इसलिए है डेट पर कॉफी पीने का चलन, जानिए कितनी फायदेमंद है यह शानदार ड्रिंक: International Coffee Day 2024
International Coffee Day 2024

First Date Tips: पहली डेट को लेकर हम सभी बहुत अधिक एक्साइटेड होते हैं। जब हम पहली डेट पर जाते हैं तो खुद को लेकर अधिक कॉन्शियस होते हैं। ऐसे में हमारी यह इच्छा होती है कि हम अपने पार्टनर के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान पाएं। इससे हमें काफी हद तक यह समझ में आता है कि उसके साथ हमारी बॉन्डिंग या ट्यूनिंग कैसी रहेगी।

फर्स्ट डेट पर हम अपने पार्टनर से बहुत सी बातें शेयर करते हैं। हालांकि, उसमें कितना सच व झूठ होता है, उसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल होता है। यह तो हम सभी जानते हैं कि किसी भी रिश्ते में झूठ बोलना काफी हानिकारक साबित हो सकता है। लेकिन जब आप पहली डेट पर हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप हर बात को लेकर सच ही बोलें। ऐसी कई बातें होती हैं, जिन्हें फर्स्ट डेट पर झूठ बोलने में किसी तरह की कोई बुराई नहीं है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में आप फर्स्ट डेट पर झूठ बोल सकते हैं-

Also read: पहली बार डेट पर जा रहे हैं तो इन पांच बातों का रखें ख्याल: First Date Rules

फर्स्ट डेट पर हर किसी की यही कोशिश होती है कि वह सामने वाले व्यक्ति को इंप्रेस कर सके। ऐसे में अपनी उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर बताने में कोई बुराई नहीं है। हम सभी ने जीवन में कोई ना कोई उपलब्धि हासिल की है। ऐसे में जब आप उसे सामने वाले व्यक्ति को बताते हैं तो वास्तव में आप झूठ नहीं बोल रहे होते हैं, बस आप उसे थोड़ा बढ़ाकर बताते हैं। इससे कहीं ना कहीं सामने वाले व्यक्ति को प्रभावित करने में मदद मिलती है।

जब दो लोग एक-दूसरे से मिलते हैं तो कहीं ना कहीं वे एक-दूसरे से कनेक्ट होने के जरिए खोजते हैं। ऐसे में सबसे पहले वे ये देखते हैं कि उनकी पसंद-नापसंद आपस में कितनी मिलती है। इसलिए, जब आप पहली डेट पर जाते हैं तो आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उनके साथ हॉबीज शेयर करने का दिखावा करें। जब दो लोगों के बीच कुछ एक समान होता है तो इससे कहीं ना कहीं जुड़ाव की भावना पैदा होती है। मसलन, अगर सामने वाला व्यक्ति कहता है कि उसे हाइकिंग पसंद है या पेंटिंग करना उसे सुकून देता है तो आप यह कह सकते हैं कि आपको भी यह पसंद है, लेकिन ऐसा करने के लिए कभी पर्याप्त समय ही नहीं मिल पाया।

relationship history
Lying about relationship history

हम सभी का अपना एक अतीत होता है और उसे हम अपने पार्टनर के साथ अक्सर शेयर भी करते हैं। लेकिन अगर बात फर्स्ट डेट की हो तो ऐसे में आपको पहली मुलाकात में ही अपनी रिलेशनशिप हिस्ट्री को लेकर सच नहीं बोलना चाहिए। आप उन्हें कह सकते हैं कि आप अपनी लाइफ में सिर्फ एक ही सीरियस रिलेशन में रहे थे। पहली मुलाकात में रिलेशनशिप हिस्ट्री को लेकर झूठ बोलने की ही सलाह दी जाती है। सबसे पहले तो इससे सामने वाला व्यक्ति आपके कैरेक्टर को लेकर जजमेंट नहीं करता है और दूसरा जब आपका रिश्ता मजबूत हो जाता है तो यकीनन सामने वाला व्यक्ति आपको समझने लगता है और ऐेसे में आपके अतीत के कोई मायने नहीं रह जाते हैं।

जब आप किसी से मिलते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि आप अपनी उम्र को लेकर सच ही बोलें। अगर आपको ऐसा लगता है कि उम्र शुरुआत में रिश्ते में परेशानी की वजह बन सकता है तो आप उसमें झूठ बोल सकते हैं। मसलन, अगर आप 37-38 साल के हैं तो आपको एकदम सटीक उम्र बताने की जरूरत नहीं है। आप चाहें तो ऐसे बोल सकते है कि आप 30 प्लस है। इस तरह आप ना ही झूठ बोलते हैं और ना ही सच। इस तरह से स्मार्टली जवाब देने से आपको आगे चलकर परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, अगर आपको किसी वजह से सटीक उम्र बताने की जरूरत पड़ती है तो आप उम्र में दो-तीन साल का अंतर बता सकते हैं। लेकिन उम्र में बहुत अधिक अंतर नहीं बताना चाहिए। ऐसे में अगर आपका रिश्ता आगे बढ़ता है और पार्टनर को सच्चाई का पता चलता है तो इससे रिश्ते में खटास भी आ सकती है।

कई बार लोग सामने वाले व्यक्ति को उसकी फूड हैबिट्स को लेकर भी जज करते हैं। ऐसे में अगर आपको महसूस हो तो आप खाने को लेकर भी झूठ बोल सकते हैं। मसलन, अगर सामने वाला व्यक्ति फूडी है तो आप उसे बोल सकते हैं कि आपको भी अलग-अलग फूड खाना काफी अच्छा लगता है या आप नई जगहों व वहां के फूड्स को  ट्राई करना पसंद करेंगे। आप अपने पार्टनर की पसंद को देखते हुए कह सकते हैं कि आपको भी इटैलियन फूड पसंद है। इस तरह, आप सामने वाले व्यक्ति के मन में अपने लिए जगह बना सकते हैं, क्योंकि आप कहीं ना कहीं उससे कनेक्ट होने की कोशिश करते है।

आपको हमेशा यह याद रखना चाहिए कि अगर आप फर्स्ट डेट पर झूठ बोल रहे हैं तो वह कुछ ऐसा हो कि आपको आगे चलकर रिलेशन में किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। 

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...