Pati Patni Aur Panga
Pati Patni Aur Panga

Overview: जर्नी वीडियो देखते हुए भावुक हुए मुनव्वर फारुकी

‘पति, पत्नी और पंगा’ में मुनव्वर फ़ारूक़ी ने अपनी यात्रा को याद करते हुए भावनात्मक पल जीया। जर्नी वीडियो देखते ही वह फूट पड़े और कहा कि इस शो ने उन्हें लाखों परिवारों जैसा प्यार दिया। संघर्ष, सीख और रिश्तों की परीक्षा से भरी यह यात्रा मुनव्वर के लिए अविस्मरणीय रही और दर्शकों के लिए प्रेरणादायक।

Pati Patni aur Panga: टीवी रियलिटी शो ‘पति, पत्नी और पंगा’ भावनाओं से भरा हुआ है। इस शो का सबसे दिल छू लेने वाला पल वह था जब मुनव्वर फारुकी अपनी यात्रा वीडियो देखते हुए खुद को रोक नहीं पाए और स्टेज पर ही भावुक होकर रो पड़े। पूरे सीजन में उतार-चढ़ाव, रिश्तों की कसौटी और संघर्ष झेलने वाले मुनव्वर ने इस शो में न सिर्फ खुद को साबित किया, बल्कि दर्शकों के दिलों में गहरी जगह भी बनाई। उनका कहना था कि यह शो उन्हें सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि “लाखों परिवार” दे गया।

जर्नी वीडियो देख भावुक हुए मुनव्वर

शो में जैसे ही मुनव्वर की पूरी यात्रा का वीडियो चलाया गया, मंच पर एक भावनात्मक सन्नाटा छा गया। वीडियो में उनके संघर्ष, रिश्तों की खटपट, हंसी-मज़ाक और दर्द भरे पल दिखाए गए। अपने ही सफर को सामने देखकर मुनव्वर की आंखें नम हो गईं और वह खुलकर रो पड़े। यह पल दर्शकों और कंटेस्टेंट्स दोनों के लिए बेहद मार्मिक रहा।

शो ने दी नई पहचान और ‘लाखों परिवार’

भावुक होते हुए मुनव्वर ने कहा कि यह शो सिर्फ एक स्टेज नहीं था, बल्कि उनके लिए एक नया जीवन अध्याय साबित हुआ। उन्होंने बताया कि, “यह शो मुझे लाखों परिवार देकर गया है… ऐसे लोग जो मुझे समझते हैं, मुझे सपोर्ट करते हैं।” उनकी यह बात सुनकर दर्शकों ने तालियों से उनका मनोबल बढ़ाया।

रिश्तों की परीक्षा और मुनव्वर का धैर्य

सीजन भर मुनव्वर के निजी रिश्ते और उनकी सोच कई बार चर्चा में रहे। चाहे घरवालों के साथ टकराव हो या कंटेस्टेंट्स के बीच गलतफहमियां—उन्होंने हर चुनौती का सामना शांत रहकर किया। यही धैर्य और समझदारी उन्हें दर्शकों के करीब ले गई।

दर्शकों के प्यार ने संभाला मुश्किल सफर

मुनव्वर ने स्वीकार किया कि कई बार चीज़ें मुश्किल हो जाती थीं, लेकिन बाहर से मिलने वाला प्यार उन्हें मजबूती देता था। सोशल मीडिया पर उनके सपोर्ट में हजारों पोस्ट और ट्रेंड चलते रहे। यही वजह थी कि वह डटे रहे।

मंच से मिला सीखने का बड़ा मौका

मुनव्वर ने शो के दौरान कई नई चीजें सीखीं—चाहे रिश्तों की नाजुकता हो या अपनी खामियों को पहचानने की बात। उन्होंने कहा कि यह सफर उन्हें और बेहतर इंसान बनने की ओर ले गया। उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स, फैन्स और मेकर्स का दिल से धन्यवाद किया।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...