Bigg Boss OTT 2 Update: आजकल टीवी पर बिग बॉस ओटीटी सीजन-2 का पारा चढ़ा हुआ है, कभी ‘वीकेंड के वार’ के हंगामा को लेकर, कभी लिप-लॉक किस का ड्रामा और अब भाषा पर बवाल छिड़ा हुआ है। शो के शुरू से ही टीवी एक्ट्रेस बेबिका धुर्वे अपने बोल्ड और लाउड स्वभाव के कारण बाकी सदस्यों से ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं। वहीं उनको शो में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मनीषा रानी अपने मज़ाकिया अंदाज में कड़ी टक्कर दे रही हैं, हालांकि उन्हें आप शो का एंटरटेनमेंट डोज भी कह सकते है। जो आए दिन नए-नए तरीकों से फ्लर्ट करके लड़कों के बीच हंसी-खुशी का माहौल बनाए रखती हैं।
मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे में हुआ घमासान
जैसे-जैसे शो आगे बढ़ रहा है बिग बॉस के घर में लड़ाईयां भी देखने को मिल रही हैं। इन दिनों दो मज़ेदार प्रतियोगियों के बीच माहौल गरमा रहा है, हाल के एपिसोड में मनीषा रानी और बेबिका के बीच कहासुनी हो गई। जिसमें दोनों ही रोती-बिलखती हुई दिखाई दी। असल में शो में ईद मनाई जा रही थी और दोनों इस मौके पर किचन में परांठे बना रही थी, तब मनीषा ने बेबिका को पराठे सेंकते हुए आंच को कम करने की नसीहत दी कि ‘पराठा ना जले’ लेकिन बेबिका इसपर भड़क गई और बोली कि इससे ज्यादा लोग जल रहे है।
मनीषा को बेबिका ने कहा दल-बदलू
जिस पर मनीषा ने कहा “मैं घर की शदस्य होने के नाते कह रही हूं, जिस पर बेबिका ने कहा-सदस्य होता है, शदस्य नहीं। और मनीषा की हिन्दी का मज़ाक बनाया। जिस पर मनीषा ने कहा मैं भले ही पढ़ी -लिखी नहीं हूं, लेकिन कोई मेरी भाषा का मज़ाक नहीं बना सकता है। मुझे मेरी भाषा पर गर्व है और मुझमें तुमसे ज्यादा तमीज है। पराठे से लेकर भाषा से गुजरती हुई लड़ाई विक्टिम कार्ड पर जा पहुंची। जहां मनीषा रानी को विक्टिम कार्ड खेलने वाली और दल-बदलू कहकर चिढ़ाने लगी। यहां तक कि बेबिका ने मनीषा को पापी गुड़िया तक बोल दिया।
शो में दिखा लिपलॉक

शो में जैद हदीद और मनीषा रानी की केमिस्ट्री दर्शकों को काफी पसंद आ रही है और दर्शक इन्हें रोमांस करते हुए देखना चाहते हैं। दर्शकों की इच्छा के बीच आकांक्षा पुरी ने जैद को खुलेआम लिप लॉक कर दिया जिससे सभी हैरान रह गए। दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
