OTT पर देखें बेस्ट हॉरर वेब सीरीज़, ये दहला देगी आपका दिल: Horror Web Series
Horror Web Series

अगर हॉरर कंटेंट पसंद हैं, तो ये वेब सीरीज़ ज़रूर देखें

आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही ऐसे कई हॉरर सीरीज और फिल्म्स मिल जाएगी, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।


Horror Web Series: दर्शकों को कॉमेडी, रोमांटिक, सस्पेंस-थ्रिलर की तरह हॉरर फिल्में देखने का भी शौक होता हैं। भारत में एक बड़ा समूह हॉरर फिल्मों का दीवाना है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं, जो हॉरर फिल्मों के नाम से ही डर जाते हैं। कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें हॉरर फिल्में देखकर बिल्कुल डर नहीं लगता है और वे थ्रिल फील करते हैं। हालांकि, अब इंडस्ट्री में काफी कम हॉरर फिल्में बन रही हैं, क्योंकि अब आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही ऐसे कई हॉरर सीरीज़ और फिल्म्स मिल जाएगी, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आज हमको आपको ऐसे ही कुछ हॉरर वेब सीरीज़ और फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था।

Horror Web Series: सिमरन- द लॉस्ट सोल

Horror Web Series
Horror Web Show-Simran

सिमरन ऐसी हॉरर वेब सीरीज हैं, जिसकी कहानी पांच दोस्तों की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है। सभी दोस्त वेकेशन इंजॉय करने के लिए रुद्रपुर जाते हैं। यहीं से उनकी जिंदगी पलट जाती है। दरअसल, सीरीज में सिमरन नाम की लड़की एक महल में पहुंचती है, जिसके बाद वो गलती से एक बंद दरवाजे के अंदर वो घुस जाती है। इसी के बाद से सिमरन की जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है। सिमरन के दोस्तों के साथ पूरी वेब सीरीज़ में अजीबोगरीब घटना होती है। जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ती है, यह वेब सीरीज़ काफी डरावनी होने लगती है।

गहराइयां

Best Horror Web Series
Gehraiyaan

इस वेब सीरीज के नाम से ही पता चलता है कि ये काफी डरावनी है। गहराइयां में दिखाई गई कहानी एक लड़की की है, जो अपने अतीत में हुए कुछ हादसों की वजह से बेहद परेशान रहती है। वो पेशे से एक डॉक्टर है, लेकिन उसे सब कुछ छोड़कर बेंगलुरु शिफ्ट होना पड़ता है, जिसके बाद उसके आसपास ऐसी चीजें होने लगती है, जो उसकी जिंदगी तबाह कर देती है। ये वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म Viu पर उपलब्ध है। अगर आपको हॉरर फिल्में या वेब सीरीज देखना काफी पसंद है, तो आपको एक बार गहराइयां वेब सीरीज़ जरूर देखनी चाहिए।

टाइपराइटर

Horror Web Series on Netflix
Typewriter

टाइपराइटर वेब सीरीज़ में आपको गोवा के कई खूबसूरत लोकेशंस दिखाई देंगे, लेकिन इसकी कहानी बेहद डरावनी है। अगर आपको हॉरर फिल्मों से डर लगता है, तो आपको यह वेब सीरीज़ बिल्कुल नहीं देखनी चाहिए। क्योंकि इसकी पूरी स्टोरी बेहद डरावनी है। इस वेब सीरीज की कहानी एक परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गोवा के एक फेमस विले में रहने आता है और उन्हें वहां एक पुराना टाइपराइटर मिलता हैं। इसके बाद से इस परिवार को अपने आसपास अजीबोगरीब चीज़ महसूस होने लगती हैं। इस वेब सीरीज़ को दर्शकों द्वारा इतना पसंद किया गया कि इसके अभी तक 2 सीज़न आ चुके हैं। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

घोल

Horror Web Series List
Ghoul

घोल वेब सीरीज में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है, जिसे मिलिट्री द्वारा पकड़ा जा गया है। इस सीरीज में मिलिट्री ऑफिसर की भूमिका राधिका आप्टे ने निभाई है। पूरी वेब सीरीज में मिलिट्री ऑफिसर के साथ ऐसी कई घटना होती है, जो आश्चर्यजनक है। राधिका ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है, आप वहां से इसे देख सकते हैं।

रस्किन बॉन्ड की कहानियों पर आधारित हैं ‘परछाई’

Horror Web Series Name
Horror Web Show-Parchayee

रस्किन बॉन्ड की कहानियां बच्चों से लेकर बड़ों तक को पसंद आती है। उन्हीं कहानियों में से एक वेब सीरीज बनी है, जो बेहद डरावनी है और उसका नाम ‘परछाई’ है। इस वेब सीरीज में 12 अलग-अलग डरावनी कहानियां दिखाई गई है। अगर आप कमजोर दिल के है, तो आप यह वेब सीरीज देखने की गलती कभी ना करें। आप परछाई वेब सीरीज ZEE5 पर देख सकते हैं।

आजकल आपको हॉरर वेब सीरीज़ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने के लिए बिल्कुल मुफ्त मिल जाएगी। आप चाहे तो इन वेब सीरीज को नेटफ्लिक्स, ZEE5, डिजनी प्लस हॉटस्टार और MX प्लेयर पर देख सकते हैं।