Jaragandi Song
Jaragandi Song

Jaragandi Song: सुपरस्टार रामचरण और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म का पहला गाना जरागांडी रिलीज़ कर दिया गया है। गाने में रामचरण और कियारा का मदमस्त अंदाज नजर आ रहा है। फिल्म का पहला गाना सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

YouTube video

फिल्म का पहला गाना ऐसे मौके पर रिलीज़ हुआ है जब रामचरण 27 मार्च को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं। ये गाना उनके हिंदी और तेलगु फैंस के लिए बर्थडे ट्रीट से कम नहीं है। क्योंकि ये हिंदी और तेलगु दोनों भाषाओं में जारी हुआ है। इस गाने को पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी और सुनिधि चौहान ने आवाज दी है। वहीं कंपोजिशन म्यूजिक डायरेक्टर एस थमन ने किया है।

फिल्मों से ज्यादा है गानों का बजट

रिपॉर्ट के मुताबिक, गेम चेंजर के गानों का बजट ज्यादातर फिल्मों से ज्यादा है। इसका कुल बजट 90 करोड़ है। निर्देशक शंकर ने निर्माता दिल राजू से फिल्म के पांच गानों के लिए 90 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम खर्च कराई। वह दर्शकों के लिए एक भव्य और असाधारण संगीत अनुभव सुनिश्चित करना चाहते थे। संगीत निर्देशक एस थमन ने कथित तौर पर फिल्म को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ धुनें और बैकग्राउंड स्कोर दिया।

Read Also: क्‍या राम चरण निभाने वाले हैं विराट कोहली का किरदार: Virat Kohli Biopic

कैसी है फिल्म

गेम चेंजर राजनीति की पृष्ठभूमि पर आधारित एक एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमे एक्टर एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाते नजर आएंगे। कियारा आडवाणी फिल्म की फीमेल लीड हैं। अभिनेताओं ने इससे पहले विनय विद्या राम में एक साथ काम किया था, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी। कार्तिक सुब्बाराज ने कहानी लिखी थी। फिल्म की रिलीज डेट के बारे मे अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि फिल्म को पेन इंडिया रिलीज़ के रूप में रिलीज किया जाएगा।

वर्तमान में गृहलक्ष्मी पत्रिका में सब एडिटर और एंकर पत्रकारिता में 7 वर्ष का अनुभव. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी दैनिक अखबार में इंटर्न के तौर पर की. पंजाब केसरी की न्यूज़ वेबसाइट में बतौर न्यूज़ राइटर 5 सालों तक काम किया. किताबों की शौक़ीन...