Home
Vintage Look Credit: Istock

Home Vintage Look: नक्‍काशी वाली पुरानी अलमारी, लॉन्‍गकेस घड़ी और पुराना टाइपराइटर.भले ही आज आउट ऑफ फैशन हो गए हैं लेकिन हमारे लिए ये बेशकीमती हैं। दादी-नानी के घर को सहेजने और संवारने में इन चीजों ने अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ आपकी और हमारी कई यादें भी जुड़ी होंगी। समय के साथ इन चीजों को या तो घर से बाहर कर दिया जाता है या फिर इन्‍हें स्‍टोर रूम का हिस्‍सा बना दिया जाता है। लेकिन इन चीजों को फेंकना या ढक कर रखना सही नहीं है। बल्कि ये चीजें आपके सिंपल-सोबर घर को विंटेज लुक देने के काम आ सकती हैं। विंटेज लुक आजकल फैशन में इन है। यदि आप भी अपने साधारण से घर को आकर्षक बनाना चाहते हैं तो इन चीजों का सही उपयोग कर सकते हैं।

टेबल लैंप

विंटेज चीजों से सजाएं घर
Table lamp

पुराने जमाने में टेबल लैंप काफी आकर्षक और रॉयल लुक देते थे। ये लैंप सामान्‍यतौर पर लिविंग और बैड रूम का हिस्‍सा हुआ करते थे। यदि आपके पास भी फ्लोरल प्रिंट और कढ़ाई वाला विंटेज स्‍टाइल टेबल लैंप है तो उससे अपनी साइड टेबल या ड्रेसर की शोभा बढ़ा सकते हैं। ये न केवल आपकी पुरानी यादों को ताजा करेगा बल्कि कमरे को विंटेज लुक भी दे सकता है।

एंटीक फ्रेम्‍स

अपने कमरे की खाली दीवार को आकर्षक बनाने के लिए आप पुराने फ्रेम्‍स का उपयोग कर सकते हैं। ध्‍यान रखें कि ये फ्रेम्‍स एक ही कलर के हों। आप काले या सफेद रंग के लकड़ी के फ्रेम्‍स का चुनाव कर सकते हैं। इन फ्रेम्‍स में ब्‍लैक एंड व्‍हाइट पुरानी फोटोज को सेपिया टोन वाली फोटोज के साथ मिलाकर दीवार को विंटेज लुक दिया जा सकता है। फ्रेम्‍स वाली दीवार पेस्‍टल येलो या ग्रीन कलर की होनी चाहिए ताकि फोटोज उभर कर दिखें।

रॉकिंग चेयर

आप अपने घर को विंटेज लुक देने के लिए रॉकिंग चेयर का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। पुराने जमाने में अधिकांश घरों में रॉकिंग चेयर हुआ करती थी। जिसपर दादी-नानी बैठकर आराम करती थीं फिर स्‍वेटर बुना करती थीं। यदि आपके पास पुरानी रॉकिंग चेयर है तो आप उसे वार्निश और वुडन पेंट करवाकर नए जैसा बना सकते हैं। उसे विंटेज लुक देने के लिए लेस वाला कुशन और दादी-नानी की याद दिलाता हुआ थ्रोन डाल सकते हैं।

एंटीक झूले

विंटेज चीजों से सजाएं घर
Antique swing

यदि आपके घर में खुली जगह है तो आप बड़ा और एंटीक झूला लगवा सकते हैं। लिविंग रूम का मुख्‍य आकर्षण झूला बन सकता है। आप इसे घर से अंदर और बाहर कहीं भी लगवा सकते हैं। इसे स्‍टाइलिश और कंफर्ट लुक देने के लिए कुशन का उपयोग कर सकते हैं। झूला पुराना दिखे इसके लिए आप रस्‍ट पेंट भी करवा सकते हैं।

साइड टेबल

पुराने घरों में लिविंग और बैड रूम में एक साइड टेबल जरूर होती थी। ये टेबल आपके घर को विंटेज लुक देने का काम बखूबी निभा सकती है। यदि टेबल का पेंट पुराना या खराब हो गया है तो आप इसे नए सिरे से विंटेज पेंट करवा सकते हैं। यकीन मानिए इसका नक्‍काशीदार डिजाइन आपके घर का लुक पूरी तरह बदल देगा। इस साइड टेबल पर आप लैंप, फ्लॉवर वास या फिर विंटेज घड़ी रख सकते हैं।