल और केमिकल-फ्री है। अगर आप भी झड़ते, बेजान या पतले बालों से परेशान हैं, तो उनका ये आज़माया हुआ घरेलू नुस्खा आपके लिए असरदार साबित हो सकता है।
Bhagyashree Hair Care Routine: अभिनेत्री भाग्यश्री भले ही फिल्मों से दूर हों, लेकिन उनकी फिटनेस और ब्यूटी रूटीन आज भी लोगों के बीच चर्चा में रहती है। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक सिंपल लेकिन असरदार 5-स्टेप होम रेमेडी शेयर की है, जिससे उनके बाल घने, मुलायम और चमकदार बने रहते हैं। भाग्यश्री का कहना है कि ये नुस्खा “मेरे लिए वाकई काम करता है” — और इसकी खास बात ये है कि इसमें किसी महंगे प्रोडक्ट की ज़रूरत नहीं, बल्कि घर पर मौजूद चीज़ों से ही आप पा सकते हैं बेहतरीन रिज़ल्ट।
सबसे पहले नारियल तेल से करें मसाज
भाग्यश्री अपने बालों की देखभाल की शुरुआत करती हैं कोल्ड-प्रेस्ड नारियल तेल से स्कैल्प मसाज से। ये ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और बालों की जड़ों को मज़बूती देता है।
एलोवेरा जेल को लगाएं स्कैल्प पर

मसाज के बाद वह एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर अप्लाई करती हैं। यह खुजली, ड्रायनेस और डैंड्रफ जैसी समस्याओं से राहत देता है और स्कैल्प को शांत करता है।
दही और मेथी का हेयर मास्क

इसके बाद भाग्यश्री एक नैचुरल हेयर मास्क इस्तेमाल करती हैं — दही और मेथी पाउडर को मिलाकर। यह हेयर फॉल को कम करता है और बालों को सिल्की बनाता है।
हल्के शैम्पू से बाल धोना
मास्क लगाने के बाद वह सल्फेट-फ्री हल्के शैम्पू से बालों को धोती हैं ताकि नैचुरल नमी बनी रहे और केमिकल डैमेज न हो।
बाल सुखाकर करते हैं नीम की कंघी से ब्रशिंग

आखिर में भाग्यश्री बालों को स्वाभाविक रूप से सूखने देती हैं और फिर नीम की कंघी से ब्रश करती हैं, जिससे स्कैल्प में बैक्टीरिया न पनपें और बाल सुलझे रहें।
