Suhana Khan New Project: बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान और उनकी बेटी के लिए यह साल बहुत खूबसूरत और यादगार रहने वाला है। इस समय शाहरुख की फिल्म पठान रिलीज होने के लिए तैयार है तो दर्शकों को उनकी बेटी सुहाना की फिल्म आर्चीज का इंतजार है। हालांकि दोनों की रिलीज डेट एक है लेकिन उनका महीना अलग है। शाहरुख की फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हो रही है तो सुहाना की फिल्म 7 दिसंबर को रिलीज होगी। इन सभी के बीच में एक और खबर आई है कि शाहरुख और सुहाना एक साथ एक बड़े प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं। ‘कहानी 2’ और ‘बदला’ जैसी अलग अंदाज की फिल्म बनाने वाले सुजॉय घोष दोनों बाप बेटी की जोड़ी को एक साथ पर्दे पर लेकर आएंगे। यह फिल्म एक स्पाई फिल्म होगी।
शाहरुख का होना ही काफी
इस फिल्म मे शाहरुख का रोल अभिनेता का नहीं होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख के रोल को एक्सटेंडेड कैमियो कहा जा सकता है। इस तरह का रोल शाहरुख इससे पहले ‘डियर जिंदगी’ में भी कर चुके हैं। सुहाना के लिए इस फिल्म में अपनी एक्टिंग को दिखाने का भरपूर अवसर है। चूंकि फिल्म स्पाई है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा हे कि वह एक जासूस के तौर पर नजर आएंगी। इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शुरू हो चुका है।
द आर्चीज से कर रही हैं शुरुआत
सुहाना खान की डेब्यू फिल्म जोया अख्तर की द आर्चीज है। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन के के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और भी अन्य स्टारकिड्स नजर आने वाले हैं। इसके अलावा सुहाना इंटरनेशनल ब्रांड से भी जुड़ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर उनके फोटोग्राफ इस समय तेजी से वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर उन्हें अगली दीपिका पादुकोण कह रहे हैं। वहीं शाहरुख भी अपनी लाड़ली की तारीफ करते और उन्हें सराहते नहीं थक रहे। आने वाले समय में देखना यह है कि दोनों एक साथ पर्दे पर कैसे नजर आते हैं।
