छोटी हाइट की लड़कियां भी दिखेंगी लंबी, ऐसे स्टाइल करें सिंपल कुर्ती: Short Height Girl Fashion Tips
Short Height Girl Fashion Tips

Short Height Girl Fashion Tips: बहुत से लोगों को फैशन के साथ रहना बहुत ही पसंद होता है, लेकिन कई बार हमारी बॉडी पर कुछ चीजें अच्छी नहीं लगती। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आपके लिए कई बार कुछ आउटफिट्स को स्टाइल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। मार्केट में कुर्ती आजकल काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे तो कुर्ती का फैशन कभी भी आउट ऑफ ट्रेंड नहीं होता।

ये एवरग्रीन फैशन आपको भी जरूर ट्राई करना चाहिए। बहुत सी लड़कियां इस बात से परेशान रहती हैं कि कुर्ती पहनने के बाद उनकी हाइट छोटी लगने लगती है। ऐसे में आपके लिए सही प्रिंट और डिजाइन का सेलेक्शन करना बहुत ही जरूरी है।

अगर आप कुर्ती में छोटी दिखती हैं, तो इसकी एक वजह आपका गलत स्टाइल हो सकता है। ऐसे में आपकी इस परेशानी को हल करने के लिए हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ स्टाइलिंग टिप्स के बारे में जिनसे आप कुर्ती को पहनने के बाद भी लंबी और स्टाइलिश नजर आएंगी।

बेल्ट के साथ करें स्टाइल

मॉडर्न दिखना तो आजकल हर किसी का सपना है। अगर आप भी खुद को सबसे अलग और मॉडर्न दिखाना चाहती हैं, तो आपको अपने सिंपल से कुर्ती लुक में जान डालने के लिए बेल्ट का यूज करना चाहिए। इससे आपके लुक में एक ब्रेक एड होगा। इससे आप लंबी भी नजर आएंगी। इसके साथ ही कुर्ती में बेल्ट लगाने से आपका लुक भी काफी अपग्रेट होता है। सिंपल कुर्ती के साथ आपको लेदर बेल्ट पेयर करनी चाहिए। इसके साथ पोनी करके आप काफी क्लासी लगेंगी।

कुर्ती के साथ प्लाजो पेयर करें

अगर आपकी भी ये शिकायत है कि आप कुर्ती में छोटी दिखती हैं, तो आपको इसके साथ प्लाजो पेयर करना चाहिए। आजकल मार्केट में लॉन्ग कुर्ती काफी ट्रेंड में हैं। ऐसे में अगर आप अपने लुक में कुछ नया एड करना चाहती हैं, तो आपको प्लाजो पेयर करना चाहिए। इससे आपके लुक में ट्रेडिशनल टच आएगा। इसके साथ ही आप लंबी भी दिखेंगी।

ड्रेस स्टाइल कुर्ती करें सेलेक्ट

अगर आप वही बोरिंग कुर्ती पहनकर बोर हो चुकी हैं, तो अब आपको अपने लुक को अपग्रेड करने के लिए ड्रेस स्टाइल कुर्ती को अपने वॉडरोब में शामिल करना चाहिए। इससे आप काफी लंबी नजर आएंगी। आजकल इस तरह की कुर्ती काफी पसंद की जा रही है। इसे समर सीजन में कैरी करना भी काफी आसान है। इसे आप कस्टमाइज भी करवा सकती है।

पैंट्स के साथ करें स्टाइल

फिटिंग पैंट्स के साथ कुर्ती के लुक में चार-चांद लग जाते हैं। ऐसे में अगर आप ऑफिस में भी कुर्ती पहनकर जाना चाहती हैं, तो आपको इसके साथ पैंट्स कैरी करनी चाहिए। ध्यान रहे आपकी पैंट्स एंकल लेंथ होनी चाहिए। इससे आप लंबी नजर आएंगी। इस तरह की पैंट्स मार्केट में आसानी से मिल जाती हैं।

यह भी देखें-झड़ते और सफेद बालों से हो चुकी हैं परेशान, करी पत्ता में छिपा है आपका हर समाधान: Curry Leaves for Hair

स्लीट कट कुर्ती पहनें

Short Height Girl Fashion Tips
fashion tips for short height girl

लंबा दिखने के लिए ड्रेस का सेलेक्शन सही होना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में आपको स्लीट कट कुर्ती को अपने वॉडरोब में शामिल करना चाहिए। इससे आप बहुत ही स्टाइलिश नजर आएंगी। इस तरह की कुर्ती में आप बहुत ही कूल दिखेंगी।

मैं मधु गोयल हूं, मेरठ से हूं और बीते 30 वर्षों से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। मैंने स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है और हिंदी पत्रिकाओं व डिजिटल मीडिया में लंबे समय से स्वतंत्र लेखिका (Freelance Writer) के रूप में कार्य कर रही हूं। मेरा लेखन बच्चों,...