Shanaya Kapoor Looks: अंबानी वेडिंग में यूं तो कई सितारे और कई हस्तियां मौजूद रही लेकिन इस खास मौके पर एक ऐसी हसीना ने सबका दिल मोह लिया जिनका फैशन सेंस कमाल है। दरअसल बॉलीवुड जगत की सभी हस्तियों के बीच शनाया कपूर वायरल अंबानी वेडिंग में चमकती नजर आई। और उनके खास आउटफिट्स को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। फिल्म वृषभ से दर्शकों के दिलो पर अपनी छाप छोड़ने वाली शनाया कपूर के फैशन सेंस को काफी पसंद किया जा रहा है। अपनी खास आउटफिट्स को लेकर इन दिनों वो चर्चाओं में हैं, ऐसे में जानते हैं उनके कुछ ट्रेंडी आउटफिट्स के बारे में जिनको ट्राय कर आप भी खास नजर आ सकती हैं।
Also Read : अंबानी परिवार के वेडिंग फंक्शन से सीखें चुन्नी ड्रेपिंग के नए स्टाइल्स: Dupatta Draping Styles
शनाया कपूर के लुक्स से लें, हर खास इवेंट के लिए आउटफिट इंस्पिरेशन: Shanaya Kapoor Trendy Looks
इंडियन सिंड्रेला
खुद को सिंड्रेला से कंपेयर करते हुए शनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक खास तस्वीर साझा की जिसमे उन्होंने एक काफी खूबसूरत आउटफिट कैरी किया था। दरअसल मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन्ड इस आउटफिट में शनाया काफी ग्लैमरस और खूबसूरत दिख रही हैं। ग्रे और सिल्वर मर्ज से बना ये खास लहंगा और चोली काफी खूबसूरत लग रहा है, लेकिन इस लुक को और भी खास बनाया है फ्लोई नेट दुपट्टा पैटर्न ने। अगर आप चाहें तो किसी खास मौके पर ये आउटफिट कैरी कर सकती हैं।
खास शादी के लिए तैयार
तान्या घावरी के डिजाइन किए गए इस खास आउटफिट को शनाया ने अंबानी वेडिंग फंक्शंस के दौरान कैरी किया जिसमे उनका लुक बेहद खास दिख रहा है। दरअसल इस खास लुक में शनाया ने एक पेस्टल ग्रीन कलर का फ्लोरल एंब्रॉयडर्ड लहंगा कैरी किया है। डल गोल्डन कंट्रास्ट के साथ ये लहंगा सुपर ऑसम लग रहा है। आप भी इस आउटफिट को कैरी कर तहलका मचा सकती हैं।
रॉयल वेडिंग लुक
अंबानी रॉयल वेडिंग में रॉयल लुक कैरी करते हुए शनाया ने सबको हैरान कर दिया। दरअसल अजरख वाइब्स देने वाला एक खास लहंगा कैरी कर शनाया बेहद खूबसूरत दिख रही थी। इस हेवी एंब्रॉयडर्ड लहंगे को चार चांद लगाने के लिए शनाया ने कॉम्प्लीमेंट्री ज्वैलरी कैरी की। शानदार चोटी ज्वेल पीस ने शनाया के इस लुक को और भी ज्यादा रॉयल बना दिया। मेहरूम पर गोल्डन टच के साथ ये रानी नहीं बल्कि महारानी वाली बाइब्स दे रही हैं।
गुलाबी समां और गुलाबी वो
शनाया का वैसे तो हर आउटफिट सुपरकूल होता है, लेकिन ये वेस्टर्न आउटफिट बेहद अलग है। इस आउटफिट में उनकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आ रही है। दरअसल एक खास मौके पर शनाया ने पिंक कलर का एक वन पीस कैरी किया जिसमे रोज़ पैचेज काफी खास दिख रहे हैं। किसी खास पार्टी में आप ये आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
डिस्को दीवाने थीम
अगर आप क्लब में पार्टी के लिए जा रही हैं तो।ये चमचमाता आउटफिट आपके लिए ही है। दरअसल शनाया ने इस शानदार आउटफिट में अपनी एक खास तस्वीर साझा की। डिस्को वाइब्स वाला ये ब्लू ग्रे आउटफिट एक दम ट्रेंडी है। आप इसको किसी पार्टी में ट्राई कर आग लगा सकती हैं।
चांद सी खूबसूरत
शनाया कपूर ने एक शानदार तस्वीर में एक व्हाइट कलर का बेहद खास आउटफिट कैरी किया जिसको डिनर डेट से लेकर पार्टी तक कहीं भी कैरी किया जा सकता है। इस खास व्हाइट फ्लोई वन पीस में वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। यहां तक कि उनकी कंटेंपररी एक्सेसरी ने इस लुक में चार चांद लगा दिए है।
