बहुत ही फिल्मी है रामचरण और उपासना की लव स्टोरी: Ram Charan and Upasana
Ram Charan and Upasana Love Story

Ram Charan and Upasana: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी प्राउड पेरेंट्स बन गए हैं। शादी के 11 साल बाद उनके घर किलकारी गूंजी है। आरआरआर स्टार राम चरण एक बेबी गर्ल के पिता बन गए हैं। जैसे ही यह खबर लोगों को पता चली वैसे ही राम चरण के फैंस उन्हें और उपासना को बधाइयां देने लगे। सोशल मीडिया बधाई संदेशों से भर गया है। उपासना ने हैदराबाद के अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। अपनी निजी जिंदगी में बहुत ही सिंपल रहने वाले राम की असल लाइफ काफी फिल्मी है। जी हां, इंडस्ट्री के इस पावर कपल की लव स्टोरी बहुत ही अनोखी है।

ऐसे शुरू हुई छोटी सी लव स्टोरी

Ram Charan and Upasana
Ramcharan and Upasana used to study in the same college and both were good friends from the beginning.

रामचरण और उपासना एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और शुरू से ही दोनों अच्छे दोस्त थे। लेकिन दोनों के विचारों और सोच में जमीन आसमान का अंतर था। यही कारण था कि दोनों अक्सर एक दूसरे से लड़ते झगड़ते रहते थे। कई-कई दिनों तक एक दूसरे से बात नहीं करते थे, फिर आम दोस्तों की तरह कुछ दिन में सबकुछ ठीक हो जाता था और बातें शुरू हो जाती थीं। हालांकि इस दोस्ती में प्यार का जिक्र कहीं नहीं था। पूरा कॉलेज दोनों को बेस्ट फ्रेंड के रूप में जानता था। लेकिन वो कहते हैं न कि जुदाई पर ही प्यार का एहसास होता है। ठीक वैसा ही इस कपल के साथ भी हुआ। जब रामचरण हायर स्टडी के लिए विदेश गए, उस समय दोनों को यह एहसास हुआ कि उनकी फ्रेंडशिप, दोस्ती से कहीं ज्यादा है। उन्हें एहसास हुआ कि वे एक-दूसरे के बिना नहीं रह सकते और वे प्यार करते हैं। दोनों के बीच की दूरी भी इनके प्यार को कम नहीं कर सकी। विदेश से आते ही रामचरण ने फिल्मों में कदम रखा और करियर बनाने में जुट गए। इस दौरान दोनों एक दूसरे को डेट करते रहे। जिसकी खबरें मीडिया में सुर्खियां बनती रहीं।

सालों तक किया एक दूसरे को डेट

रामचरण और उपासना साल 2006 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। साल 2011 में रामचरण ने इस रिश्ते को एक नाम देने की ठानी। रामचरण और काजल अग्रवाल स्टारर फिल्म ‘मगधीरा’ के सुपर हिट होने के बाद राम ने उपासना को शादी के लिए प्रपोज किया। जिसके बाद साल 2011 में दोनों ने सगाई की और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। शादी के बाद से ही यह कपल इंडस्ट्री के पावर कपल के रूप में देखा जाने लगा। इन दोनों की केमिस्ट्री की आज भी मिसाल दी जाती है।

फैन क्लब ने शेयर की जानकारी

उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने बेटी को जन्म दिया।
Upasana gave birth to a daughter at Apollo Hospital in Hyderabad.

उपासना ने हैदराबाद के अपोलो अस्पताल ने बेटी को जन्म दिया। यह खबर राम चरण के एक फैन क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने लिखा, मिस उपासना कामिनेनी और मिस्टर राम चरण की बेबी गर्ल का जन्म 20 जून 2023 को हुआ है। बच्ची और मां दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। इससे पहले राम और उपासना का अस्पताल जाते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। रामचरण के पिता और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने दादा बनने की खबर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...