Smriti Mandhana And Palash Muchhal wedding Invite Leaked
Smriti Mandhana And Palash Muchhal wedding Invite Leaked

Summary: क्या 20 नवंबर को शादी कर रहे हैं स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल?

सोशल मीडिया पर स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी के चर्चे तेज हो गए हैं, जब उनके कथित शादी के निमंत्रण कार्ड की तस्वीरें वायरल हुईं। फैन्स इस जोड़ी के शादी की तारीख 20 नवंबर के लिए चर्चा कर रहे हैं।

Palash Muchhal and Smriti Wedding News: इन दिनों सोशल मीडिया पर जिस कपल को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है, वह है भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना और म्यूजिशियन फिल्ममेकर पलाश मुच्छल की। दोनों को कई बार साथ में देखा जा चुका है, जिसमें लेटेस्ट है वर्ल्ड कप। अब लेटेस्ट खबरें यह दावा कर रही हैं कि दोनों 20 नवंबर को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। इनकी शादी का एक कार्ड भी खूब वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर एक शादी का कार्ड तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें स्मृति और पलाश का नाम लिखा हुआ था। कार्ड देखने के बाद कई लोग यह मान बैठे कि शादी की तारीख और वेन्यू तय हो चुके हैं। हालांकि, यह कार्ड असली है या नहीं, इसे अभी तक दोनों में से किसी ने भी कन्फर्म नहीं किया है। कार्ड पर स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पलाश और स्मृति के नाम के साथ उनके घर वालों के नाम भी छपे हुए हैं।

स्मृति और पलाश की शादी से जुड़ी अफवाहें तभी और मजबूत हो गईं जब फिल्म ‘अर्ध’ की कास्टिंग डायरेक्टर बरखा गोगोई ने पलाश और स्मृति के साथ ली गई कुछ तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों के कैप्शन ने तो मानो आग में घी डाल दिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “Hello Hello Bhaisaab… Let’s get you MARRIEDDDDD.” पलाश ने भी इस पोस्ट पर दिल वाला इमोजी डालकर फैन्स की धड़कनें बढ़ा दीं। 

दोनों की ओर से अभी तक कोई रीएक्शन नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि शादी की तैयारी पिछले कई महीनों से शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि दोनों चाहते हैं कि क्रिकेट सीजन खत्म होने के बाद ही सब कुछ ऑफिशियल तरीके से किया जाए ताकि स्मृति बिना किसी दबाव के अपनी जिम्मेदारियां निभा सकें। पलाश ने खुद बरखा गोगोई की इस पोस्ट को अपनी स्टोरीज पर शेयर भी किया है और साथ में हार्ट के साथ नंबर 1 वाली इमोजी भी शेयर की है। उनके इस रहस्यमयी कदम ने आग में घी डालने का काम किया है। 

अक्टूबर में मीडिया से बात करते हुए पलाश ने एक ऐसा बयान दिया था जिसने इस रिश्ते पर एक तरह से आधी मुहर लगा दी थी। इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, “वह जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं… इससे ज्यादा मैं क्या कहूं?” इसके बाद से ही लोगों ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया था कि दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा है।

स्मृति मंधाना का करियर किसी प्रेरणा से कम नहीं है। हाल ही में उन्होंने भारतीय महिला टीम को पहला ICC Women’s ODI World Cup जीताने में अहम भूमिका निभाई। 117 वनडे मैचों में 5,300 से ज्यादा रन बनाकर उन्होंने भारत की दूसरी सबसे सफल बल्लेबाज मिताली राज के बाद अपनी खास जगह बना ली है। इधर जब भारत ने विश्व कप जीता, तो पलाश ने स्मृति के साथ एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी पकड़े हुए थे और उन्होंने लिखा था, “क्या मैं अभी भी सपना देख रहा हूं?” एक और पोस्ट में उन्होंने अपना ‘SM18’ टैटू भी दिखाया था, जो स्मृति मंधाना के नाम और जर्सी नंबर से जुड़ा है।

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...