Love Expressive Ideas: जब हम एक रिश्ते में होते हैं तो उसमें बहुत सारा प्यार महसूस करना चाहते हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि अधिकतर लोग अपने पार्टनर से प्यार तो करते हैं, लेकिन उसे जताना जरूरी नहीं समझते। उन्हें यह लगता है कि पार्टनर तो यह जानता ही है। जबकि यह अप्रोच सही नहीं मानी जाती है। हर किसी को यह समझना चाहिए कि सिर्फ पार्टनर को प्यार करना ही काफी नहीं है, बल्कि उसे जताना भी उतना ही जरूरी है। जब आप समय-समय पर अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार दर्शाते हैं तो इससे रिश्ता हमेशा खुशनुमा बना रहता है।
पार्टनर के प्रति अपना प्यार दर्शाने के लिए आपको महंगे-महंगे तोहफे खरीदने की जरूरत नहीं है और ना ही एक्सपेंसिव हॉलिडे प्लान करने की जरूरत है। अगर आप चाहे तो कुछ हद तक क्रिएटिव होकर भी एक नए तरीके से अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार दर्शा सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने पार्टनर को बेहद ही क्रिएटिव तरीके से अपना प्यार जता सकते हैं-
Also read: Top 20 Love Stories in Hindi : 20 सर्वश्रेष्ठ प्रेम कहानियां
प्लान करें सरप्राइज डेट

पार्टनर के प्रति प्यार जताने का एक सबसे अच्छा व बेस्ट तरीका है कि आप अपने पार्टनर के लिए कोई सरप्राइज डेट प्लान करें। जब आप सरप्राइज डेट प्लान करते हैं तो उस दौरान अपने पार्टनर की पसंद-नापसंद का खास ख्याल रखें। यह दर्शाता है कि आप उनकी पसंद और नापसंद जानते हैं, जिससे उन्हें वैल्यूएबल फील होता है। इतना ही नहीं, सरप्राइज डेट कहीं ना कहीं उनके चेहरे पर एक बड़ी सी मुस्कान ले आएगा। सरप्राइज डेट प्लान करते हुए आप उनके फेवरिट डिश बना सकते हैं, या फिर आउटडोर मूवी नाइट सेट कर सकते हैं, या फिर आप ऐसी किसी जगह पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं, जहां आपका पार्टनर हमेशा से जाना चाहते थे। यह आपके पार्टनर को यह अहसास करवाएगा कि आप उनसे कितना ज्यादा प्यार करते हैं।
अलग-अलग जगहों पर रखें लव नोट

आपने बोलकर तो अपने पार्टनर को प्यार जताया होगा, लेकिन अगर आप इसे और भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनके लिए लव नोट लिखें। कोशिश करें कि आप अपने हाथों से लव नोट लिखें और उन्हें ऐसी जगहों पर रखें, जहां उन्होंने कभी ना सोचा हो। मसलन, आप उन लव नोट को उनकी पॉकेट, पर्स, लंच बॉक्स या बाथरूम के शीशे पर रख सकते हैं। ये छोटे-छोटे लव नोट उनके एक साधारण से दिन को और भी खास बनाते हैं। कोशिश करें कि आप उन लव नोट में कोई प्यारा सा मैसेज लिखें। अगर आप चाहें तो लव नोट लिखते हुए थोड़ी मस्ती भी कर सकते हैं। ये लव नोट पार्टनर को आपके प्यार का बहुत गहराई से अहसास करवाते हैं।
तैयार करें कस्टम प्लेलिस्ट

यह भी एक तरीका है पार्टनर के प्रति अपना प्यार जताने का। जब आप अपने पार्टनर के लिए उनके पसंदीदा गानों की एक कस्टम प्लेलिस्ट बनाते हैं तो हर गाना आपके साथ व आपके प्यार से जुड़ी एक खास याद या पल को दर्शा सकता है। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो अपने पार्टनर के लिए खुद भी कुछ लिखकर उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं। कोशिश करें कि आप अपने पार्टनर के लिए ऐसे गानों की प्लेलिस्ट तैयार करें, जो आपको उनके बारे में सोचने पर मजबूर कर दें, आपके बीच की भावनाओं को और भी ज्यादा मजबूत बना दे, जो आपके रिश्ते को और गहरा कर सकते हैं। मसलन, जब आप पहली बार मिले थे, तब जिन गानों के साथ आपने कनेक्ट किया हो, उन्हें आप इस प्लेलिस्ट का हिस्सा बना सकते हैं।
लव कूपन बुक करें डिज़ाइन

अगर आप अपने पार्टनर के प्रति अपना प्यार जताना चाहते हैं तो ऐसे में आप उनके लिए लव कूपन बुक भी अपने हाथ से बनाकर उन्हें तोहफे के रूप में दे सकते हैं। इस लव कूपन का लाभ आपका पार्टनर कभी भी उठा सकता है। इस तरह, जब भी आपका पार्टनर आपसे थोड़ा अधिक प्यार पाने की चाह रखता है या उस प्यार को अहसास करना चाहता है तो ऐसे में वह उन लव कूपन का इस्तेमाल कर सकता है। आप कूपन में “मसाज नाइट“, “डेट नाइट“, या “पजामा मूवी नाइट“ जैसी कुछ मज़ेदार चीज़ों को शामिल कर सकते हैं। आप चाहें तो इसमें किस करना जैसे प्यारे व अंतरंग ऑफ़र को भी लिख सकते हैं।
पहली डेट करें रिक्रिएट

यह एक बेहद ही क्रिएटिव तरीका है अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बिताने और उसे अपना प्यार दर्शाने का। इसके लिए आप अपनी पहली डेट को ठीक उसी तरह से रिक्रिएट करने की कोशिश करें। इससे आप वर्तमान में रहते हुए भी समय में पीछे चले जाते हैं और फिर उस तरह आप अपने रिश्ते व प्यार में फिर से एक नयापन महसूस करते हैं। इसके लिए, आप उस रेस्तरां में जाएं और उस दिन जैसे कपड़े पहनें। आप एक-दूसरे के बारे में अपने पहले इंप्रेशन के बारे में बात करें। यह भी सोचें कि तब से लेकर अब तक आपका रिश्ता समय के साथ कितना मजबूत हुआ है। यह छोटा सा कदम आपको एक-दूसरे के साथ और उसकी अहमियत का अहसास करवाएगा।
