Fashion Tips
Salwar Kameez Tips for Short Girls

Fashion Tips: इंडियन आउटफिट हमेशा ही महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है. साड़ी हो या सूट ये पहनने में कम्फर्टेबल होते हैं और सुन्दर भी लगते है. साड़ी के मुकाबले सूट ज्यादा आसानी से पहना जा सकता है. आज हम आपको सलवार सूट स्टाइल करने के कुछ टिप्स बताते है जिसमें आप सलवार सूट पहन कर लंबी नजर आएंगी. दुबले पतले लोगों को सूट पहनने की अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान देना चाहिए.

पहने गहरे रंग

Fashion Tips
Wear Dark Color Suit

गहरे रंग एक तरह का इल्यूजन पैदा करते है जिससे हाइट लंबी नजर आती है. ब्लैक, डार्क ब्लू, मरुन रंग पहनने से हाइट अच्छी नजर आती है.

फुल स्लीव्स

Fashion Tips
Try Long Sleeves Salwar Kameez

अगर आप खुद को लंबा दिखाना चाहती है तो फुल स्लीव ना पहने थ्री फोर्थ या फिर लॉन्ग स्लीव ट्राई करें. लंबी आस्तीन हाथों को लंबा दिखाती है, जिससे हाइट लंबी नजर आती है.

प्रिंट

Fashion Tips
If you wear a vertical print, then your height will be seen in it

यह बात थोड़ी अजीब जरूर है लेकिन सूट पर किस तरह की प्रिंट है उसका असर आपकी हाइट पर पड़ता है. कपड़े की प्रिंट आपको लंबा या छोटा दिखाते हैं. बड़े और हॉरिजॉन्टल प्रिंट में हाइट कम नजर आती है, वहीं अगर आप वर्टिकल प्रिंट पहनेंगी तो इसमें आपकी हाइट लंबी नजर आएगी.

ना पहने चूड़ीदार पजामा

Fashion Tips
Don’t wear churidar pajamas

अगर आप शॉर्ट कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ चूड़ीदार पजामा पहनने की गलती ना करें, इसका सीधा असर आपकी हाइट पर होगा. चूड़ीदार पजामा को हमेशा लाॅग कुर्ती के साथ पहने इसे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और आपकी हाइट भी लंबी नजर आएगी. इस तरह का आउटफिट ट्राई करते समय फिटिंग का ध्यान जरूर रखें.

सूट की लेंथ

Fashion Tips
Always pay attention to the length of the suit

लॉन्ग सूट इन दिनों वैसे भी चलन में है. यह सूट देखने में काफी स्टाइलिश भी लगते हैं. अगर आपकी हाइट कम है तो ज्यादा लेंथ के सूट पहनने से बचें. सूट की लेंथ को घुटने के नीचे या हाफ मिडिल तक ही रखें. ज्यादा छोटी लेंथ भी सुंदर नहीं लगती और ज्यादा लॉन्ग कम हाइट पर जमती नहीं इसीलिए सूट की लेंथ पर हमेशा ध्यान दें.

अगर आप भी अपने लिए सलवार सूट बनवा रही हैं तो रंग, लेंथ, फिटिंग, प्रिंट कुछ इन चीजों का ध्यान रखकर आप अपने लिए परफेक्ट सलवार सूट बनवा सकती हैं जिसमें आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी.

Leave a comment