bigg boss ott contestants list

बिग बॉस ott, भारत का लोकप्रिय और सबसे ज्यादा देखा जाने वाला रियलिटी शो है। बिग बॉस ने अपनी जगह घर घर में बनाई है। जिसके चलते अब बिग बॉस का 15 वां सीजन शुरू हो चुका है और अब इसके 3 हफ्ते भी बीत चुके है। इन तीन हफ्तों में बिग बॉस के घर में बहुत हंगामे हुए। कई लोगों ने शो को अलविदा भी का तो कई लोग अभी भी इस शो में बने हुए हैं। शो के दौरान कई लोगों के कनेक्शन काफी स्ट्रांग हुए तो कई लोगों ने अपने कनेक्शन बदल लिया।

 

लेकिन इन सब चीज के बीच बहुत हंगामा हुआ। गौरतलब है कि वैश्विक महामारी वायरस की वजह से इस बार बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज किया जा रहा है। साथ ही इस बार बिग बॉस ओटीटी को सलमान खान की जगह करण जोहर होस्ट कर रहे हैं। इस सब के दौरान हंगामे और लोग धूप में किसी तरह की कमी महसूस नहीं की जा रही है। बल्कि इस साल ओटीटी में कई बड़े हंगामे हुए और सभी को कदम जो है और बिग बॉस की डांट भी पड़ी।

 

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा हफ्ता

bigg boss ott contestants list

आपको बता दें कि बीते संडे को बिग बॉस ओटीटी का तीसरा हफ्ता पूरा हुआ है। जिसके चलते बिग बॉस में वीकेंड का वार काफी जोरदार रहा। शो के होस्ट करन जौहर ने सभी कंटेस्टेंट को साथ खूब मस्ती की और हंसी के ठहाके लगाए। एक और जहां संडे का एपिसोड दर्शकों और करण जौहर के लिए हंसी के ठहाके से भरपूर रहा वहीं दूसरी ओर इस दिन कंटेस्टेंट की दिल की धड़कन काफी बढ़ी रही। हालांकि इसकी वजह एलिमिनेशन थी। लेकिन तीसरे हफ्ते का संडे कंटेस्टेंट के लिए भी खुशी का सैलाब लेकर आया था। आपको बता देगी कंटेस्टेंट उस समय खुश हो गए जब उन्हें पता चला कि इस हफ्ते कोई भी बिग बॉस के घर से बेघर नहीं होने वाला है।

 

एलिमिनेशन ना होने की वजह

bigg boss ott contestants list

गौरतलब है कि बिग बॉस में हर हफ्ते संडे के दिन एलिमिनेशन होता है लेकिन बिग बॉस के तीसरे हफ्ते एलिमिनेशन नहीं हुआ। सब जानते हैं कि बिग बॉस में इन तीन हफ्तों में कई लोग बिग बॉस के घर से बेघर हुए हैं। गौर करने वाली बात तो यह है कि तीसरे हफ्ते में ही प्रतीक और जीशान के बीच जमकर हाथापाई और धक्का-मुक्की हुई थी। जिसके बाद जीशान खान को घर से बाहर निकालने के आदेश दिए गए थे। साथी एनिमेशन ना होने की वजह की बात की जाए तो आपको बता दें कि इस हफ्ते मिड वीक इविक्शन हुआ था। जिसकी वजह से ही इस बार कोई कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बेघर नहीं हुआ।

 

एलिमिनेशन से बचें यह कंटेस्टेंट

bigg boss ott contestants list

आपको बता दें कि इस हफ्ते प्रतीक सहजपाल, अक्षरा सिंह ,नेहा भसीन और मिलिंद गाबा नॉमिनेट हुए थे। लेकिन तीसरे हफ्ते एनिमेशन ना होने की वजह से चारों ही बेघर होने से बच गए। आपको बता दें कि बीते हफ्ते चारों ने अपने कनेक्शन बदले थे। पहले मिलिंद गाबा और नेहा भसीन एक साथ थे और प्रतीक सहजपाल और अक्षरा सिंह का कनेक्शन था। लेकिन बीते हफ्ते चारों ने अपने कनेक्शन की अदला बदली कर ली और अब प्रतीक और नेहा की नजदीकीया बढ़ रही हैं। साथी मिलिंद गाबा और अक्षरा सिंह एक दूसरे के कनेक्शन बन गए हैं।

 

बीते हफ्ते मैं चारों के बीच बहुत हंगामा हुआ। मिलिंद का गुस्सा फूटा और उसने नेहा के कई गहरे राज उगल दिए। वहीं दूसरी और अक्षरा और प्रतीक के बीच भी बहुत तनातनी हुई।

 

बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड एंट्री

bigg boss ott contestants list

जैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते बिग बॉस के घर से कोई बेघर नहीं हुआ लेकिन बिग बॉस ओटीटी में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है। आपको बता दें कि इस हफ्ते नए ट्विस्ट के साथ एक नहीं बल्कि दो कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर से बाहर होंगे। इसके साथ ही इस हफ्ते एक नए कंटेस्टेंट की भी घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी। हालांकि यह कंटेस्टेंट कौन होगा इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वाइल्ड कार्ड एंट्री के बारे में शो के होस्ट करण जौहर ने अभी सब कुछ सीक्रेट रखा है और कुछ भी रिवील नहीं किया है।

 

यह भी पढ़े।

 

Skin Care Tips : क्लीन और ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू ब्यूटी टिप्स

 

फैशन संबंधी हमारे सुझाव आपको कैसे लगे? अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें। आप फैशन संबंधी टिप्स व ट्रेंड्स भी हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com