ड्राई स्किन से खुजली, खिंचाव और रुखापन महसूस होता है। इसे ठीक करने के लिए ज़रूरी है सही मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल, पर्याप्त पानी पीना और हल्के क्लेंज़र से स्किन को साफ करना। साथ ही, नारियल तेल, एलोवेरा और हायल्यूरोनिक एसिड जैसे नेचुरल इंग्रीडिएंट्स त्वचा को गहराई से पोषण और नमी देते हैं। जानिए आसान टिप्स जिससे आपकी ड्राई स्किन फिर से बन सके मुलायम और हेल्दी।

