Fashion Tips: इंडियन आउटफिट हमेशा ही महिलाओं की खूबसूरती में चार चांद लगा देते है. साड़ी हो या सूट ये पहनने में कम्फर्टेबल होते हैं और सुन्दर भी लगते है. साड़ी के मुकाबले सूट ज्यादा आसानी से पहना जा सकता है. आज हम आपको सलवार सूट स्टाइल करने के कुछ टिप्स बताते है जिसमें आप सलवार सूट पहन कर लंबी नजर आएंगी. दुबले पतले लोगों को सूट पहनने की अपनी स्टाइलिंग पर ध्यान देना चाहिए.
पहने गहरे रंग

गहरे रंग एक तरह का इल्यूजन पैदा करते है जिससे हाइट लंबी नजर आती है. ब्लैक, डार्क ब्लू, मरुन रंग पहनने से हाइट अच्छी नजर आती है.
फुल स्लीव्स

अगर आप खुद को लंबा दिखाना चाहती है तो फुल स्लीव ना पहने थ्री फोर्थ या फिर लॉन्ग स्लीव ट्राई करें. लंबी आस्तीन हाथों को लंबा दिखाती है, जिससे हाइट लंबी नजर आती है.
प्रिंट

यह बात थोड़ी अजीब जरूर है लेकिन सूट पर किस तरह की प्रिंट है उसका असर आपकी हाइट पर पड़ता है. कपड़े की प्रिंट आपको लंबा या छोटा दिखाते हैं. बड़े और हॉरिजॉन्टल प्रिंट में हाइट कम नजर आती है, वहीं अगर आप वर्टिकल प्रिंट पहनेंगी तो इसमें आपकी हाइट लंबी नजर आएगी.
ना पहने चूड़ीदार पजामा

अगर आप शॉर्ट कुर्ती पहन रही हैं तो उसके साथ चूड़ीदार पजामा पहनने की गलती ना करें, इसका सीधा असर आपकी हाइट पर होगा. चूड़ीदार पजामा को हमेशा लाॅग कुर्ती के साथ पहने इसे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और आपकी हाइट भी लंबी नजर आएगी. इस तरह का आउटफिट ट्राई करते समय फिटिंग का ध्यान जरूर रखें.
सूट की लेंथ

लॉन्ग सूट इन दिनों वैसे भी चलन में है. यह सूट देखने में काफी स्टाइलिश भी लगते हैं. अगर आपकी हाइट कम है तो ज्यादा लेंथ के सूट पहनने से बचें. सूट की लेंथ को घुटने के नीचे या हाफ मिडिल तक ही रखें. ज्यादा छोटी लेंथ भी सुंदर नहीं लगती और ज्यादा लॉन्ग कम हाइट पर जमती नहीं इसीलिए सूट की लेंथ पर हमेशा ध्यान दें.
अगर आप भी अपने लिए सलवार सूट बनवा रही हैं तो रंग, लेंथ, फिटिंग, प्रिंट कुछ इन चीजों का ध्यान रखकर आप अपने लिए परफेक्ट सलवार सूट बनवा सकती हैं जिसमें आपकी हाइट भी लंबी दिखेगी.