Sitaare Zameen Par
Sitaare Zameen Par vs Chaava Collection

Overview:

'सितारे जमीन पर' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक उम्मीद है - समाज को नई सोच और दर्शकों को एक यादगार अनुभव देने की। ऐसे में स्क्रिप्ट और निर्देशन दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं। तो ये फिल्म छावा और कई हिट फिल्म को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है।

Sitare Zameen Par vs Chhava – Top Box Office Clash : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी एक्टर आमिर खान की एक और बहुप्रतीक्षित फिल्म “सितारे जमीन पर” 20 जून 2025 को सिनेमा घरों में दस्तर देने जा रही है। ऐसे में आपको बता दें आमिर खान की यह फिल्म 2007 की उनकी सुपरहिट फिल्म “तारे जमीन पर” की रीमेक है। जिसमें आमिर एक निलंबित बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जो फिल्म में मानसिक विकलांगता वाले खिलाड़ियों की एक टीम को बास्केटबॉल टूर्नामेंट के लिए तैयार करता है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। और फिल्म ट्रेंड रीडर्स की मानें तो यह फिल्म विकी कौशल की छावा के साथ 2024 की अन्य टॉप ग्रॉसिंग फिल्मों को भी पछाड़ सकती है।

आमिर खान की “सितारे जमीन पर” से बॉक्स ऑफिस की उम्मीदें

सितारे जमीन पर की कहानी और आमिर खान की स्टार पावर को देखते हुए। यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि यह फिल्म न केवल भारत बल्कि विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती है। फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आने वाली हैं। जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। आइए छावा और अन्य टॉप ग्रॉसर्स की तुलना कर सितारे जमीन पर से कलेक्शन उम्मीद जानते हैं।

छावा के साथ इन टॉप बॉक्स ऑफिस हिट्स को टक्कर दे सकती है, तारे जमीन पर

पीछे छूटेगा छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

विकी कौशल की फिल्म छावा 14 फरवरी को रिलीज की गई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस पर टोटल 600 करोड़ का बिजनेस किया था। छावा के जबरदस्त कलेक्शन के बाद भी आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर छावा को कड़ी टक्कर दे सकती है।

टूट सकता है, अजय देवगन की रेड 2 का रिकॉर्ड

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की फिल्म रेड 2 2025 की थर्ड रैंक फिल्म है। जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। ऐसे में सितारे जमीन पर की पापुलैरिटी और आमिर खान की जबरदस्त एक्टिंग देख।ये अंदाजा लगाया जा रहा है, कि यह फिल्म रेड 2 का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।

हाउसफुल 5 को पीछे छोड़ने की पूरी तैयारी

अभी तक 225 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली सुपरहिट फिल्म हाउसफुल 5। की टक्कर अब आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर से होने वाली है। ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फिल्म का मैसेज और इमोशनल एजेंडा अक्षय की कॉमेडी को टक्कर दे सकता है।

बॉक्स ऑफिस पर इस साल कई बड़ी हिट फिल्मों जैसे विक्की कौशल की ‘छावा’, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’। का कब्जा रहा है। इन फिल्मों ने न सिर्फ भारी कमाई की है, बल्कि दर्शकों की उम्मीदों पर भी खरे उतरे हैं। ऐसे में आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ एक भावनात्मक और प्रेरणात्मक कहानी के साथ सिनेमाघरों में उतर रही है। ये देखना बेहद रोमांचक होगा कि क्या आमिर की यह दमदार वापसी इन सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी, या उन्हें कड़ी टक्कर मिलेगी।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...