Blouse Tips
Blouse Tips for Short Girls

Blouse Tips: साड़ी हर भारतीय महिला के वार्डरोब का एक अहम् हिस्सा है। आमतौर पर, महिलाएं केजुअल्स से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टीज में भी साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी में आपका लुक काफी हद तक आपके ब्लाउज पर निर्भर करता है। अगर आप एक स्टाइलिश ब्लाउज को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाती हैं तो इससे सिंपल साड़ी में भी आपका लुक अच्छा लगता है।

हालांकि, ब्लाउज के डिजाइन को सलेक्ट करते हुए आपको अपने बॉडी शेप पर भी ध्यान देना चाहिए। मसलन, अगर आपकी हाइट शॉर्ट है, तो आपको ऐसे ब्लाउज डिजाइन को सलेक्ट करना चाहिए, जो आपकी हाइट को अधिक लंबा दिखाए और आपको एक परफेक्ट लुक दे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ब्लाउज डिजाइन के बारे में बता रहे हैं, जो शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं पर बेहद अच्छे लगते हैं –

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज

जब बात ब्लाउज की आती है तो ऐसे में शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं को शॉर्ट स्लीव्स ब्लाउज पहनने पर प्राथमिकता देनी चाहिए। शॉर्ट स्लीव्स ना केवल देखने में क्लासी लगते हैं, बल्कि इससे आपके हाथ भी अधिक लंबे व ब्यूटीफुल नजर आते है। चाहे आप केजुअल्स में प्लेन ब्लाउज को पहन रही हैं तो शॉर्ट स्लीव्स आपके लुक को और भी अधिक स्टाइलिश बनाएंगे।

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं स्लीव्सलेस ब्लाउज

अगर आप अपने स्टाइलिंग गेम को नेक्स्ट लेवल पर ले जाना चाहती हैं तो ऐसे में आप स्लीवलेस ब्लाउज का ऑप्शन भी सलेक्ट कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज यूं तो हर महिला पर जंचता है, लेकिन शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं के लिए यह एक स्टाइलिंग सेवर है। यह स्लीवलेस ब्लाउज एक बेहद ही स्टाइलिश ऑप्शन है और आपके साड़ी लुक को अधिक ग्लैमरस बनाती हैं। इस तरह के ब्लाउज को पहनते समय आपको साड़ी को पल्लू को ओपन लुक दें। वहीं, लॉन्ग नेकपीस और इयररिंग्स पहनकर आप अपने लुक को और भी अधिक खास बना सकती हैं।

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं बोट नेक ब्लाउज़

बोट नेक ब्लाउज़ एक ऐसा ब्लाउज डिजाइन है, जिसे किसी भी महिला बेहद आसानी से पहन सकती हैं। भले ही आपकी हाइट शॉर्ट हो या लॉन्ग, साड़ी के साथ यह ब्लाउज डिजाइन आपको एक एलीगेंट टच देगा। पार्टी लुक में भी आप प्लेन साड़ी से लेकर डिजाइनर साड़ी के साथ बोट नेक ब्लाउज डिजाइन को स्टिच करवा सकती हैं और एक ट्रेंडी लुक पा सकती हैं। बोट नेक के साथ आप शॉर्ट स्लीव, लॉन्ग स्लीव या स्लीवलेस भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को पहनते समय आप नेकलाइन एक्सेसरीज को स्किप कर सकती हैं या फिर चोकर पहन सकती हैं।

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं कॉलर नेक ब्लाउज

कॉलर नेक ब्लाउज एक डिफरेंट स्टाइल ब्लाउज है, जिसे पहनना अमूमन महिलाएं पसंद करती हैं। यह ब्लाउज डिजाइन उन महिलाओं के लिए सबसे अच्छा माना जाता है, जिनकी हाइट शॉर्ट है। ऐसा इसलिए भी है, क्योंकि कॉलर नेक ब्लाउज आपके नेकलाइन को डिफाइन करता है और इसलिए इस ब्लाउज पैटर्न से आपकी बॉडी का ऊपरी हिस्सा स्लिम लुक देता है और साड़ी में आपका स्टाइल बैलेंस नजर आता है। अगर आप इस तरह का ब्लाउज डिजाइन पहन रही हैं तो अपने हेयरस्टाइल पर विशेष रूप से ध्यान दें। कॉलर नेक ब्लाउज के साथ बन हेयरस्टाइल बहुत अच्छा लगता है। दरअसल, जब आप बन बनाती हैं, तो इससे आपके ब्लाउज का डिजाइन आसानी से विजिबल होता है।

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं पफ स्लीव्स ब्लाउज़

यह भी एक ऐसा ब्लाउज डिजाइन है, जो शॉर्ट हाइट वाली महिलाओं पर बेहद अच्छा लगता है। जिन महिलाओं की हाइट शॉर्ट है और हाथ बेहद पतले हैं, उन्हें पफ स्लीव्स ब्लाउज को डिजाइन करवाना चाहिए। पफ स्लीव्स ब्लाउज आपके प्लेन स्लीव्स को एक स्टाइलिश टच देगा। साथ ही साथ, इससे आपके पतले हाथों को भी एक वॉल्यूम मिलेगा। शॉर्ट हाइट की महिलाएं अपने प्लेन ब्लाउज को एक यूनिक टच देने के लिए इस तरह से स्लीव्स को स्टिच करवा सकती हैं।

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं डीप फ्रंट नेक और लॉन्ग स्लीव्स ब्लाउज़

अगर आपकी हाइट शॉर्ट है, लेकिन आपकी बांहें थोड़ी थिक हैं तो ऐसे में आप इस तरह के ब्लाउज को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन में आप डीप फ्रंट नेक और लॉन्ग स्लीव्स को पहन सकती हैं। खासतौर से, शॉर्ट हाइट की महिलाओं के लिए यह एक बेहद ही स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन है। आप स्लीव्स में हाफ या थ्री फोर्थ स्लीव्स का ऑप्शन चुन सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज के साथ लॉन्ग नेकपीस बेहद ही अच्छा लगता है।

शॉर्ट हाइट की महिलाएं पहन सकती हैं हाई नेक ब्लाउज़

हाई नेक ब्लाउज डिजाइन आपकी साड़ी को एक मॉडर्न टच देने में मदद करता है। अगर आप अपनी प्लेन साड़ी को ना केवल एक स्टाइलिश टच देना चाहती हैं, बल्कि अपनी शॉर्ट हाइट को भी बैलेंस लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप हाई नेक ब्लाउज डिजाइन का ऑप्शन सलेक्ट कर सकती हैं। यूं तो हाई नेक में स्लीवलेस ऑप्शन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। स्लीवलेसल हाई नेक ब्लाउज डिजाइन आमतौर पर लॉन्ग हाइट महिलाओं पर जंचते हैं, लेकिन आपकी हाइट कम है तो ऐसे में आप हाई नेक के साथ के हाफ स्लीव्स डिजाइन को सलेक्ट कर सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन के साथ आप बन बना सकती हैं और एक स्टेटमेंट इयररिंग्स पहन सकती हैं।

तो अब आप किस ब्लाउज डिजाइन को अपने लुक का हिस्सा बनाना पसंद करेंगी? यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में अवश्य बताइएगा।

Leave a comment