Summary: आमिर खान ने समय रैना को शतरंज में दी मात, ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर सुननी पड़ी चुटकी
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने स्टैंड-अप कॉमेडियन और शतरंज प्रेमी समय रैना को ऑनलाइन शतरंज मैच में हराकर सबको चौंका दिया। मगर मैच के दौरान समय ने आमिर की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पर ऐसा तंज कसा कि खुद आमिर भी हंसने को मजबूर हो गए।
Aamir Khan and Samay Raina: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की पहचान भले ही एक गंभीर और परफेक्शनिस्ट कलाकार की हो, लेकिन हाल ही में वह कुछ ऐसा कर बैठे जिससे उनका एक नया अंदाज सामने आया। मौका था एक चेस गेम का, जहां उनके प्रतिद्वंद्वी कोई और नहीं बल्कि मशहूर कॉमेडियन और शतरंज के शौकीन समय रैना थे। इस मैच की खास बात सिर्फ उनकी चालें नहीं थीं, बल्कि मैच के दौरान होने वाली हल्की-फुल्की बातचीत और समय रैना के तीखे लेकिन मजेदार ताने भी थे। खास बात तो यह रही कि चेस के इस मैच में आमिर खान जीत गए।
आमिर खान और समय रैना का चेस गेम
आमिर खान पिछले कुछ सप्ताह से अपनी नई फिल्म “सितारे जमीन पर” के प्रमोशन में लगे हुए हैं। अपने यूट्यूब रियलिटी शो “इंडियाज़ गॉट लेटेंट” के लिए पहचाने जाने वाले समय रैना ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की है, जिसमें वह आमिर के साथ शतरंज खेलते नजर आ रहे हैं। समय ने कोरोना के दौरान अपनी शतरंज कंटेन्ट को स्ट्रीम करना शुरू किया और तब से वह अपनी शतरंज स्ट्रीम के लिए काफी पॉपुलर भी हो गए हैं। हालांकि, यह उनके शो के विवाद में आने के बाद से बंद हो गई है। आमिर खान को भी शतरंज के मामले में बढ़िया खिलाड़ी माना जाता है, उनके को एक्टर्स पहले ही कह चुके हैं कि वह शतरंज बहुत अच्छा खेलते हैं।
समय रैना की मस्ती और आमिर की हाजिरजवाबी
इस खेल की शुरुआत में भी आमिर खान ने डायलॉग कहा, “रिकॉर्ड करो इसको, मार रहा हूं इसको। आधा घंटा खेलेंगे हमलोग”। सबको उम्मीद थी कि चेस के इस मैच में समय रैना जीत जाएंगे लेकिन हुआ इसके ठीक उलट। आमिर खान शतरंज के इस खेल को जीत गए। हालांकि, बीच बीच में समय रैना ने उनका ध्यान हटाने की कोशिश भी की थी। समय रैना ने अपने मस्तमौला अंदाज में कहा, “एक बार एक बंदा अपने कुत्ते के साथ चेस खेल रहा था। इसके जवाब में आमिर ने तुरंत कहा, “सुन अभी कन्फ्यूज़ मत करना।” फिर आमिर खान ने अपनी अगली चाल चली और कहा, “गड़बड़ कर दी तूने। अभी इतना कच्चा भी नहीं हूं भाई।”
शतरंज की बिसात पर आमिर की चालाकी

आखिरकार शतरंज के इस खेल को आमिर खान जीत गए और उन्होंने मजाक के मूड में समय रैना ने कहा, “आमिर खान से हारा है, खुश होना चाहिए तेरे को।” यह सुनते ही टापाक से समय रैना ने आमिर की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” के फ्लॉप होने को ध्यान में रखते हुए जोक पेश किया, “कोई नहीं सर, कभी कभी लाल सिंह चड्ढा भी हो जाता है।” खेल को जीतने के बाद आमिर ने समय रैना से कहा कि वह इस वीडियो को अपने यूट्यूब पर जरूर डालें, “सुन तू डालेगा ये यूट्यूब पर”। जवाब में समय रैना ने हंसते हुए कहा, “फाइल करप्ट हो गई न”।
‘लाल सिंह चड्ढा’ का ज़िक्र क्यों आया?
2022 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म “लाल सिंह चड्ढा” को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी थीं। यह फिल्म हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म “फॉरेस्ट गम्प” का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म से आमिर को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। आलोचकों ने इसे ‘धीमा’ और ‘भावनात्मक रूप से कमजोर’ बताया। समय रैना ने इसी विफलता को मजाक में लपेटते हुए आमिर को चिढ़ाया, लेकिन पूरे सम्मान और मस्ती के साथ। खुद आमिर भी इन तानों को सकारात्मक अंदाज में लेते दिखे, जिससे पता चलता है कि वह अपनी आलोचनाओं को कितनी परिपक्वता से संभालते हैं।
