SRK and Suhana Movie: बॉलीवुड के किंग खान की फिल्मों का इंतजार उनके फैंस को रहता है लेकिन यहां तो मामला कुछ और भी मीठा है। दरअसल खबर आई है कि सुहाना अपने पापा के साथ फिल्म में नजर आएंगी। हालांकि सुहाना अपना डेब्यू द ओटीटी पर द आचीर्ज के साथ कर रही हैं। यह फिल्म जोया अख्तर की है जो कि नेटफिलक्स पर रिलीज होगी। लेकिन बिग स्क्रीन पर उनकी शुरुआत किंग खान के साथ होगी। हालांकि फिल्म अभी शुरुआती स्टेज पर है। हाल ही में सुहाना अपनी प्रॉपर्टी खरीदने को लेकर चर्चा में आई थीं और अब शाहरुख के साथ उनका यह प्रोजेक्ट सुर्खियां बटोर रहा है। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है।
सुजोय घोष करेंगे डायरेक्ट
इस फिल्म को लेकर अभी बहुत ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। बस इतना पता चला है कि यह एक एक्शन थ्रिलर मूवी है जिसे सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे। आपको बता दें कि यह वही सुजॉय हैं जिन्होंने विद्या बालन की फिल्म ‘कहानी’ को डायरेक्ट किया था। हालांकि इस फिल्म में शाहरुख का रोल ज्यादा नहीं होगा। एक कैमियो रोल ही होगा। लेकिन भई शाहरुख तो शाहरुख हैं उनका होना ही फिल्म के रोमांच को बढ़ा देता है। यह फिल्म रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फलिक्स पिक्चर्स साथ मिलकर बनाएगी।
क्रिएटिविटी का होगा धमाल
अपनी बेटी की फिल्म को अच्छा बनाने के लिए शाहरुख खान कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते। अब देखना यह है कि शाहरुख और सुहाना की एक्टिंग के साथ सुजॉय घोष का डायरेक्शन क्या कमाल दिखाता था। इस फिल्म में प्रोड्यूसर के तौर पर सिद्धार्थ आनंद हिस्सा ले रहे हैं। सिद्धार्थ आनंद भी शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में निर्देशक के रूप में काम कर चुके हैं। फिल्म से जुड़ी दूसरी जानकारी को फिल्हाल सीक्रेट रखा गया है।
तैयारी के साथ रख रही हैं कदम
शाहरुख खान की बेटी सुहाना बॉलीवुड की स्टार बनने से पहले ही सोशल मीडिया की स्टार हैं। यहां आने से पहले उन्होंने खास तैयारी की है। एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई करने वे न्यूयॉर्क गई थीं। जहां उन्होंने बहुत थिएटर भी किया। अपने ग्रेजूएशन के दौरान भी वह ड्रामा क्लब से जुड़ी थीं जहां एक्टिंग के लिए उन्हें रसेल कप भी मिला है।
