शॉर्ट हाइट गर्ल्स न करें ये फैशन ट्रेंड फॉलो, ओवरऑल लुक हो सकता है खराब: Short Girls Fashion
Short Girls Fashion Hacks

इन फैशन ट्रेंड से बचें छोटे कद की लड़कियां

हम शॉर्ट हाइट गर्ल्स के बारे में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और बताने जा रहे हैं कि शॉर्ट हाइट गर्ल को किस तरह के ट्रेंड फॉलो नहीं करने चाहिए।

Short Girls Fashion: हमारी हाइट कम हो या ज्यादा हो इससे हमारी पर्सनालिटी पर फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन अगर हम गलत फैशन फॉलो करते हैं तो हमारा ओवरऑल लुक खराब हो सकता है। ऐसे में हम कुछ ऐसे बेहतर टिप्स अपना सकते हैं जो हम अपनी हाइट को और भी निखार सकते हैं। खास तौर पर हम शॉर्ट हाइट गर्ल्स के बारे में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं और इस आर्टिकल में यह भी बताने जा रहे हैं कि शॉर्ट हाइट गर्ल को किस तरह के ट्रेंड फॉलो नहीं करने चाहिए।

Short Girls Fashion:राउंड हील्स से रहें दूर

Short Girls Fashion Tips
Ignore Round Shape Heels

फुटवियर का चुनाव करते समय राउंड हील्स खरीद रहे हैं, तो वह दिखने में बहुत ही अच्छे लगते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे आपकी टांगे छोटी दिखाई दे सकती है। ऐसे में अगर आपकी कम हाइट है तो आपको राउंड हील्स वाले जूतों से बचना ही चाहिए। अगर आप प्वाइंट इन हिल पहने तो यह आपके पैरों को लंबा दिखाएगी और इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद नजर आएंगे।

ओवरसाइज़ बैग को कहे ना

Short Girls Fashion
Avoid Oversize Bags

कम हाइट वाले बैग का चुनाव करते समय बहुत सारी सावधानी बरतें। अगर आप ओवरसाइज बैग कैरी करते हैं तो इससे आपका शरीर और भी छोटा नजर आ सकता है। हालांकि ओवरसाइज बैग बहुत ही ज्यादा फैशन में है और इनमें आप आसानी से बहुत सारी चीजों को कैरी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप भी कई चीजों को बैग में कैरी करते हैं तो आप मिड साइज़ बैग कैर्री कर सकते हैं। यह आपकी हाइट को कम नहीं दिखाएंगे और यह दिखने में बहुत ही स्टाइलिश होते हैं और कंफर्टेबल भी होते हैं।

ओवरसाइज़ लूज़ जींस

Short Girls Fashion Hacks
Don’t Wear Oversize Jeans

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपकी हाइट कम है तो आप लूज़ जींस पहनने से बचें। ऐसा करने से आपकी हाइट कम शो होती हैं हालांकि यह कंफर्टेबल और कूल लुक देती है। मगर आप शॉर्ट हाइट के हैं तो आपको ओवरसाइज जींस पहनने से बचना चाहिए। जितना हो सके आप हाई वैस्ट जींस कैरी करें। यह आपकी टांगों को लंबा दिखाती है और आपकी पर्सनालिटी को और भी ज्यादा बेहतर बनाती है।

मिडी ड्रेस से बचे

Short Girls Fashion Style
Middi Dress

अगर आप मिडी ड्रेस या स्कर्ट पहनना पसंद करती है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कम हाइट की लड़कियों को इससे बचना चाहिए। यह आपकी हाईट को और भी ज्यादा कम दिखा सकती है। हालांकि स्कर्ट के साथ टॉप या शर्ट पहनना बहुत ही अच्छा लगता है। शॉर्ट हाइट लड़कियां अगर मिडी लेंथ स्कर्ट पहनती है तो उनके पैर काफी छोटे दिखाई देते हैं। अगर आपको स्कर्ट पसंद है तो आप शॉर्ट या लोंग लेंथ स्कर्ट जारी कर सकते हैं इससे टांगे लंबी नजर आती हैं।

ज़्यादा लंबे बाल

Short Girls Style
Short Girls Fashion TIps

अधिकतर लड़कियों को लंबे बाल रखना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है। इसके लिए वह बहुत ज्यादा मेहनत भी करती हैं और खुले बाल रखने और भी ज्यादा पसंद होता है, परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपकी हाइट कम है तो आप मिडसाइज या छोटे बाल ही रखें। छोटे बाल आपके नैक लाइन को हाईलाइट करने में और भी ज्यादा मदद करते हैं और आपकी पर्सनालिटी अच्छी लगती है।

कम हाईट होना कोई समस्या नहीं होती है बल्कि अपनी पर्सनालिटी को और भी बेहतर तरीके से निखारना होता है। इसके लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।

अंजली मृणाल एक अनुभवी हिंदी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास ब्लॉग, आर्टिकल्स और समाचार लेखन में 7 वर्षों का गहरा अनुभव है। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी, राजस्थान से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। बीते 7 वर्षों में उन्होंने कई...