वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से ज्यादातर लोग घर बैठ गए है। ऐसे में कई लोग बोर हो रहे है तो कई लोग अपनी फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट कर रहे है। अगर आप भी अपनी फॅमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंट करना चाहते है और किसी ऐसी वेब सीरीज की तलाश कर रहे है जो फॅमिली के हिसाब से परफेक्ट हो तो यह पोस्ट आपके लिए ही है। आज हम आपके साथ कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हे आप अपनी फॅमिली के साथ देख सकते है और क्वालिटी टाइम स्पेंट कर सकते है।

 

गौरतलब है कि, महामारी के घने बादलो के बीच सिनेमा हॉल पर भी ताले पड़ गए है ऐसे में OTT प्लेटफॉर्म्स आपके लिए कई अच्छी वेब सीरीज लेकर आए है। अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई वेब सीरीज चल रही है, वहीं आज कुछ ऐसी वेब सीरीज के बारे में हम आपसे शेयर करेंगे जिसे आप अपनी पूरी फॅमिली के साथ देख सकते है। इनमें “कोटा फैक्ट्री”, “गुल्लक”, “पंचायत”, “द फॅमिली मैन” और “फोटो प्रेम” सरीखी वेब सीरीज शामिल हैं।

 

1. कोटा फैक्ट्री

कोटा फैक्ट्री एक ब्लैक एंड व्हाइट वेब सीरीज है। इस सीरीज में कोटा में पढ़ाई करने आने वाले बच्चों की जिंदगी को दिखाया गया है। आपको बता दे कि, कोटा फैक्ट्री का अभी हाल ही में सीजन 2 आया है, सीजन 1 की स्टोरी में दोस्तों की दोस्ती के बारे में बताया था। जो की योंग्सटर्स को बहुत पसंद आई थी। जिसके बाद अब TVF ने इसका सीजन 2 भी रिलीज़ कर दिया है। हालांकि सीजन 1 आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है लेकिन सीजन 2 देखने के लिए आपको नेटफ्लिक्स का सुब्स्क्रिब्शन लेना पड़ेगा।

 

2. गुल्लक

गुल्लक ऐसी वेब सीरीज है जिसमें कहानी नहीं बल्कि छोटे-छोटे किस्से बताए गए है। इस सीरीज में मिडिल क्लास फैमिली की जद्दोजहद को दिखाया गया है। इस सीरीज को आप अपने आस-पास के हालात से रिलेट कर पाएंगे। आपको बता दें कि, गुल्लक के दो सीजन आ चुके हैं, जिन्हें टीवीएफ और सोनी लिव पर देखा जा सकता है। गुल्लक में आपको कई इमोशन एक साथ मिलेंगे या ऐसा भी कह सकते है कि, यह सीरीज पूरी इमोशंस की गुल्लक है। सीरीज में कभी कड़कती धुप होती है तो कभी छांव। आप इस सीरीज को अपने पूरे परिवार के साथ देख सकते है।

 

 

TVF की पंचायत सीरीज में एक शहरी लड़के के बारे में बताया गया है, जिसकी एक ग्राम पंचायत में सचिव के तौर पर नौकरी लग जाती है। जिसके बाद उसकी जिंदगी में जो भी घटित होता है उस सभी चीज को बड़े ही मज़ाकिया तरीके से बताया गया है। अगर आपके परिवार वाले कॉमेडी पसंद करते है तो यह वेब सीरीज बिल्कुल परफेक्ट है। इस सीरीज को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते है।

 

4. द फैमिली मैन

मनोज बाजपाई की एक्टिंग का तो पूरा देश दीवाना है और इस सीरीज को देखने के बाद आपको इस सीरीज से भी प्यार हो जायेगा। लेकिन आपको इस सीरीज को देखने के लिए थोड़ा सा इंतजार करना पड़ेगा क्युकि अभी तक द फैमिली मैन का सीजन 2 रिलीज़ नहीं हुआ है। 19 मई को द फैमिली मैन सीजन 2 का ट्रेलर आया है जिसके बाद 4 जून को यह सीरीज अमेज़न पर रिलीज होगी। आपको बता दें कि, द फैमिली मैन का पहला सीजन आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है।

 

5. फोटो प्रेम

फोटो प्रेम वेब सीरीज आप अमेज़न प्राइम पर देख सकते है। आपको बता दें कि, यह वेब सीरीज मराठी में है लेकिन कही कहीं हिंदी भाषा का भी प्रयोग किया गया है। लेकिन आपको अगर मराठी नहीं भी आती तो भी आप आसानी से समझ सकते है। इसके साथ ही सबटाइटल भी दिए गए है।

 

यह भी पढ़े। 
बॉलीवुड से जुड़े हमारे लेख आपको कैसे लगे? अगर आपको किसी सेलिब्रिटी के बारे में जानना हैं या हमारे कोई लेख आपको पसंद आया हो तो आप अपनी प्रतिक्रियाएं जरूर भेेजें।  हमें ई-मेल कर सकते हैं- editor@grehlakshmi.com