Summary: शाहरुख खान ने दुबई में किया ऐसा कारनामा, जो कोई भारतीय कलाकार पहले नहीं कर पाया
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दुबई में उनके नाम पर भव्य टावर लॉन्च हुआ है, जो किसी विदेशी भूमि पर किसी भारतीय कलाकार के नाम से बना पहला टावर है।
Shahrukhz Danube: बॉलीवुड के शाहरुख खान ने अपने करियर में कई ऐसी उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्होंने नए-नए रिकॉर्ड बनाए हैं। लेकिन दुबई में उन्होंने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिससे वह ऐसा करने वाले पहले सेलिब्रिटी बन गए हैं। दरअसल, दुबई में अब शाहरुख खान के नाम पर भव्य टावर ‘Shahrukhz By Danube’ लॉन्च हुआ है, जो दुनिया में किसी विदेशी जमीं पर उनके नाम से बना पहला टावर है। मुंबई में आयोजित इस खास इवेंट में शाहरुख ने अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर वह अपने माता-पिता को याद करते हुए थोड़े इमोशनल भी नजर आए। तो आइए जानते हैं, इस बड़ी उपलब्धि पर शाहरुख खान ने क्या कहा।
शाहरुख के नाम पर बना टावर
मुंबई में डैन्यूब ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रिजवान सजन की मौजूदगी में शाहरुख खान के नाम पर बने टावर का इन्नाउग्रेशन किया गया। इस खास मौके पर शाहरुख खान खुद भी मौजूद थे और अपनी अनोखी अंदाज और चुटकुलों से सभी का मन मोह लिया। कोरियोग्राफर फराह खान भी इस इवेंट में शामिल हुईं।
मां को याद कर इमोशनल हुए किंग खान
इस इवेंट में शाहरुख ने अपनी मां को याद कर कहा, “अगर मेरी मां आज होतीं तो यह देखकर बहुत खुश होतीं। यह मेरे लिए गर्व का पल है।” उन्होंने हंसते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को दिखाएंगे कि उनके नाम की बिल्डिंग दुबई में खड़ी है। उन्होंने मज़ाक में जोड़ा, “हालांकि बिल्डिंग डैन्यूब ग्रुप की है, लेकिन मेरा नाम लिखा होने से मैं इसे अपनी ही बिल्डिंग मानता हूं।”
क्यों खास है यह टावर
एक रिपोर्ट के अनुसार, डैन्यूब प्रॉपर्टीज ने दुबई के शेख जायेद रोड पर 4,000 करोड़ रुपये की भारी-भरकम लागत से एक शानदार कमर्शियल टावर बनाया है, जिसका नाम ‘Shahrukhz By Danube’ रखा गया है। यह रियल एस्टेट सेक्टर में एक नया रिकॉर्ड है क्योंकि पहली बार किसी अभिनेता के नाम पर इस तरह का प्रोजेक्ट तैयार हुआ है। टावर की सबसे खास बात यह है कि इसके अंदर शाहरुख की एक मूर्ति भी लगाई जाएगी, जो अपने आप में एक बेहद बड़ी बात है।
‘छैया छैया’ गाने पर शाहरुख ने लगाए ठुमके
इवेंट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में किंग खान ने गाने के हुक स्टेप को जबरदस्त एनर्जी के साथ किया, जिससे फैंस का दिल जीत लिया। उनके साथ फराह खान भी डांस फ्लोर पर झूमती दिखाई दीं। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुई, फैंस ने शाहरुख की अदाकारी की जमकर प्रशंसा की। एक फैन ने लिखा, “बेहद ज़बरदस्त एनर्जी,” तो किसी ने कहा, “किंग सर का ब्लॉकबस्टर परफॉमेंस।”
शाहरुख की आने वाली फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अपनी अगली फिल्म ‘किंग’ में बिजी हैं, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने पहले ‘पठान’ जैसी सुपरहिट फिल्म बनाई है। 350 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म भारत की अब तक की सबसे महंगी एक्शन फिल्म साबित होगी। इस फिल्म में शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण शाहरुख की लव इंट्रेस्ट रोल में होंगी, जबकि अभिषेक बच्चन विलेन के किरदार में होंगे।
