Summary: रजत बेदी की बेटी वीरा बेदी का ग्लैमरस अंदाज़, प्रीमियर नाइट पर छाईं
रजत बेदी की बेटी वीरा बेदी ने The Ba**ds Of Bollywood प्रीमियर नाइट पर अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा। उनकी खूबसूरती और स्टाइल को देखकर लोग उन्हें "यंग करीना कपूर" कह रहे हैं।
Rajat Bedi’s Daughter Vera Bedi: आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज़ The Ba**ds Of Bollywood इन दिनों काफी चर्चा में है। इस सीरीज़ में कई दिग्गज कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है। इनमें से एक हैं एक्टर रजत बेदी, जो लंबे समय बाद इस शो के जरिए पर्दे पर लौटे हैं। रजत बेदी को लोग Koi Mil Gaya जैसी फिल्मों में उनके यादगार विलेन रोल्स के लिए आज भी याद करते हैं। लेकिन इस बार सुर्खियों में सिर्फ रजत ही नहीं, बल्कि उनकी बेटी वीरा बेदी (Vera Bedi) भी छाई हुई हैं।
शो के प्रीमियर नाइट पर जब रजत अपनी फैमिली के साथ पहुंचे, तो सभी की नजरें वीरा पर टिक गईं। आइए जानते हैं, कौन हैं वीरा बेदी और क्यों वह अचानक सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं।
प्रीमियर नाइट पर सबकी नजरें वीरा पर
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीमियर नाइट पर रजत बेदी अपनी पत्नी मोनालिसा बेदी, बेटे विवान बेदी और बेटी वीरा बेदी के साथ पहुंचे थे। जहां शो के स्टार कास्ट के लुक्स चर्चा में थे, वहीं वीरा अपने ग्लैमरस अंदाज़ से सबका ध्यान खींच ले गईं।
वीरा ने इस इवेंट के लिए ऑल ब्लैक आउटफिट चुना था। ब्लैक ट्राउज़र और ब्लैक कॉर्सेट टॉप में उनका लुक बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रहा था। जैसे ही उनकी तस्वीरें सामने आईं, सोशल मीडिया पर लोग उनकी खूबसूरती के दीवाने हो गए। कई फैंस ने तो उनकी तुलना यंग करीना कपूर खान से कर दी।
कौन हैं वीरा बेदी?
वीरा बेदी का जन्म 12 फरवरी 2007 को हुआ था और वह इस समय 18 साल की हैं। वह फिलहाल अपनी पढ़ाई पर फोकस कर रही हैं और लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि, फिल्मों और ग्लैमर वर्ल्ड से उनका परिवार जुड़ा हुआ है, लेकिन वीरा खुद अभी इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनी हैं।
रजत बेदी और मोनालिसा बेदी हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखते हैं। यही वजह है कि वीरा भी पब्लिक अपीयरेंस कम ही देती हैं। यह प्रीमियर नाइट उनका पहला बड़ा इवेंट था, जहां उन्होंने मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींचा।
क्या वीरा करेगी बॉलीवुड डेब्यू?
सोशल मीडिया पर वीरा की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या वह फिल्मों में डेब्यू करेंगी। दिलचस्प बात यह है कि वीरा पहले ही एक फिल्म में छोटी सी भूमिका निभा चुकी हैं। उन्होंने अपने पिता की फिल्म लाली की शादी में लड्डू दीवाना में नजर आई थीं।
हालांकि, इसके बाद वह किसी और फिल्म में नहीं दिखीं। अभी तक इस बात की कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं है कि वह बॉलीवुड में एंट्री करेंगी या नहीं। फिलहाल, वीरा अपनी पढ़ाई पूरी करने में बिजी हैं।

सोशल मीडिया पर बढ़ती पॉपुलैरिटी
वीरा का इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट है और वहां उनके हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसका मतलब यह है कि उनकी पोस्ट्स हर किसी को नहीं दिखतीं। लेकिन, उनके फैंस ने उनके लिए फैन पेज बनाए हुए हैं, जहां उनकी तस्वीरें शेयर की जाती हैं।
इसके अलावा, रजत बेदी भी अपने अकाउंट पर फैमिली के साथ वेकेशन या खास मौकों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। इन्हीं पोस्ट्स के जरिए लोग वीरा को बेहतर तरीके से जान पा रहे हैं।
करीना कपूर जैसी दिखती हैं वीरा बेदी?
सोशल मीडिया पर लोग लगातार कह रहे हैं कि वीरा की शक्ल-सूरत करीना कपूर के शुरुआती दिनों से काफी मिलती-जुलती है। जब करीना करीब 18-20 साल की थीं, तब वह बिल्कुल ऐसी ही लगती थीं। इसी वजह से फैंस वीरा को “यंग करीना” कहकर पुकार रहे हैं।उनकी तस्वीरों पर लगातार कमेंट्स आ रहे हैं कि वीरा का चार्म और स्टाइल उन्हें बॉलीवुड की बेबो की याद दिलाता है।
फैमिली लाइफ और पब्लिक अपीयरेंस
रजत बेदी अपनी फैमिली के साथ कम ही इवेंट्स में नजर आते हैं। यही वजह है कि इस प्रीमियर नाइट पर जब उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रेड कार्पेट पर पोज़ दिए, तो यह फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। फैमिली वेकेशन की तस्वीरों में भी वीरा हमेशा सिंपल और क्लासी अंदाज में नजर आती हैं। उनकी मां मोनालिसा बेदी खुद भी बेहद खूबसूरत हैं और वीरा में उनकी झलक साफ दिखाई देती है।
आर्यन खान का शो और रजत बेदी का कमबैक
आर्यन खान के डायरेक्शन में बनी The Ba**ds Of Bollywood में रजत बेदी के अभिनय की काफी तारीफ हो रही है। शो में उनके साथ लक्ष्य, मोनालिसा, बॉबी देओल, राघव जुयाल और मनोज पाहवा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। रजत बेदी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को धन्यवाद कहा है और शो को मिले प्यार और सपोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया।
