Samay Raina India Tour
Samay Raina India Tour

Overview: टैलेंट शो विवाद के बाद समय रैना का बड़ा एलान

'गॉट लेटेंट' विवाद के बाद समय रैना की वापसी, इंडिया टूर की धमाकेदार शुरुआत। सिर्फ 1 घंटे में बिके 40,000 टिकट, फैंस में जबरदस्त उत्साह।

Samay Raina India Tour: मशहूर कॉमेडियन समय रैना एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुे हैं। कुछ महीने पहले अपने यूट्यूब शो इंडियाज गॉट लैटेंट को लेकर विवादों में आए समय अब एक बार फिर दर्शकों के सामने स्टेज पर लौटने जा रहे हैं। उन्होंने अपने नए स्टैंड-अप कॉमेडी टूर समय रैना स्टिल अलाइव एंड अनफिल्टर्ड की घोषणा की है, जो 15 अगस्त से शुरू होगा।

समय रैना का यह टूर 15 अगस्त 2025 को बेंगलुरु से शुरू होगा, जहां वह तीन दिन लगातार परफॉर्म करेंगे। इसके बाद वे अलग-अलग शहरों में शो करेंगे, जिनमें शामिल हैं हैदराबाद ( 23 और 24 अगस्त), मुंबई (30 अगस्त),  चेन्नई (19 और 20 सितंबर),  कोलकाता (6 और 7 सितंबर), पुणे (26, 27 और 28 सितंबर) और दिल्ली 3, 4 और 5 अक्टूबर)। इस टूर का आखिरी शो 5 अक्टूबर को दिल्ली में होगा।

समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस टूर की घोषणा करते हुए लिखा, “भारत दौरा अब @bookmyshowin पर लाइव है।” इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि उनके इस टूर की टिकटें सिर्फ एक घंटे में 40,000 से ज्यादा बिक गईं हैं।  यह आंकड़ा अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

उन्होंने अपने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा, “प्यार अविश्वसनीय है। हमने इस टूर के लिए एक घंटे में 40,000 टिकट बेचे हैं। यह एक रिकॉर्ड से कम नहीं है..प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया, हम घर को हिलाकर रख देंगे।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि यह सब उनकी मां के आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है।

इस इंडिया टूर से पहले समय रैना ग्लोबल टूर पर थे, जो मई में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था। यह टूर  यूरोप, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड तक फैला था। 5 जून को कोलन (जर्मनी) से शुरू हुआ यह टूर 20 जुलाई को सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) में खत्म हुआ।

इस दौरान समय ने अपनी स्टोरी में लिखा था, “मेरे जीवन का सबसे कठिन समय बेहतरीन कॉमेडी का निर्माण करता है। मिलते हैं टूर पर”।

यह सब तब शुरू हुआ जब उनके यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड में गेस्ट यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक प्रतियोगी से आपत्तिजनक सवाल पूछे। इस क्लिप के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर भारी आलोचना शुरू हो गई। कई राजनेताओं और सेलेब्रिटीज ने इसकी आलोचना की।

विवाद इतना बढ़ गया कि समय रैना, रणवीर और शो के मेकर्स के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं। इसके बाद शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए गए। हाल ही में समय रैना को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के सामने पेश होना पड़ा, जहां उन्होंने अपने कंटेंट के लिए माफ़ी मांगी और खेद व्यक्त किया।

इस पूरे विवाद के बाद यह समय रैना का पहला इंडिया टूर है, जो न केवल उनके लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी एक इमोशनल रिडेम्पशन मोमेंट है। इससे पता चलता है कि आलोचनाओं के बाद भी दर्शकों का प्यार समय रैना के प्रति कम नहीं हुआ है।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...