बिग बॉस 17 से किसका कटा पत्ता? सलमान का एलिमिनेशन में ट्विस्ट: Bigg Boss 17 Elimination
Bigg Boss 17 Elimination

Bigg Boss 17 Elimination: टेलीविज़न के चर्चित शो बिग बॉस का सीजन 17 इस बार खूब सुर्खियां बटोरता हुआ दिखाई दे रहा है। शो में शानदार सितारों की एंट्री हुई है और सभी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में वीकेंड के वार में सभी घरवालों को नवरात्रि सेलिब्रेट करते हुए देखा गया। वहीं इस दौरान सलमान खान ने एलिमिनेशन में एक ट्विस्ट का खुलासा किया जिसे देखने के बाद सभी घर वाले हैरान रह गए।

बिग बॉस 17 में पहले हफ्ते घर से बेघर होने के लिए मन्नारा चोपड़ा, नाविद और अभिषेक कुमार नॉमिनेट हुए थे और इनमें से किसी एक को बाहर होना था लेकिन सलमान खान ने एक शानदार ट्वीट एलिमिनेशन में डाल दिया है।

शो में आए सेलेब्स

बिग बॉस के नवरात्रि स्पेशल एपिसोड में कुछ मेहमान भी यहां पर पहुंचे। जिनमें बॉलीवुड की बेबाक अभिनेत्री कंगना रनौत, कनिका मान, गिप्पी ग्रेवाल, विशाल आदित्य सिंह जैसे सितारे शामिल रहे। इन सभी को होस्ट सलमान खान के साथ जमकर मौज मस्ती करते हुए देखा गया।

सलमान ने डाला ट्विस्ट

घर में जो एलिमिनेशन टास्क हुआ था उसमें तीन कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे। सलमान खान को एक बार फिर यहां पर घर वालों के साथ मस्ती करते हुए देखा गया और उन्होंने यह कह दिया कि मनारा और नाविद में से कोई एक बाहर जाने वाला है। उन्होंने मन्नारा को सेफ बताया और कहा कि नाविद बाहर जा रहे हैं। यह सुनकर सभी हैरान थे तभी सलमान ने कहा कि इस हफ्ते कोई भी बाहर नहीं जा रहा है कोई भी एलिमिनेशन नहीं होगा।

क्यों टला एलिमिनेशन

बिग बॉस के घर में नवरात्रि सेलिब्रेशन किया जा रहा है और वीकेंड का वार पर सलमान खान भी इसमें सम्मिलित हुए। यही कारण रहा कि एलिमिनेशन को अगले हफ्ते तक के लिए टाल दिया गया है। हालांकि, उसके बाद अब ऐसा हो सकता है कि अगले हफ्ते शो से एक नहीं बल्कि 2 कंटेस्टेंट को बेघर कर दिया जाए।