Trial Period Trailer: जेनेलिया देशमुख इंडस्ट्री की वो एक्ट्रेस है जो एक कलाकार के तौर पर खुद को स्थापित करने में कामयाब रहीं। सोशल मीडिया पर वो काफी सक्रिय हैं और उनके फनी विडियोज उनके फैंस को बेहद पसंद आते हैं। पिछले दिनों वह मराठी सिनेमा में सक्रिय थीं लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ट्रायल पीरियड के साथ ओटीटी की दुनिया में कदम रख रही हैं। इनकी पहली वेबसीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर बता रहा है कि जेनेलिया का यह कम बैक एकदम धांसू रहने वाला है। ट्रेलर में हम देख रहे हैं कि कैसे जेनेलिया ‘ट्रायल फादर’ के रूप में किसी को अपॉइंट करने के लिए लोगों का इंटरव्यू ले रही हैं। यह फिल्म 21 जुलाई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी। इस वेब सीरीज का निर्देशन अलेया सेन ने किया है। ज्योति देशपांडे और हेमंत भंडारी, अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
Trial Period Trailer: कैसा है ट्रेलर
ट्रेलर से साफ लग रहा है कि यह सीरीज जेनेलिया के फैंस को एक लाफ्टर राइड पर लेकर जाने वाली है। ट्रेलर से पता चलता है कि जेनेलिया को 30 दिन के लिए अपने एक ऐसे आदमी की तलाश है जो कि उनके बेटे का पापा बन सके। नए पापा के रुप में बच्चे को मानव कौल मिलते हैं। हालांकि जेनेलिया को एक नए पति में कोई दिलचस्पी नहीं है। होता यह है कि बच्चा ट्रायल पीरयउ का एड देखता है। उसे पता चलता है कि एक बार ट्राई करने के लिए भी कोई भी प्रोडकट मंगवाया जा सकता है। उसे आइडिया आता है क्यों न 30 दिन के लिए हम एक पापा मंगवाकर देखें।
कितनी पसंद आयेगी जोड़ी
इस वेबसीरीज की अच्छी बात है कि जेनेलिया सिंगल मदर है लेकिन वह दुखियारी नहीं है। उसे जब पता चलता है कि उसका बेटा एक नए पापा को ट्राई करना चाहता है तो वह एजेंसी के जरिए नए पापा को ढूंढ लाती है। उसे बहुत कम समय के लिए बोरिंग से पिता चाहिए होते हैं। फाइनली मानव कॉल नए पापा बनकर घर में एंट्री लेते हैं। नए घर में रेंट के पिता आने के बाद जेनेलिया का संघर्ष और पिता का घर में एडजस्ट न कर पाना भी है। ट्रेलर को देखकर जेनेलिया के फैंस की उनसे उम्मीदें बढ़ गई हैं। अब देखते हैं कि जेनेलिया और मानव कॉल की यह ऑन स्क्रीन जोड़ी दर्शकों को कितनी पसंद आती है।