धारावाहिक कुंडली भाग्य की प्रीता के नाम से लोकप्रिय टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने हाल ही में बैंकॉक से अपना बर्थडे सेलिब्रेट करके वापस मुम्बई आई हैं। बैंकॉक में श्रद्धा के साथ उनकी फ्रेंड्स भी थी और अपने इस वेकेशन पर श्रदेधा ने बहुत एंजॉय भी किया। 
कुंडली भाग्य के पहले तुम्हारी पाखी में लीड रोल कर चुकी श्रद्धा टीवी पर हमेशा पारंपरिक परिधानों में नज़र आती हैं।लेकिन अपने इस ट्रिप पर वो कभी बिकनी में तो कभी मिड रिब दिखाते हुए क्रॉप टॉप और कभी ऑफ शोल्डर में नज़र आ रही हैं।
 
 

❤️🦋🌈 #holidayvibesonly

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on



 
 

Panorama 🦋

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on




 
 
एक पत्रिका को दिए अपने इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि अपने इस ट्रिप में उन्हें सबसे ज्यादा मजा तब आया जब उन्होंने अपनी फ्रेंड्स के साथ मिलकर पूल में ़ांस करते हुए वीडियो बनाया। बता दें श्रद्धा जिस वीडियो की बात कर रही हैं, उसे अभी तक पौने तीन लाख से अधिक लोगों ने देखा है और ये वीडियो लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है।
 
 

#launglaachi 🦋❤️ @mimiediaries @khushranggheena Vc: @ikhunly

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on