Mistakes During Makeup

Mistakes during Makeup: आज के समय में शायद ही कोई महिलाएं या लड़कियां ऐसी होंगी जिन्हें मेकअप करना न पसंद हो।इसके लिए लोग आए दिन नए-नए मेकअप लुक्स को रीक्रिएट करते दिखाई देते हैं।जिससे वो काफी खूबसूरत दिखाईं दें। वैसे, तो मेकअप का कोई एक रूल नहीं होता, लेकिन मेकअप से जुड़ी कई ऐसी चीजें होती है जिसको लगाने के बाद आपका फेस सुंदर और आकर्षक नजर आता है। इन्हीं रूल्स में से एक है कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके लगाना।अक्सर आपने देखा होगा कि मेकअप लगाते समय कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके लगाया जाता है।लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा क्यों किया जाता है? अगर नहीं तो आज हम आपको कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके लगाने के कारण बताने जा रहे हैं।

कई बार जल्दबाजी के कारण हम बहुत सारा प्रोडक्ट एक ही बार में लगाने लगते हैं। जिसकी वजह से हम काफी गलतियां भी कर देते हैं। बता दें कि कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके लगाने से गलती कम होने के चांस होता हैं और इससे आपका काफी समय भी बच जाता है।

बाजार में मेकअप के प्रोडक्ट बहुत मंहगे मिलते हैं खासकर ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी के।ऐसे में आपको कंसीलर और फाउंडेशन का सही तरीके इस्तेमाल करना चाहिए। ताकि ये प्रोडक्ट्स हमारे चेहरे पर खराब न हो। इसलिए अगर आप कंसीलर और फाउंडेशन को डॉट-डॉट करके लगाते हैं तो इससे आपका प्रोडक्ट्स कम उपयोग होता है जिससे वो जल्दी खत्म नहीं होता है।इससे आपके पैसे भी बचते हैं। मेकअप को सही तरीके से स्किन में ब्लेंड करना बेहद आवश्यक होता है क्योंकि इसी से आपका चेहरा खूबसूरत या बदसूरत नजर आता है।

Mistakes During Makeup
Makeup products

कंसीलर और फाउंडेशन को हमेशा डॉट-डॉट करके लगाने के लिए इसलिए कहा जाता है। क्योंकि यह आपके पिंपल्स और दाग-धब्बों को छिपाने के लिए बेहद जरूरी है। खासतौर पर चेहरे के उन हिस्सों पर डॉट-डॉट करने की जरूरत होती है, जहां की स्किन काफी ज्यादा डार्क हो। इसलिए मेकअप करते समय हमेशा आपको इस रुल को फॉलो करने की जरूरत होती है।

Mistakes During Makeup
Pimples

मेकअप को सही तरीके से ब्लेंड करना काफी जरूरी होता है।इससे आपका चेहरा खूबसूरत नजर आए। वहीं डॉट-डॉट कर प्रोडक्ट को चेहरे पर लगाने से कंसीलर और फाउंडेशन जैसे प्रोडक्ट्स आसानी से ब्लेंड हो जाते हैं और फैलते भी नहीं है।

बता दें, हर कोई चाहता है कि उनका चेहरा मेकअप करने के बाद नेचुरल और ग्लोइंग नजर आ सके। बता दें कि किसी भी लिक्विड मेकअप प्रोडक्ट को डॉट-डॉट करके लगाने से आपको नेचुरल फिनिश मिलने में काफी मदद मिलती हैं।

Mistakes During Makeup
Gets natural finishing

चेहरे पर कभी भी एक साथ खूब सारा फाउंडेशन न लगायें।
फाउंडेशन की लेयर न बनाएं।
चेहरे पर फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए अच्छी तरह समय दें और जल्दबाजी न करें।
हर प्रोडक्ट को सेट होने का समय दें और एक के ऊपर एक चीजें एक साथ न लगाएं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...