Many actresses in the film industry have chosen motherhood at a later age, but becoming a mother without marriage is still considered a bold step. Neena Gupta once showed such courage, and now another actress has followed in her footsteps by announcing her pregnancy without getting married. The special thing is that she shared the news herself on social media, leaving people both surprised and impressed.
Bhavana Ramanna

Summary: 40 की उम्र में बिना शादी के मां बनने जा रहीं ये एक्ट्रेस, बेबी बंप की फोटो वायरल:

फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेज़ ने बड़ी उम्र में मां बनने का फैसला किया है, लेकिन बिना शादी के मां बनना आज भी एक हिम्मत भरा कदम माना जाता है। नीना गुप्ता ने ऐसा साहस दिखाया था, और अब एक और एक्ट्रेस ने उन्हीं की तरह बिना शादी के मां बनने की घोषणा की है।

Bhavana Ramanna IVF: फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने बड़ी उम्र में प्रेगनेंसी प्लान की है। लेकिन अगर बात करें उन एक्ट्रेसेज़ की जिन्होंने बिना शादी के मां बनने का फैसला किया, तो सबसे पहला नाम नीना गुप्ता का आता है। अब एक और अभिनेत्री ने नीना गुप्ता की तरह बड़ा कदम उठाते हुए बिना शादी के मां बनने की घोषणा की है। खास बात यह है कि इस एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर की है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये एक्ट्रेस है कौन? तो चलिए जानते हैं इस बारे में।

जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं, उनका नाम है भावना रमन्ना। वह बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। भावना रमन्ना अब 40 साल की हो चुकी हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी शेयर की है। सबसे खास बात ये है कि वह बिना शादी के मां बनने जा रही हैं वो भी जुड़वां बच्चों की।

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दो तस्वीरें शेयर कीं। इसके साथ उन्होंने एक लंबा इमोशनल पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी मां बनने की पूरी कहानी साझा की। भावना ने लिखा – “एक नया अध्याय, एक नई शुरुआत। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कहूंगी – लेकिन अब मैं मां बनने जा रही हूं, वो भी जुड़वां बच्चों की। मैं 6 महीने की प्रेग्नेंट हूं। जब मैं 20 और 30 की उम्र में थी, तब मां बनने का कभी ख्याल भी नहीं आया था।” उन्होंने आगे बताया कि जब वह 40 साल की हुईं, तब उन्हें बच्चे की चाह हुई। लेकिन एक अकेली महिला के तौर पर मां बनने का सफर आसान नहीं था।

वहीं, भावना ने आगे कहा कि उन्होंने कई IVF क्लीनिक के चक्कर लगाए, लेकिन अधिकतर क्लीनिकों ने उन्हें मना कर दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह शादीशुदा नहीं थीं। लेकिन फिर एक दिन बेंगलुरु की एक डॉक्टर मिलीं, जिन्होंने भावना का साथ दिया और प्रेग्नेंसी की प्रक्रिया शुरू की। किस्मत ने भी साथ दिया और पहली कोशिश में ही भावना प्रेग्नेंट हो गईं।भावना ने आगे लिखा, “मेरे बच्चों के पास पिता नहीं होगा, लेकिन वो जल्द ही मुझे ‘मां’ कहकर पुकारेंगे। यही मेरे लिए सबकुछ है।” उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस और तमाम लोग उन्हें उनके नए जीवन के इस खूबसूरत सफर के लिए बधाई दे रहे हैं।

भावना रमन्ना ने साल 2006 में आई फिल्म ‘फैमिली’ में अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने बिग बी की बेटी का रोल निभाया था। हालांकि, यह उनकी पहली और आखिरी हिंदी फिल्म रही। इसके बाद वह मुख्य रूप से कन्नड़ और तमिल फिल्मों में एक्टिव रहीं। इसके अलावा भावना एक ट्रेन्ड क्लासिकल डांसर भी हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...