टीवी पर शो कुंडली भाग्य में प्रीता का किरदार निभा रही एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इन दिनों हांगकांग में रिलैक्स कर रही है और उनका अंदाज़ इतना हॉट है की उनके फंस को विश्वास करना भी मुश्किल होगा की क्या ये वही प्रीता है जो हमेशा सलवार सूट या साड़ी में ही नज़र आती हैं।
श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी पस्टेल पिंक शादी की बिकनी में फोटो शेयर की है। इस फोटो को देखते ही देखते हज़ारों लाइक्स मिल गए हैं। इस फोटो को देखकर आपको अंदाज़ा मिल जायेगा की हमेशा इंडियन लुक में दिखने वाली श्रद्धा की बॉडी पर्फेक्ट्ली टोंड है और पूरे शेप में भी है।
 



 

#chillvibes 💤 @meghawadhwaphotography

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12) on



टीवी पर चल रहे शो ‘कुंडली भाग्य’ ने आने दो सौ एपिसोड्स कम्पलीट कर लिए हैं।