Saas Bahu Relation: वो लड़कियां सच में बहुत लकी हैं जिनको मां जैसी सास मिलती है लेकिन आज भी अगर हमारे हिंदुस्तानी परिवेश की बात करें तो सास और बहू का रिलेशन अच्छा नहीं होता। अक्सर लड़कियों को लगता है कि उनकी सास उन्हें डॉमिनेट करती हैं। अगर आप भी इस फीलिंग से दो-चार हो रही हैं तो यह आर्टीकल आपके लिए एक गाइड का काम करेगा। बस आप इतना जान लें कि अगर आपकी सास डॉमिनेटिंग हैं तो आप अपनी लाइफ में कुछ टिप्स को अपनाएं और खुद को बेचारी वाली फीलिंग से बाहर निकालकर एक खुश इंसान के तौर पर जिंदगी को गुजारें। खुद को अपने हालात और समय के हवाले न करें।
यह भी देखे-रिश्ते से जुड़ी 4 मुफ़्त की सलाह, जिनसे बचने में ही भलाई है: Relationship Solutions
Saas Bahu Relation: अपना रिमोट वापस लें

बहुत बार ऐसा देखने को मिलता है कि जो लोग बहुत ज्यादा हावी होते है वो जरुरत से ज्यादा दखलंदाजी भी करते हैं और ऐसे लोग दूसरों के व्यक्तित्व पर भी सवाल खड़े करते हैं। ऐसे में हो सकता है कि आपकी सास भी आपके अंदर सिर्फ बुराई ही निकालती हों। लेकिन सास के इस व्यवहार से आप खुद को बुराईयों का पिटारा न समझने लगे। कितनी ही लड़कियों को अक्सर अपनी सास की वजह से यह कहते सुना होगा ‘आई एम गुड फॉर नथिंग’। इस सोच से बाहर आने के लिए जरूरी है आप उनके हाथ से अपनी जिंदगी का रिपोट वापस लें और उनकी हर बात को बिना तर्क-वितर्क के बिना मानना बंद करें। अपने आप को उन लोगों की नजर से देखें जो सच में आपसे प्यार करते हैं। आप अपने दोस्तों, अपने बच्चों और एक बेटी के तौर पर कैसी हैं? इसका आंकलन करें। आपको पता चल जाएगा कि आप क्या हैं और क्या नहीं।
इतना ध्यान न दें

एक कहावत पुराने समय से चली आ रही है कि “एक कान से सुनो दूसरे से निकालो”। आप शांत मन से अपने जीवन के गोल्स को निधार्रित करें और उसको पाने की कोशिश में लगे रहें। जब आप सास की बात ज्यादा सोचना बंद कर देंगी तो आप नए सिरे से नई उम्मीदों को समझ पाएंगी। आपकी पर्सनेलिटी की नेगेटिवटी भी दूर होगी। हर महिला के यह हालात नहीं होते कि वो अपनी किसी हॉबी पर ध्यान दे, लेकिन आप कुछ नहीं कर सकती तो इतना तो कर ही सकती हैं कि अपने बच्चों पर ज्यादा ध्यान दें। अगर आपके घर में गार्डन है तो पेड़ों को या अपने पालतू को अपना समय दें।
थोड़ा स्मार्ट प्ले

अक्सर जब आप एक फैमिली में रहते हैं तो डॉमिनेटिंग लोगों को लगता है कि हर चीज के बारे में उनको पता हो और बिना उनकी मर्जी के कुछ न हो। आप उन्हें अपनी हर छोटी से छोटी बात में शामिल करें। यहां तक कि अगर कोई व्रत-त्योहार आने वाला है तो आप साड़ी भी उनकी पसंद से पहन पहले। उदहारण के तौर पर:- आप उनसे साड़ियों का जिक्र करें वो कोई सी भी पांच साड़ियां जो आपको पसंद हैं, सास के पास लेकर जाएं, उनमें से एक साड़ी चुनने के लिए कहें वो कोई सी चुन देंगी उन्हें लगेगा कि साड़ी भी बहू मेरी ही पसंद की पहनती है जबकि पसंद आपकी है। ऐसी ही बहुत सी चीजों में आप यह स्मार्ट प्ले कर सकती हैं। जहां उनको लगेगा कि उनकी मर्जी के बिना पत्ता भी नहीं हिलता लेकिन असल में मर्जी और पसंद आपकी ही होगी।
समय-समय पर करें तारीफ
अक्सर ऐसा देखने में आया है कि जब सास जरुरत से ज्यादा डॉमिनेटिंग होती हैं तो बहुएं कई बार चिढ़ जाती हैं, लेकिन जब आप उनकी उन बातों को इग्नोर मोड पर डालेंगी जो आपको पसंद नहीं है तो आप समझ पाएंगी कि जीवन उतना भी नीरस और बेचारा नहीं है जितना आपको लगने लगा था। उनके डॉमिनेटिंग नेचर की वजह से उनसे दूरी न बनाएं। बातचीत का बने रहना बहुत जरुरी है। कभी-कभी उनका मूड अच्छा हो तो उनसे अपने मन की बातें भी करें। ऐसे लोगों को तारीफ सुनना बहुत पसंद होता है आप मौकों-मौकों पर उनकी तारीफ करें। जब आप उनके साथ अपनापन दिखाएंगी तो धीरे-धीरे उन्हें भी अच्छा लगेगा।
बहस को लंबा खींचने से बचे

डोमिनेटिंग लोग अपने मामले में काफी सेंसिटिव होते हैं। यहां पर आपको काफी सतर्क रहने की जरुरत है। अगर आपकी उनसे किसी चीज को लेकर बहस हो जाए तो उसे जल्दी से जल्दी खत्म करने की कोशिश करें। आप इस तरह के डायलॉग से बात खत्म कर सकती हैं- मेरा अनुभव तो आपके सामने कुछ भी नहीं है। आप तो मेरी मां जैसी हैं। हालांकि इनकी तरफ से पूरी कोशिश रहती है कि बातचीत लंबी खिंचे लेकिन आप बहस में हार जाएं। यह आपके मन के माहौल के लिए अच्छा है।
