वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी हमारे सर के ऊपर है और अभी भी संक्रमण का खतरा टला नहीं है। जिसके चलते हमे अभी भी अपने घरो में कैद रहना होगा और बोर होना होगा। लेकिन अगर आप बोर नहीं होना चलते है और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहते है तो आज की यह पोस्ट आपके लिए ही है। महामारी के इस दौर में भले ही सिनेमाघरों में ताला डाला हो लेकिन OTT प्लेटफॉर्म्स हमे एंटरटेन करने की पूरी तैयारी में है। OTT प्लेटफार्म हर हफ्ते हमारे लिए नई नई वेब सीरीज लेकर आता है।

 

जिसके चलते आज हम इस पोस्ट के जरिए आपके साथ कुछ ऐसी वेब सीरीज शेयर करने जा रहे है। जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ देखकर एन्जॉय कर सकते है। वहीं इस महीने का आखिरी वीकेंड भी आ गया है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। इस मौके का आप पूरा उपयोग करें और इन वेब सीरीज को देख कर अपनी पूरी फैमिली के साथ एक अच्छा समय बिताए। इन वेब सीरीज की लिस्ट में आपको हंसी के ठहाके जरूर मिलेंगे वहीं बता दें कि, इस लिस्ट में यह मेरी फैमिली, आम आदमी फैमिली जैसी शानदार सीरीज के नाम शामिल है।

 

होस्टेजेस

होस्टेजेस वेब सीरीज को आप अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है इस सीरीज में फैमिली के बारे में बताया गया है। वहीं होस्टेजेस की कहानी एक ऐसी डॉ. के ऊपर बनी है जो अपने कर्तव्य और घर मे होस्टेज हुए उसके परिवार को बचाने के लिए तमाम कोशिश करती है। वहीं हॉटस्टार पर रिलीज़ हुई यह वेब सीरीज नई सीरीज में सबसे ज्यादा रोमांचक और मनोरंजक है। आपको बता दें कि, यह वेब सीरीज इजरायली का रीमेक है। वहीं बड़े बजट के साथ बनी वेब सीरीज ‘होस्टेजेस’ की कहानी एक परिवार, मुख्यमंत्री और डॉ. के इर्द-गिर्द घूमती है।

 

यह मेरी फैमिली

आज के दौर में बनी यह वेब सीरीज आपको 90 के दशक की याद दिलाएगी। जब लोग फ़ोन और सोशल मीडिया से ज्यादा अपने परिवार और दोस्तों के साथ रहते थे। यह मेरी फैमिली वेब सीरीज में आपको एक परिवार के हर उतार-चढाव के बारे में बताया गया है। साथ ही बताया गया है कि, परिवार को हर मुश्किल फोर में भी एक साथ खड़ा होना सिखाती है यह सीरीज। आप इस सीरीज को आराम से अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है इस सीरीज के जरिए आपको अपनी फैमिली के लिए प्यार और बढ़ेगा।

 

आम आदमी फैमिली

The Aam Aadmi Family एक वेब सीरीज़ है जिसकी कहानी चंदन शर्मा और कमलेश गिल के इर्द-गिर्द घूमती है। आप इस वेब सीरीज को MX Player पर फ्री में देख सकते है और अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते है। यह वेब सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली के ऊपर बनाई गई है आप इस वेब सीरीज को जरुए अपने साथ देखिए।

 

टीवीएफ ट्रिपलिंग

साल 2016 में रिलीज हुई टीवीएफ की ट्रिपलिंग ने सभी के दिलों को इस तरह जीता है कि लोग अभी भी इसकी तारीफ करते है। वहीं, समीर सक्सेना के डायरेक्शन में बनी ट्रिपलिंग को आप अपनी फैमिली के साथ बैठकर देख सकते हैं। वहीं कहानी की बात की जाए तो इस सीरीज में तीन भाई-बहनों की कहानी बताई गई है। पूरी वेब सीरीज इनके इर्द-गिर्द ही घूमती है जो कि एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं। वहीं तीनो की इसी ट्रिप  लड़ाई सुलाह सब होती है। इस वेब सीरीज में आपको कॉमेडी, इमोशन, प्यार सब कुछ मिलेगा। साथ ही कास्ट की बात करें तो इसमें सुमीत व्यास, मानवी गागरू और अमोल पाराशर जैसे कलाकारों ने काम किया है।

 

पिचर्स

पिचर्स वेब सीरीज को आप TVFPlay, MX प्लेयर और Youtube चैनल द वाइरल फीवर में देख सकते है। वहीं विश्वपति सरकार के डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज के तो क्या ही कहने। मूवी का कास्ट अरुणभ कुमार, नवीन कस्तूरिया, अभय महाजन और जितेन्द्र कुमार सभी काफी अच्छे अभिनेता है इन सब की एक्टिंग ने सभी के दिलों पर कब्ज़ा कर लिया है। वहीं कहानी की बात की जाए तो पिचर्स दोस्ती के ऊपर फिल्माई गई है। पिचर्स को आप अपने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ देख सकते है।

 

 

 

यह भी पढ़े। 

मानसून में बालों को मजबूत बनाएंगे ये 8 टिप्स

 

बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com