काम मांगने में कैसी शर्म? इन 5 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने किया साबित
कई बार किसी की किस्मत एक फिल्म के बाद ही चमक जाती है। लेकिन, कई बार सितारों को सालों-साल अपनी जगह परमानेंट करने में लग जाते हैं।
Celebs News: बॉलीवुड में हर अभिनेत्री की अपनी किस्मत होती है। कई बार किसी की किस्मत एक फिल्म के बाद ही चमक जाती है, लेकिन कई बार सितारों को सालों-साल अपनी जगह परमानेंट करने में लग जाते हैं। बॉलीवुड में किस अभिनेत्री को कब तक काम मिलेगा, इसका कोई अनुमान नहीं रहता है। आज हम आपको कुछ ऐसी बेबाक अभिनेत्रियों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काफी काम किया था, लेकिन एक ऐसा वक्त भी आया था जब उन्हें डायरेक्टर और प्रोड्यूसर से काम मांगने की जरूरत पड़ गई थी।
यह भी देखे-ओटीटी प्लेटफॉर्म की वजह से चमकी इन अभिनेताओं की किस्मत: Popular OTT Actor
Celebs News: नीना गुप्ता
वेटरन अभिनेत्री नीना गुप्ता बेहतरीन अदाकारा है। उनकी हर फिल्म को दर्शक देखना पसंद करते हैं। साल 2017 में अभिनेत्री ने अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी। इस तस्वीर के जरिए नीना ने फिल्म निर्माताओं से काम मांगा था। नीना अपने पोस्ट में लिखा – “मैं एक बेहतरीन अभिनेत्री हूं। मुंबई में रहती हूं और अभी काम की तलाश में हूं।” नीना के यह लिखते ही उन्हें एक साथ कई बॉलीवुड फिल्में मिल गई थी।
शगुफ्ता अली

अभिनेत्री शगुफ्ता अली कई बॉलीवुड फिल्म से लेकर टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी है। लेकिन, साल 2018 में शगुफ्ता को काम मिलना बंद हो गया था। वो कई तरह की बीमारियों से जूझ रही थी। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां करते हुए काम मांगा था। इसके बाद शगुफ्ता को कई टीवी सीरियल्स के ऑफर आए और उन्होंने फिर से काम करना शुरू कर दिया।
दिव्या अग्रवाल
“बिग बॉस ओटीटी विनर” दिव्या अग्रवाल ने अभी हाल में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप से काम मांगा था, जिसके बाद उन्हें अनुराग कश्यप ने फिल्म ऑफर की है।
अर्चना पूरन सिंह
कई कॉमेडी शोज़ को जज कर चुकी अर्चना पूरन सिंह ने ‘कपिल शर्मा शो’ के दौरान निर्माताओं से काम मांगा था। दरअसल, अभिनेत्री नीना गुप्ता फिल्म प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर पहुंची थी। इस दौरान अर्चना ने कहा कि उन्हें अब फिल्मों में काम नहीं मिल रहा है। वह अब कॉमेडी से हटकर कुछ करना चाहती हैं। ये सुनते ही अर्चना को कई नए ऑफर्स मिले थे।
डेलनाज़ ईरानी
सोनी के कई कॉमेडी शोज़ में काम कर चुकी डेलनाज ईरानी ने भी कुछ समय पहले काम मांगा था। डेलनाज़ ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा था कि उन्हें अच्छे काम की तलाश है। उन्हें काम नहीं मिल रहा है, क्योंकि वह एजेंसी के पास काम मांगने नहीं जाती है। शायद इसलिए उनके पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं है।
नफीसा अली

नीना गुप्ता से इंस्पायर्ड होकर अभिनेत्री नफीसा अली ने साल 2019 में इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- “हैलो मेरा नाम नफीसा अली है और मैं फिल्मों में काम करने के लिए एक अच्छे रोल की तलाश कर रही हूं।”
इन सभी हसीनाओं ने बेहद बेबाकी से सोशल मीडिया के जरिए अपने लिए काम मांगा था। फैंस ने इनकी हिम्मत की काफी तारीफ की थी। इन सभी अभिनेत्रियों को काम मांगने के बाद कई बड़े ऑफर्स मिले थे।
