benefits of dry brushing

Dry Brushing Benefits: ड्राई ब्रशिंग के बारे में आज भी बहुत कम लोग जानते हैं, जबकि वास्तव में यह तरीका स्किन के लिए बहुत अधिक लाभदायक माना गया है। हम सभी अपनी स्किन की खूबसूरती को निखारने के लिए कई तरीके अपनाते हैं, लेकिन फिर भी कुछ बेसिक चीजों पर हमारा ध्यान ही नहीं जाता है। मसलन, अगर हमारी स्किन रूखी व बेजान होगी तो इसके बाद आप चाहे कितने भी प्रोडक्ट लगा लें, उससे आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है।

dry brushing benefits

ऐसे में उस डेड स्किन को रिमूव करने और ड्राई स्किन में एक नई जान फूंकने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है ड्राई ब्रशिंग करना। ड्राई ब्रशिंग करने से ना केवल आपकी डेड स्किन रिमूव होती है, बल्कि इससे आपकी स्किन को अन्य भी कई लाभ मिलते हैं। यह एक बेहद ही आसान ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जिसे आप खुद घर पर कर सकती हैं और इस तरह आसान तरीके से अपनी स्किन का ख्याल रख सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ड्राई ब्रशिंग से स्किन को होने वाले कुछ बेहतरीन फायदों के बारे में बता रहे हैं-

एक्सफोलिएशन का नेचुरल तरीका

dry brushing benefits

हम सभी अपनी स्किन को हेल्दी बनाना चाहते हैं और इसके लिए डेड स्किन को हटाना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में ड्राई ब्रशिंग करना काफी अच्छा माना जाता है। जब आप ड्राई ब्रशिंग करते हैं तो इससे आपकी स्किन नेचुरली एक्सफोलिएट होती है। जिससे स्किन की डलनेस दूर होती है और वह अधिक इवन टोन व ब्यूटीफुल नजर आती है।

मिलती है ग्लोइंग स्किन

dry brushing benefits

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए हम सभी तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, लेकिन अगर ड्राई ब्रशिंग की जाए तो इससे आपकी स्किन में निखार आता है। दरअसल, ड्राई ब्रशिंग के दौरान जब ब्रश को सर्कुलर मोशन में घुमाया जाता है तो इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। जब ब्लड फ्लो बेहतर तरीके से होता है तो इससे स्किन भी ग्लो करने लग जाती है।

एनर्जी लेवल होता है बूस्ट

dry brushing benefits

ड्राई ब्रशिंग करने का एक फायदा यह भी है कि यह आपके एनर्जी लेवल को बूस्ट करने में मदद करता है। दरअसल, जब आप ड्राई ब्रशिंग करते हैं तो इससे बॉडी में ब्‍लड सर्कुलेशन बढ़ता है। जिसके कारण आपका एनर्जी लेवल भी बढ़ता है। इसलिए हमेशा यह सलाह दी जाती है कि आप नहाने से पहले ड्राई ब्रशिंग अवश्य करें। इससे आपको एक अलग एनर्जी का अहसास होगा।

अनचाहे बालों को कहें बाय

dry brushing benefits

हम सभी भी स्किन पर कई अनचाहे बाल होते हैं। लेकिन उनसे निजात पाने के लिए हम कई दर्दनाक तरीकों का सहारा लेते हैं। हालांकि, अगर आप रोजाना ड्राई ब्रशिंग करते हैं तो इससे बालों की ग्रोथ काफी कम होती है। इस उपाय को लगातार अपनाने से कुछ ही दिनों में अनचाहे बालों की समस्या का समाधान भी आसानी से हो जाता है।

बॉडी फैट होता है कम

dry brushing benefits

सुनने में आपको शायद अजीब लगे लेकिन ड्राई ब्रशिंग आपकी बॉडी में जमा फैट को कम करने में भी काफी हद तक मददगार हो सकती है। दरसअल, जब आप ड्राई ब्रशिंग करते हैं तो इससे फैट हर बार एक ही स्थान पर जमा होने के बजाय पूरे शरीर में समान रूप से वितरित हो जाता है। जिसके कारण आपको मोटापे से काफी हद तक निजात मिलती है। कई लोगों ने जब ड्राई ब्रशिंग का सहारा लिया तो इससे उनके बैली फैट सहित बॉडी के अन्य पार्ट्स पर भी काफी असर दिखाई दिया। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि आप सिर्फ ड्राई ब्रशिंग से ही मनचाही बॉडी नहीं पा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी डाइट व एक्सरसाइज सहित अपने लाइफस्टाइल पर भी ध्यान देना होगा।

स्किन को करे टाइटन

dry brushing benefits

जब आप अपनी स्किन को ड्राई ब्रश करते हैं तो इससे स्किन में रक्त का प्रवाह बढ़ता जाता है। जिसके कारण ना केवल स्किन पर ग्लो आता है, बल्कि इससे आपकी स्किन और भी अधिक टाइटन होती है। इस तरह ड्राई ब्रशिंग करने से आपकी स्किन एजिंग प्रोसेस भी काफी स्लो होता है और आपकी स्किन लंबे समय तक यंगर ही नजर आती है।

तनाव को करे दूर

dry brushing benefits

ड्राई ब्रशिंग को अक्सर सिर्फ स्किन के लिए ही अच्छा माना जाता है, जबकि यह आपकी मेंटल हेल्थ के लिए भी उतना ही अच्छा है। कई थेरेपिस्ट तनाव मुक्त रहने के लिए ड्राई ब्रशिंग का इस्तेमाल करना काफी अच्छा मानते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी होता है कि आप इसे सही तरह से ही करें। जब आप ड्राई ब्रशिंग को धीमी गति से करते हैं तो इससे आपको बहुत ही रिलैक्स्ड मजसूस होता है। इससे आपको सिर्फ बाहरी तौर पर ही नहीं, बल्कि भीतरी तरीके से भी लाभ मिलता है। ड्राई ब्रशिंग करने के बाद आपका तनाव काफी हद तक कम हो जाता है और आप खुद को अधिक हैप्पी फील करते हैं।

इस तरह करें ड्राई ब्रशिंग

dry brushing benefits

ड्राई ब्रशिंग के फायदे जानने के बाद आपको इसे करने का सही तरीका भी पता होना चाहिए। ड्राई ब्रशिंग करने के लिए सबसे पहले सॉफ्ट ब्रश लें और नहाने से करीबन 10-15 मिनट पहले इस ब्रश की मदद से सर्कुलर मोशन में मसाज करें। ध्यान रखें कि आपको ब्रश को गीला नहीं करना है और मसाज करते हुए स्किन पर बहुत अधिक प्रेशर डालने की जरूरत नहीं है। जब आपकी ड्राई ब्रश कर लें तो फिर गुनगुने पानी से नहाएं। यह भी ध्यान दें कि आप सप्ताह में एक बार अपने ब्रश को जरूर साफ करें। साथ ही, अगर आपकी स्किन पर किसी तरह का घाव हो तो कुछ दिन के लिए ड्राई ब्रशिंग से परहेज करें।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...

Leave a comment