Popular OTT Actor: मनोरंजन के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म वो जरिया बनकर उभरा जिससे घर बैठे असीमित विकल्प देखने को मिलता है। ये प्लेटफॉर्म सिर्फ दर्शकों के लिए ही नहीं बल्कि कलाकरों के लिए भी वरदान की तरह साबित हुआ। कई कलाकार जो टीवी और फिल्मों में अच्छे काम और सफलता के लिए मेहनत तो कर रहे थे। फिर भी सफलता उनसे कोसों दूर थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म ऐसे कई सितारों को बुलंदियों तक पहुंचा दिया। शायद यही वजह है कि आज बॉलीवुड के बडे बडे सितारे भी ओटीटी पर काम करने को तैयार हैं। ओटीटी पर कई ऐसे नाम हैं जो न सिर्फ घर घर तक पहुंच चुके हैं बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर राज कर रहे हैं। आज वो किसी फिल्मी सितारे से कम नहीं हैं। आइए जानते हैं ऐसे कुछ सितारों के बारे में जिन्होंने ओटीटी के जरिए अपना नाम बनाया या अपने करिअर को नई उंचाई तक पहुंचाया।
यह भी देखे-‘आदिपुरूष’ का नया पोस्टर बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय: Adipurush Poster
OTT Actor: जितेंद्र कुमार
जितेंद्र कुमार आम सा दिखने वाला चेहरा कब दर्शकों के दिलों में बस गया पता ही नहीं चला। वैसे तो जितेंद्र या सबके जीतू भइया ने यूट्यूब पर टीवीएफ प्रोडक्शन के तहत बने वीडियोज से अपनी एक्टिंग की शुरूआत की थी। कोटा फैक्ट्री से इनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ गई की ये हर दिल अजीज हो गए। ‘पंचायत’ ने उनकी एक्टिंग और करिअर को एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया। भले ही जीतू भइया कई फिल्मों में काम कर बडे पर्दे पर भी अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। लेकिन उन्हें आज इस मुकाम तक पहुंचने में ओटीटी प्लेटफॉर्म का अहम योगदान है।
पंकज त्रिपाठी
आज भला इस नाम से कौन परिचित नहीं है। हल्की मुसकान और भाले चेहरे वाले पंकज त्रिपाठी को भी एक्टिंग में करिअर बनाने के लिए काफी पापड बेलने पडे। टीवी से लेकर बॉलीवुड की बडी फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जो ‘मिर्जापुर’ में कालीन भइया के किरदार ने दिलाई। ओटीटी पर आई उनकी इस वेब सीरीज से उन्हें एक अलग ही मुकाम मिला। वहीं क्रिमिनल जस्टिस के जरिए एक भोले भाले इंसान की छवि और मासूमियत को उन्होंने वकील के किरदार में पेश कर सबा दिल जीत लिया।
मनोज बाजपेई
मनोज बाजपेई बॉलीवुड के उन मंझे हुए कलाकारों में से एक हैं जो आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लेकिन एक समय आया जब उनके पास फिल्मों में काम करने के ऑप्शन बहुत सीमित रह गए। ऐसे में अमेजन प्राइम पर आई उनकी फैमिली मैन ने उनकी अदाकारी को एक बार फिर से चमकने का मौका दिया। इस सीरीज के सीजन दर सीजन सफल होते रहे और मनोज जिन्हें अदाकारी के लिए कुछ नए करने की तलाश थी उन्हें भी संतुष्टि मिल गई। हाल ही में ओटीटी पर आई उनकी गुलमोहर भी दर्शकों ने काफी पसंद की।
प्रतीक गांधी
‘स्कैम 1992’ ने प्रतीक के लम्बे संघर्ष को विराम लगा दिया। प्रतीक गांधी इस सीरीज के बाद रातों रात स्टार बन गए। ऐसा नहीं है कि प्रतीक इसके पहले एक्टिंग नहीं करते थे। वे लम्बे समय से थिएटर और कई गुजराती फिल्मों और बॉलीवुड में साइड रोल में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें अपने हुनर को दिखाने का मौका ओटीटी प्लेटफॉर्म के जरिए मिला।
अली फजल
अली फजल भी उन कलाकारों में से हैं जिन्हें ‘मिर्जापुर’ सीरीज के जरिए एक नया मुकाम मिला। यूं तो अली बॉलीवुड फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बना चुके हैं। लेकिन इस सीरीज के गुड्डू भइया के किरदार के जरिए वो घर घर तक पहुंच सकें।
दिव्येंदु शर्मा
प्यार का पंचनामा ने एक ओर एक सितारे कार्तिक को बुलंदियों पर पहुंचाया तो वहीं दिव्येंदु को इसके बाद सफलता के लिए लम्बा इंतजार करना पडा। कई फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें वो पहचान नहीं मिली जिसके वो हकदार थे। ‘मिर्जापुर’ के मुन्ना भइया के किरदार ने दिव्येंदु के करिअर को एक नए मुकाम पर पहुंचा दिया।
बॉबी देओल
बॉबी देओल उन कलाकरों में से हैं जिन्हें शायद ही कोई ऐसा हो जो न जानता हो। फिल्मी बैकग्राउंड सफल शुरूआत के बाद भी उन्हें स्ट्रगल करना पडा। बॉलीवुड में सालों तक संघर्ष करने के बाद ओटीटी की ‘आश्रम’ ने उनके डूबते करिअर को सहारा दिया। उनके द्वारा निभाए गए बाबा निराला का किरदार दर्शकों ने खूब सराहा। उनकी ये सीरीज बोल्ड कंटेंट की वजह से भी चर्चा में रही।
जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत ने बॉलीवुड की कई बडी फिल्मों में काम किया है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ हो या आलिया भट्ट की फिल्म ‘राज़ी’ उनकी अदाकारी की तारीफ हुई। लेकिन जैसे एक कलाकार के लिए कहा जाता है उसे अपनी अदाकारी को दिखाने के लिए अलग अलग किरदार निभाने की तलाश रहती है। उनके लिए ये मौका सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में मिला। जिसमें उन्हें अपनी अदाकारी के ज्यादा रंग दिखा पाने को मिला। वे शुरुआत से लेकर अंत तक, सीरीज़ में लीड करते दिखे और उन्होंने अपनी ऐक्टिंग से जता दिया कि वो ऐसे किरदार के जरिए स्क्रीन पर लोगों के दिलों पर राज कर सकते हैं।