Smriti mandhana and Palash muchchal
Smriti mandhana and Palash muchchal

Summary: स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल: वर्ल्ड कप की जीत से शादी तक, प्यार और सफलता की डबल सेलिब्रेशन

भारत की उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने वर्ल्ड कप जीत के साथ इतिहास रच दिया, और अब वो ज़िंदगी की नई पारी की तैयारी में हैं।
क्रिकेट की क्वीन और म्यूज़िक के प्रिंस पलाश मुच्छल की ये जोड़ी अब मैदान से मंडप तक की सबसे चर्चित जोड़ी बन चुकी है।

कभी बल्ले से चौके-छक्के उड़ाने वाली स्मृति मंधाना अब ज़िंदगी की नई पारी खेलने जा रही हैं — इस बार क्रिकेट के मैदान पर नहीं, बल्कि प्यार के मैदान में। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति ने हाल ही में इतिहास रचा है, जब भारत ने पहली बार आईसीसी विमेन्स वर्ल्ड कप अपने नाम किया। इसी जीत के बीच उनकी जिंदगी से एक और खुशखबरी आई स्मृति मंधाना जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड और मशहूर म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल से शादी करने जा रही हैं।

टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद स्मृति के बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल अपनी खुशी रोक नहीं पाए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्मृति की ट्रॉफी के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “सबसे आगे हैं हम हिंदुस्तानी।” यह तस्वीर कुछ ही घंटों में वायरल हो गई, और फैंस ने दोनों को एक साथ देखकर ढेरों बधाइयाँ दीं।

तस्वीर में भारतीय क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। उनके चेहरे पर जीत की चमक और गर्व साफ झलक रहा है। सामने से ट्रॉफी थामे एक हाथ दिख रहा है वह पलाश मुच्छल का है, जिनके हाथ पर टैटू नजर आ रहा है। दोनों की यह तस्वीर न सिर्फ भारत की ऐतिहासिक जीत का प्रतीक है, बल्कि उनके रिश्ते की खूबसूरत साझेदारी को भी दर्शाती है।

बैकग्राउंड में रोशन क्रिकेट स्टेडियम और सामने मुस्कुराती स्मृति… यह फ्रेम जीत की खुशी और निजी भावनाओं का अनोखा मेल है। एक ओर स्मृति का क्रिकेट के प्रति समर्पण झलकता है, तो दूसरी ओर पलाश का गर्व और प्यार, जो इस लम्हे को और खास बना देता है।

वर्ल्ड कप जीत की इस तस्वीर में भी सब कुछ है गर्व, जीत की चमक और प्यार। स्मृति मंधाना ट्रॉफी थामे मुस्कुरा रही हैं, तिरंगा उनके कंधे पर लहराता है और पास में खड़े पलाश मुच्छल इस पल को पूरे दिल से महसूस कर रहे हैं। क्रिकेट की जीत और रिश्ते की मिठास का यह फ्रेम हर उस एहसास को बयां करता है जो शब्दों से परे है।

पलाश मुच्छल बॉलीवुड के सबसे युवा और प्रतिभाशाली संगीत निर्देशकों में से एक हैं। 1995 में इंदौर में जन्मे पलाश ने “डिशकियाऊं” (2014) फिल्म से म्यूज़िक डायरेक्टर के रूप में डेब्यू किया। उन्होंने “भूमि” और “तेरे बिन लादेन: डेड ऑर अलाइव” जैसी फिल्मों में भी संगीत दिया है।

पलाश की बहन पलक मुच्छल भी जानी-मानी गायिका हैं। दोनों भाई-बहन मिलकर कई चैरिटी कॉन्सर्ट्स कर चुके हैं, जिनसे ज़रूरतमंदों की मदद की जाती है।

स्मृति और पलाश की प्रेम कहानी 2019 में शुरू हुई थी। दोनों लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखते रहे और जुलाई 2024 में इसे इंस्टाग्राम पर सार्वजनिक किया। उस पोस्ट में उन्होंने अपने पांच साल पूरे होने की खुशी साझा की थी।

पलाश ने मज़ाक में लिखा था कि “स्मृति जल्द ही इंदौर की बहू बनने वाली हैं,” और तभी से फैंस ने इस कपल को “क्रिकेट और म्यूज़िक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन” कहना शुरू कर दिया।

इस साल के आईसीसी विमेन्स वर्ल्ड कप में स्मृति मंधाना का बल्ला खूब बोला। उन्होंने 9 मैचों में 434 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। उनका औसत 54.25 रहा। ओपनिंग में उनकी सधी हुई बल्लेबाजी और सही समय पर गियर बदलने की क्षमता ने भारत को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।

क्रिकेट और संगीत का खूबसूरत संगम स्मृति और पलाश की जोड़ी को लेकर फैंस कह रहे हैं  “एक सुर, एक रन, और एक परफेक्ट पार्टनरशिप!” जहां स्मृति मैदान पर भारत का झंडा ऊंचा करती हैं, वहीं पलाश अपने सुरों से दिल जीत लेते हैं। अब जब स्मृति अपने करियर की सबसे बड़ी जीत का जश्न मना रही हैं, उनकी शादी ज़िंदगी के इस नए अध्याय की सबसे खूबसूरत इनिंग बनने जा रही है।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...