त्यौहारों पर दें शिशु को प्यार और देखभाल का उपहार: Gifts for Babies on Festivals
Gifts for Babies on Festivals

Gifts for Babies on Festivals: दिवाली जश्न और खुशी मनाने का समय होता है। इस मौके पर हम अपने प्रियजनों को उपहारों के माध्यम से अपना प्यार और भावनाएं उजागर करते हैं। यह खुशी तब और बढ़ जाती है जब किसी परिवार में एक नया सदस्य आने वाला होता है। यह नया सदस्य कोई और नहीं बल्कि नया मेहमान होता है, जिसका हम 9 महीने से इंतजार कर रहे होते हैं। यदि आप भी दिवाली के मौके पर नन्हे मेहमान के लिए कोई प्यारा सा उपहार खरीदना चाहते हैं तो जॉनसंस बेबी गिफ्ट सेट से बेहतर और कुछ नहीं है। यह गिफ्ट सेट, बेबी को प्यार और देखभाल का गहरा अहसास देगा।

Also read: शिशु का पहला स्नान माइल्ड सोप के साथ: Baby’s First Bath

बेबी के लिए सही उपहार चुनना क्यों है जरूरी

बेबी की त्वचा बहुत नाजुक और संवेदनशील होती है। यह वयस्कों की तुलना में 30 प्रतिशत* अधिक पतली होती है। यदि बेबी की त्वचा पर सही प्रोडक्ट का इस्तेमाल न किया जाए तो यह उसमें रूखापन और जलन पैदा कर सकती है। ऐसे में बेबी के लिए उपहार का चुनाव करते समय उन प्रोडक्ट्स को प्राथमिकता देनी चाहिए जो किसी प्रतिष्ठित लैब द्वारा प्रमाणित किए गए हों।

जॉनसंस बेबी गिफ्ट सेट : एक आदर्श विकल्प

जॉनसंस बेबी, बेबी स्किनकेयर में जाना- माना ब्रांड है, जिस पर दुनियाभर के माता-पिता और डॉक्टर्स भरोसा करते हैं। जॉनसंस बेबी प्रोडक्ट्स, बेबी से संबंधित 5 सुरक्षा मापदंडों पर खरा उतरता है। साथ ही यह सुरक्षा और शोध के उच्चतम मानकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉनसंस बेबी गिफ्ट सेट न केवल एक उपहार न होकर उससे कहीं बढ़कर है। यह जॉनसंस बेबी की ओर से बेबी के लिए ढेर सारा प्यार और देखभाल है। जॉनसंस बेबी प्रोडक्ट्स क्लीनिकली टेस्टेड हैं । इसे माइल्ड इनग्रीडिएंट्स से तैयार किया गया हैं जो बेबी की स्किन को कोमल बनाए रखने में मदद करते हैं। इनमें त्वचा को नुकसान पहुँचाने वाले हानिकारक केमिकल जैसे, पैराबेन, सल्फेट और थैलेट्स नहीं हैं, इन्हें आप निश्चिन्त होकर बेबी की स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं। जॉनसंस बेबी गिफ्ट सेट एक स्टाइलिश पैकेजिंग के साथ आता है जो कि 4 वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें पाउच और मैटरनिटी बैग भी शामिल है। आप इस गिफ्ट में अपनी खुद की लोरी बना सकते हैं और बॉक्स के ऊपर एक नाम टैग है जिसपर बेबी का नाम भी लिखवा सकते है।

जॉनसंस बेबी गिफ्ट सेट

आशीर्वाद और खुशियों का उपहार

प्रीमियम पैकेजिंग : स्टोर करना आसान
वॉटर रेजिस्टेंट बैग : साफ करने में आसान
पर्सनलाइजेशन : नेम टैग, लोरी के साथ