couple smiling together
couple smiling together

Summary: चिरंजीवी के घर खुशियों की बौछार, उपासना फिर से प्रेग्नेंट, रामचरण बनेगे दोबारा पिता

साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे रामचरण और उनकी पत्नी उपासना दोबारा माता-पिता बनने वाले हैं। दिवाली सेलिब्रेशन पर कपल ने उपासना की गोद भराई का वीडियो शेयर कर यह खुशखबरी दी।

Ramcharan Upasana Parents to be: साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी के घर में खुशियों का डबल धमाका हुआ है। दरअसल वो एक बार फिर दादा बनने वाले हैं और उनके बेटे रामचरण की पत्नी उपासना कोनिडेला प्रेग्नेंट हैं। सोशल मीडिया के जरिए एक्टर ने इस बारे में जानकारी दी है। फैंस के लिए यह खबर दिवाली के तोहफे से कम नहीं है और वह बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

रामचरण उपासना ने दिवाली सेलिब्रेशन पर एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो एक्टर की पत्नी के सीमांतम यानी की गोद भराई समारोह का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा “यह दिवाली दोगुने जश्न, प्यार और आशीर्वाद से भरी हुई थी।” वीडियो देखने के बाद फैंस कपल पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं।

रामचरण ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें उपासना को नीले रंग के सलवार सूट में देखा जा सकता है। इस लुक में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनके आसपास परिवार की महिलाएं मौजूद हैं जो उन्हें आशीर्वाद और तोहफे दे रही हैं। उन्हें टीका लगाया जा रहा है आरती उतारी जा रही है और ढेर सारा प्यार भी बरसाया जा रहा है। उपासना के साथ बेटी क्लिन कारा और पति राम चरण को भी वीडियो में देखा जा सकता है। चिरंजीवी भी अपनी बीवी सुरेखा के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।

आपको बता दें कि साल 2012 में रामचरण और उपासना ने शादी की थी। शादी के 11 साल बाद साल 2023 में उनके घर नन्ही गुड़िया की किलकारी गूंजी थी। अपनी बेटी क्लिन का चेहरा अब तक इस कपल ने दुनिया को नहीं दिखाया है। वहीं अब ये एक ओर बच्चे के माता पिता बनने वाले हैं।

सेलिब्रिटीज में अक्सर यह ट्रेंड देखने को मिलता है कि वह जन्म के बाद अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं करते हैं। अपनी बेटी का चेहरा नहीं दिखाने को लेकर रामचरण ने कहा था कि दुनिया एक ऐसी जगह है जो बहुत तेजी से बदलाव का सामना कर रही है। कुछ घटनाएं माता-पिता के रूप में हमें बहुत डरा देती है। इसी के साथ हम बच्चे को जीने की आजादी देना चाहते हैं। एक्टर के मुताबिक एयरपोर्ट पर या कहीं जाते समय उसका चेहरा ढकना एक माता-पिता यहां तक के आसपास मौजूद सभी लोगों के लिए बहुत बड़ा टास्क होता है। उनके मुताबिक वह नहीं जानते कि वह सही काम कर रहे हैं या नहीं लेकिन फिलहाल वह जहां है उसमें खुश हैं क्योंकि उनके लिए बच्चेकी सेफ्टी सबसे जरूरी है।

गोद भराई की फंक्शन का जो वीडियो सामने आया है उसमें फिर से दादा बनने वाले दिग्गज एक्टर चिरंजीवी ने लोगों का दिल जीत लिया है। दरअसल इस खुशी के मौके पर उन्होंने अपने घर पर रामलला की मूर्ति की स्थापना की जो बिल्कुल अयोध्या में विराजित राम मूर्ति के समान है। सभी इसकी पूजन अर्चन करते नजर आए। वीडियो के आखिर में नन्हे मेहमान के आगमन का संकेत देते हुए एक्टर ने लिखा एक नई शुरुआत का जश्न।

men holding deity idol
chiranjeevi with idol

सुपरस्टार चिरंजीवी के घर में आई इस खुशखबरी को जानने के बाद फैंस का दिन बन गया है। कमेंट सेक्शन में वह लगातार कपल को बधाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ ने यह बोल दिया है कि छोटा रामचरण आने वाला है। वहीं अन्य लोग कपल और परिवार को शुभकामनाएं देते दिखाई दिए।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...