अगर आप की लंबाई कम है और आप यह सोच कर स्टाइलिश कपड़े नहीं पहनते हैं कि वह आप पर सूट नहीं करेगा तो यह आपकी गलतफहमी है। आपका कद भले ही छोटा हो लेकिन मार्केट में बहुत अच्छे और स्टाइलिश क्वालिटी की कुर्तियां भी मौजूद है, जो आप पर सूट करेंगी। वह आपके लुक को और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाएंगी। बशर्ते आप अपनी लंबाई के मुताबिक कुर्तियों का चयन अच्छे से करें। 5 जरूरी टिप्स छोटी हाइट वाली लड़कियों के लिए।

आज हम इन्हीं कुर्तियों के बारे में आपसे बात करेंगे और आपके लुक को और भी सुपर कूल लुक प्रदान करेंगे। बाजार में बहुत सारे डिजाइनर कुर्तियां आपको मिल जाएंगी आपके कद के मुताबिक। आप उनको खरीद सकती हैं। आपका कद लंबा हो, छोटा हो, मोटे हो आप या पतले हो, आपको हर तरह की कुर्तियां बाजारों में उपलब्ध है। कुर्तियां भी ऐसी जो बहुत ही लाइट और स्मूथ लगेंगी।

kurta
पेसली प्रिंट

पेसली प्रिंट

पेसली प्रिंट, धारीदार, लंबी थीम या हीरे जैसे पैटर्न वाली कुर्ती आपको सूट करेंगी। अगर आपका कद छोटा है और आप झिझक की वजह से किसी के सामने जाने में शरमाती हैं या हिचकती हैं तो आपको लंबी धारी वाली कुर्तियां पहनना चाहिए यह कुर्तियां आप की लंबाई को स्मूथ बनाती है और इससे आपका लुक भी बेहतरीन आता है।

 स्ट्रेट सिलहोट कुर्ती

 स्ट्रेट सिलहोट कुर्ती 

कुर्ती खरीदते समय सिर्फ कलर पेटर्न को देखना ही काफी नहीं है बल्कि उसका गला कैसे बना है उसको भी देखना जरूरी होता है जो कि आपकी हाइट के लिए एकदम फिट साबित होता है। छोटे कद की लड़कियों को वी नेक का कुर्ता पहनना चाहिए। बंद गले के कुर्ते या कॉलर दार कुर्ता आपके गले को ढक देते हैं, जिससे कि आप की लंबाई का अंदाजा नहीं हो पाता इसलिए जरूरी है कि आप भी खुले गले का कुर्ता बनवाएं, जिससे आपका गला लंबा लगेगा, खुला लगेगा और आप की लंबाई मालूम देगी । इस तरह के कपड़े आप की लंबाई को दर्शाते हैं। आपके लिए काली, ग्रे, नेवी ब्लू  और लाल जैसे रंग सूट करेंगे आप इन रंगों का चयन करें।

suits
बॉटम कलर पेयरिंग के साथ कुर्ती

बॉटम कलर पेयरिंग के साथ कुर्ती

जो भी रंग आपके कद के हिसाब से सूट कर रहा है उसको खरीदें इसके साथ ही कलर डिजाइन का काफी खास ध्यान रखें। अगर आपने  कुर्ती जिस कलर के पहनी है तो उसके नीचे मैचिंग सूट के लिए प्लाजो या पैंट वह किस कलर का होना चाहिए इसे भी डिजाइन करना चाहिए। इसका भी ध्यान रखना चाहिए। जिससे कि आप की लंबाई में किसी तरह का कोई भ्रम ना उत्पन्न हो सके। याद रखें कि अगर आप की कुर्ती जिस रंग और डिजाइन की है आपका सलवार उससे अलग होना चाहिए। छोटे कद वालों को कभी भी शार्ट कुर्ती नहीं पहनी चाहिए इससे उनकी हाइट का पता चलता है।

कुर्ती को प्लाजो के साथ अप्लाई करें

आप कुर्ती को प्लाजो पैंट के साथ यूज कर सकते हैं। बाजारों में आज कल इसका बड़ा ट्रेंड है। कुर्ते के नीचे वाला प्लाजो या पैंट फ्लावर डिजाइन का हो तो और भी ज्यादा लुक देगा।

women dress
अनारकली स्टाइल कुर्ती

अनारकली स्टाइल कुर्ती 

आजकल मार्केट में अनारकली स्टाइल की कुर्तियां भी उपलब्ध है। आप इन को अपने लुक में शामिल कर सकते हैं और आप अपनी लंबाई को लेकर शिकायत भी नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें-

भारत में दुल्हनों का  कांचीपुरम सिल्क साड़ी पहनना क्यों है महत्वपूर्ण

पैंटी चुनते समय न करें यह 7 गलतियां